Bhilai Crime News: ‘तीन महीने में पैसे डबल’, 40 लोगों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी, इन्वेस्ट नाम पर 2 बदमाश बाबू ने बनाया शिकार
Bhilai Crime News: 'तीन महीने में पैसे डबल', 40 लोगों से करीब दो करोड़ रुपए की ठगी, इन्वेस्ट नाम पर बदमाश बाबू ने बनाया शिकार
Bhilai Crime News | Photo Credit: IBC24
- भिलाई में 40 लोगों से 1.80 करोड़ रुपये की ठगी
- तीन महीने में पैसे डबल करने का दिया गया था झांसा
- ठगों ने भरोसा जमाने पहले लौटाई थी छोटी रकम
भिलाई: Bhilai Crime News प्रदेश मे ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठग आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाकर करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि भिलाई में पैसा डबल करने का झांसा देखकर एक करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की गई है।
Bhilai Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना जीआरपी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 2 युवकों ने यहां के 40 लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देकर 1 करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की है। ठग ने लोगों से कहा कि “तीन महीने में पैसे डबल होंगे, सिर्फ थोड़ा इन्वेस्ट करो” कुछ इसी वादे ने 40 लोगों को ठगों के जाल में फंसा दिया।
ठगों ने पहले तो कुछ लोगों को छोटी रकम वापस देकर भरोसा दिलाया। जिसके बाद से-जैसे इन्वेस्टमेंट बढ़ा, दोनों आरोपी फरार हो गए। पैसे देने की तारीख तो गुजर गई, लेकिन किसी को पैसा वापस नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित लोगों को शक हुआ और वे सभी इसकी शिकायत पुलिस को दी। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



