7th-pay-commission-good news brought about outstanding DA arrears

7th Pay Commission: बकाया DA एरियर पर फैसला इसी महीने! कर्मचारियों के हाथ आएगी इतनी रकम

7th-pay-commission update : अब पीएम मोदी से गुहार लगाने के बाद इसी महीने फैसला होने की उम्मीद बढ़ गई।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 05:49 AM IST, Published Date : January 11, 2022/4:15 am IST

नई दिल्‍ली। 7th Pay Commission update Hindi: नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इसी महीने केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया डीए की सौगात मिल सकती है। मालूम होगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का डीए अटका हुआ है। वहीं अब पीएम मोदी से गुहार लगाने के बाद इसी महीने फैसला होने की उम्मीद बढ़ गई।

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

7th Pay Commission update : ऐसा माना जा रहा है कि सरकार 26 जनवरी के बाद इस मसले पर फैसला ले सकती है। बता दें कर्मचारी संगठन 18 महीने के बकाया डीए एरियर का एकमुश्‍त और जल्‍द भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के मुताबिक, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए।

पढ़ें: भारत-साउथ अफ्रीका दौरे के बीच इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान, IPL इतिहास के हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले का जल्‍द निपटारा करने की मांग की है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी (Covid-19) की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था। 1 जुलाई 2021 से इसे फिर से बहाल करने के लिए कहा गया है। लेकिन डीए का भुगतान नहीं किया है।

पढ़ें:  Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

7th Pay Commission update  :  नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर के 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये होंगे।

पढ़ें:  न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स

 
Flowers