हादसाः तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, इधर 7 गायों की दर्दनाक मौत
road accicdent news : बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य घटना में सड़क पर बैठे 12 गायों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया
mumbai Accident News
चित्रकोट। road accicdent news : हादसे की दो दर्दनाक खबरों ने परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया है। चित्रकोट में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक अन्य घटना में सड़क पर बैठे 12 गायों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 7 की मौत हो गई जबकि 5 को गंभीर चोटें आई है।
यह भी पढ़ेंः Ladies Washroom के बाहर लग गई पैपराजी की भीड़, जोर-जोर से चिल्लाने लगी एक्ट्रेस, देखिए वायरल वीडियो
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
road accicdent news : जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक लोहंडीगुड़ा साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन के पिछले हिस्से से बाइक टकराई गई। वहीं मृतक तीनों ग्रामीण एक ही परिवार है। पिकअप वाहन में सवार एक ग्रामीण भी घायल है।
यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
जबलपुर में 7 गांयों की मौत
तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी 12 गायों को रौंदा दिया। मौके पर 7 गायों को मौत हो गई। जबकि 5 गाय घायल है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। यह हादसा पाटन से जबलपुर मार्ग के गुरुपिपरिया गांव की है।

Facebook



