Andhra Pradesh Election Date : 175 विधायक और 25 सांसद एक साथ चुनेगी जनता, आंध्र प्रदेश में इस दिन डाले जाएंगे वोट

175 विधायक और 25 सांसद एक साथ चुनेगी जनता : Andhra Pradesh Election Date, Andhra Pradesh me matdan kab hai

Andhra Pradesh Election Date : 175 विधायक और 25 सांसद एक साथ चुनेगी जनता, आंध्र प्रदेश में इस दिन डाले जाएंगे वोट

Andhra Pradesh Election Date

Modified Date: March 16, 2024 / 05:47 pm IST
Published Date: March 16, 2024 5:47 pm IST

नई दिल्लीः Andhra Pradesh Election Date चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। देश में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। देश के चार राज्यों में इसी दौरान विधानसभा के लिए भी वोटिंग होगी। इन राज्यों में आंध्रप्रदेश भी शामिल है। लोकसभा की 25 सीटों और विधानसभा की 175 सीटों के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं 25 अप्रैल तक नॉमिनेशन होंगे और 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 13 मई को मतदान होगा और 4 जून को रिजल्ट आएगा।

Read More : रायपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 32 थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी रायपुर ने जारी किए आदेश 

आंध्र प्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी बीजेपी

Andhra Pradesh Election Date आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने तेलगू देशम पार्टी (TDP) और जनसेना के साथ सीट-बंटवारे को लेकर समझौता किया है। इसके तहत बीजेपी लोकसभा की छह और विधानसभा की 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी जबकि TDP लोकसभा की 17 और विधानसभा की 144 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं पवन कल्याण की जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

 ⁠

Read More : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में 48 हजार थर्ड जेंडर करेंगे मतदान, दिव्यांगों को मिलेगी ये ख़ास सुविधा

देश में कुल 97 करोड़ मतदाता

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। 10।5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1।82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।