अरविंद केजरीवाल ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 16 को शपथ ग्रहण के लिए अन्य राज्यों के किसी नेता को नही भेजा जाएगा आमंत्रण
अरविंद केजरीवाल ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 16 को शपथ ग्रहण के लिए अन्य राज्यों के किसी नेता को नही भेजा जाएगा आमंत्रण
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दोबारा रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है। इस बीच मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने नवनिर्वाचित विधायकों की सूची उपराज्यपाल को सौंपी है। इसके पहले आज विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। रामलीला मैदान में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ दिल्ली की जनता को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ का दिल्ली दौरा, 13 फरवरी को कांग्रेस ने…
सूत्रों की मानें तो ताजपोशी कार्यक्रम में किसी भी विपक्षी दल के नेता या किसी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में सभी पुराने मंत्रियों को बरकरार रखा जा सकता है। फिलहाल कोई नया चेहरा मंत्रिमंडल में देखने को नहीं मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: पुलिस गाड़ी ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों …
मनीष सिसोदिया ने कहा, “16 फरवरी को दिल्ली का बेटा अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा. दिल्ली की जनता से अपील है कि आप सभी लोग सुबह 10 बजे इस आयोजन में शामिल होने रामलीला मैदान आएं।”

Facebook



