विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने हरतालिका तीज की बधाई दी, तीजहारिन माता-बहनों के लिए व्रत के सफलता की कामना की

भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होने वाले हरतालिका तीज पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत

  •  
  • Publish Date - September 8, 2021 / 10:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर 09 सितंबर 2021। भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होने वाले हरतालिका तीज पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने सभी तीजहारिन माता-बहनों को व्रत की सफलता और मनोकामना पूर्ति के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

ये भी पढ़ें: नेपाल के विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल ने संसद का सत्र बाधित किया, 14 सांसदों को निलंबित करने की मांग की

महंत ने कहा कि, हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इस व्रत में अन्न और जल का त्याग किया जाता है। सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं, व्रत रखकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। हरतालिका तीज का व्रत जीवन में ऊर्जा लाता है और नकारात्मक विचारों का नाश करता है।

ये भी पढ़ें: रिफाइनरी, उर्वरक संयंत्रों के लिये हरित हाइड्रोजन खरीद बाध्यता प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेजा: सिंह