Bhilai News/ image source: IBC24
Bhilai News: भिलाई: भिलाई शहर में लगातार हो रही चाकूबाजी और कटरबाजी की घटनाओं ने आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला खुर्सीपार क्षेत्र के तेलहा नाला के पास का है, जहां रंगोली पर बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Bhilai News: घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। दिवाली के उपलक्ष्य में मोहल्ले में रंगोली सजाई गई थी। आरोप है कि कुछ युवक बाइक से आए और उन्होंने जानबूझकर रंगोली पर बाइक चला दी। इस पर वहां मौजूद युवकों ने आपत्ति जताई और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। कुछ ही मिनटों में बहस ने हिंसक रूप ले लिया और एक पक्ष के युवक ने चाकू निकालकर दो युवकों पर हमला कर दिया।
चाकूबाजी की इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में की गई है। फिलहाल मृतक और घायल दोनों युवकों की पहचान पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है।
घटना की सूचना मिलते ही खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जब्त किए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से कोई रंजिश नहीं थी और पूरा मामला मौके पर उपजा झगड़ा था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Bhilai News: स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बीते कुछ दिनों से कटरबाजी, चाकूबाजी और गैंग कल्चर जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले भी एक छात्र पर कटर से हमला किया गया था, और अब यह जानलेवा हमला शहर की शांति व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। मोहल्ले के लोगों में भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
भिलाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही गई है।
इन्हें भी पढ़ें :-