मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, टेलिकॉम सेक्टर में 100 फीसदी FDI, ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मंजूरी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई बड़े फैसले लिए गए है। जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 06:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली। modi cabinet decision :पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुधवार को कई बड़े फैसले लिए गए है। जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए पीएलआई स्कीम को मंजूरी देने के अलावा सरकार ने टेलिकॉम सेक्टर (Telecom Sector) में 100 फीसदी एफडीआई (FDI) को मंजूरी दी गई है।

ये भी पढ़ें : उच्चतम न्यायालय ने डीआरटी लखनऊ को अधिकारों के हस्तांतरण के केंद्र के फैसले से असहमति जतायी

modi cabinet decision : इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्जेज और एजीआर बकाए को लेकर 4 सालों का मॉरेटोरियम दिया जाएगा, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फेंस में इसकी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : मैं बोल सकता हूं क्योंकि मेरे पास ज्यादा कुछ खोने को नहीं है: नसीरुद्दीन शाह

मंत्री ने कहा कि आज टेलिकॉम सेक्टर के ऑटोमेटिक रूट में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी गई है, कैबिनेट ने कुल 9 स्ट्रक्चरल रिफॉर्म को मंजूरी दी है, इसके अलावा 5 प्रोसेस रिफॉर्म को मंजूरी दी गई है, इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर पेमेंट पर भी 4 साल की राहत दी जाएगी।