भूमिपूजन को लेकर BJP और कांग्रेस नेता आमने-सामने, हंगामे और नारेबाजी के बाद गर्म हुआ माहौल

  •  
  • Publish Date - July 25, 2021 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में सीसी रोड के भूमिपूजन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर नारेबाजी की। माहौल को गर्म होता देख बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस विधायक को कार्यक्रम में शामिल किया। तब जाकर भूमिपूजन हुआ और माहौल शांत हुआ।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भूस्खलन की घटनाओं के बाद 89 शव बरामद, 34 लोग लापता: एनडीआरएफ

दरअसल, शहर के वार्ड नंबर-29 के महलगांव गली नंबर एक में 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसका बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ भूमिपूजन करने पहुंचे थे, आरोप है कि कांग्रेस विधायक होने के कारण सतीश सिंह सिकरवार को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।

ये भी पढ़ें: मीराबाई चानू ने पदक जीतते ही जताई थी ये आइटम खाने की इच्छा, अब मिलेगा पूरी जिंदगी मुफ्त, कंपनी ने दिया ऑफर

सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं को देंगे ट्रेनिंग, किन विषयों पर होगा फोकस.. जानिए