CG Assembly Election : भाजपा को मिलेगी 5-0 से करारी शिकस्त! कांग्रेस नेता के दावे पर भाजपा का पलटवार, कहा- सोनिया के अनोखे तोते रट कर आ गए

CG Assembly Election 23: उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में 65 पैरामीटर पर खुद केंद्र सरकार ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को एक्सलेंट अवार्ड दिया है। फिर केंद्र के मंत्री और भाजपा नेता किस मुंह से राज्य सरकार पर आरोप लगाने आ रहे हैं।

CG Assembly Election : भाजपा को मिलेगी 5-0 से करारी शिकस्त! कांग्रेस नेता के दावे पर भाजपा का पलटवार, कहा- सोनिया के अनोखे तोते रट कर आ गए

CG Assembly Election

Modified Date: October 20, 2023 / 08:27 pm IST
Published Date: October 20, 2023 8:25 pm IST

CG Assembly Election 2023: रायपुर। इस साल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की 5-0 से करारी शिकस्त मिलेगी यह बात राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तेलांगाना, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में क्लियर कट मेजोरिटी के साथ कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, मिजोरम में एलांयंस के साथ सरकार बनेगी।

उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में 65 पैरामीटर पर खुद केंद्र सरकार ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार को एक्सलेंट अवार्ड दिया है। फिर केंद्र के मंत्री और भाजपा नेता किस मुंह से राज्य सरकार पर आरोप लगाने आ रहे हैं।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सरकार के दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि केंद्र सरकार नगरनार स्टील प्लांट को बेचने की पूरी तैयारी कर चुकी है, टेंडर निकल चुके है, मैं चुनौती देता हूं कि जिस तरह खुले प्रेस कांफ्रेस में मैं ये दस्तावेज दिखा रहा हूं, अगर अमित शाह सच बोल रहे हैं तो वो भी ऐसा कोई आदेश की कॉपी दिखाएं, जिसमें नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में नहीं बेचने का निर्णय लिया हो।

 ⁠

read more: CM Bhupesh on Om Mathur: दूसरे चरण तक बदल सकते हैं छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रभारी! भूपेश बोले आजकल नहीं दिख रहे ओम माथुर

उन्होंने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं यहां की सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा जो उन्होंने गुजरात को पीटा है। वहां सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, यहां आत्मानंद स्कूलों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

वहीं भाजपा के सांसद सुनील सोनी ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने जितनी योजनाएँ चालू की सभी के नाम अच्छे हैं, पर काम नहीं, जो योजनाएँ अच्छी होगी उसे लागू करेंगे । आज एक प्रेस कांफ्रेंस में सुनील सोनी ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा के उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया के अनोखे तोते दिल्ली से रट कर आए थे । यहां छ साल की बच्ची के साथ रेप होता है, छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था कहां हैं । अपराधियों को लगता है छत्तीसगढ़ में मेरी सरकार है । सरकार माफिया और अपराधियों को संरक्षण देने का काम करती है ।

read more: Kamal Nath Latest Tweet: कांग्रेस ने गिनाएं 10 बड़े काम.. कहा “जिन नौजवानों का भविष्य उजाड़ा, वो आपका राजनीतिक भविष्य ख़राब करेंगे”

सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में योजनाओं पर घोटाला हुआ है । इसका जवाब प्रमोद तिवारी को देना चाहिए । 15 साल तक सभी क्षेत्र में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बेहतर काम किया है । सरकार के प्रति नाराजगी की वजह से एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा में चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है । कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को दुधारू गाय, एटीएम बना कर रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार को उखाड़ फेंकने में जो भी लोग आएंगे उसका बीजेपी में स्वागत करेंगे ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com