दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी और दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को लेकर सारी तैयारी कर दी गई है जल्द ही यह परीक्षा अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की पहले चरण का आयोजन 15 जुलाई 2022 से किया गया है जिसके लिए कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड भी जारी कर कर दिए गए है>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
सीयूईटी में भाग लेने के लिए पूरे देशभर में 14 ,90 ,000 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है. सीयूईटी यूजी पहले चरण की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी और 20 जुलाई 2022 तक चलेंगी.. इस एग्जाम के लिए अलग अलग तारीख तय की गई है। 15, 16, 19 और 20 जुलाई को सीयूईटी का आयोजन किया जाएगा… कैंडिडेट्स के अधिक एप्लीकेशन को देखते हुए और परिक्षर्तियो की सहूलित को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स के डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दिए गए है.।
यह भी पढ़े:पहली बार निर्देशक बने रितेश देशमुख ,अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर है काफी खुश
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों ने पहले ही भारी मात्रा में एडमिट कार्ड डाउनलोड किये है हालांकि जिन्होंने अब तब एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर परीक्षा की सभी तारीखों के संबंध में सूचना देख सकते हैं. जितने विषय के लिए आवेदन किया है उतने की तिथि दिखाई देगी।