Chunavi Chaupal in Takhatpur : पूरा नहीं हुआ धूल मुक्त शहर बनाने का वादा, अभी भी जनता को है बुनियादी सुविधाओं की दरकार, 2023 चुनाव को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Chunavi Chaupal in Takhatpur: promise of making a dust free city has not been fulfilled
Chunavi Chaupal in Takhatpur
Chunavi Chaupal in Takhatpur तखतपुरः साल 2023 मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बेहद ही खास रहने वाला है। इस साल दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। दोनों राज्यों के राजनीतिक पार्टियों ने इन दोनों राज्यों में चुनावी तैयारियों में जुट गई है। जनता को रिझाने की कोशिश राजनीतिक पार्टियां कर रही है।
इस चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर आपके पास पहुंच रहा है। हम अपने कार्यक्रम चुनावी चौपाल के जरिए आपसे संवाद कर आपके मुद्दों को जानेंगे। आज हमारी टीम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा पर पहुंची और लोगों से वहां की समस्याओं और विधायक के प्रदर्शन को लेकर बातचीत की।
तखतपुर विधानसभा सीट पर चुनावी चौपाल
Chunavi Chaupal in Takhatpur तखतपुर विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है। यह सीट न्यायधानी बिलासपुर जिले में आती है। तखतपुर विधानसभा सामान्य सीट है, लेकिन यहां जातीय समीकरण चुनावी नतीजों को काफी प्रभावित करते हैं। इस सीट अनुसूचित जाति के वोटर निर्णायक भूमिका में है। 2018 के आंकड़ों के मुताबिक यहां 2 लाख 14 हजार 699 मतदाता वाले इस विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर, कुर्मी और ब्राह्मण भी बड़ी संख्या में हैं।
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में ही एक कुंड से जो नदी निकली है उसे छोटी नर्मदा कहते हैं। इससे लोगों की गहरी आस्था जुड़ी है। लेकिन तखतपुर के राजनीतिक आस्था की बात करें तो यहां की जनता का झुकाव बीजेपी की तरफ ज्यादा रहा है। यह क्षेत्र बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके मनहरण लाल पांडेय के कारण भी जाना जाता है। ग्रामीण और शहरी परिवेश को समेटे तखतपुर विधानसभा में कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी कांग्रेस पर हमेशा बीस साबित हुई है।
Read More : फिर चर्चा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य , कहा – महिलाओं, दलितों को अपमान से बचाना धार्मिक मुद्दा नहीं…
2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में आई थी सीट
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने अपना परचम लहराया था। इस सीट से कांग्रेस के डॉ। रश्मि सिंह करीब 3 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के डॉ। रश्मि सिंह को कुल 52,616 वोट मिले थे। वहीं जेसीसीजे के संतोष कौशिक (गुरुजी) को 49,625 कुल वोट मिले थे। जबकि भाजपा के हर्षिता पांडेय को 45,622 वोट मिले।
2013 के चुनाव नतीजे
बीजेपी के राजू सिंह को 44735 वोट मिले थे।
कांग्रेस के अशीष सिंह को 44127 वोट मिले थे।
2008 के चुनाव परिणाम
बीजेपी के राजू सिंह को 43431 वोट मिले थे।
कांग्रेस के बलराम सिंह को 37838 वोट मिले थे।
2003 के चुनाव नतीजे
कांग्रेस के बलराम सिंह को 39362 वोट मिले थे।
बीजेपी के जगजीत सिंह मक्कड़ को 32671 वोट मिले थे।
Read More : सीएम के सवालों से घिरे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ‘कमलनाथ’, इन मुद्दों को लेकर मांगे जवाब
जानिए इस बार जनता का मूड
पिछली चुनावी वादों के पूरे होने के सवाल पर एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि कांग्रेस के सरकार में कुछ वादें तो जरूर पूरे हुए हैं, लेकिन अभी भी तखतपुर को विकास की जरूरत है। शहर के मुख्य मार्ग की हालत जर्जर है, ट्रैफिक की समस्या से लोग लगातार परेशान है। हमारे विधायक ने धूल मुक्त तखतपुर का वायदा किया है, जो अभी तक नहीं हो पाया है। एक अन्य नागरिक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यहां विशेष काम की जरूरत है।
सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना को लेकर एक नागरिक ने कहा कि ये अब केवल नारा बनकर रह गया है। जानवर सड़कों पर घूम रहे है, गोठान का हाल-बेहाल है। नाले को लेकर उन्होंने कहा कि पास में ही एक नाला बन रहा है, उसका न तो वर्क ऑर्डर है और न ही टेंडर है। आधे से ज्यादा काम हो गए हैं।

Facebook



