head constable killed by slitting his throat: दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन किसी न किसी को माओवादियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस बार प्रदेश के घोर नक्सली इलाके दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की आरक्षक के मौत गला रेतने से हुई है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बेलचर गाँव की है।
यह भी पढ़े : फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग पूरी..
शादी में शामिल होने पहुंचा था प्रधान आरक्षक गांव
बता दें कि शहीद प्रधान आरक्षक पुन्नीराम अपने चचेरे भाई की शादी में घर गया हुआ था । जवान पुलिस लाइन कारली में पदस्थ था और कल ही चार दिनों की छुट्टी लेकर अपने गाँव गया हुआ था। शादी समारोह में नाच गाने के दौरान सादी वेशभूषा में कुछ नक्सली आ धमके और जवान की पहचान कर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है
head constable killed by slitting his throat: इस घटना के बाद से ही इलाक़े में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। ।