Dantewada crime News: नक्सलियों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े प्रधान आरक्षक की गला रेतकर की हत्‍या, SSP ने की पुष्टि

Naxalites are high, head constable was killed by slitting his throat in broad daylight, SSP confirmed : शादी में शामिल होने पहुंचा था आरक्षक

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 04:34 PM IST

head constable killed by slitting his throat: दंतेवाड़ा : छत्‍तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन किसी न किसी को माओवादियों द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस बार प्रदेश के घोर नक्सली इलाके दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है की आरक्षक के मौत गला रेतने से हुई है। यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बेलचर गाँव की है।

यह भी पढ़े : फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग पूरी..

शादी में शामिल होने पहुंचा था प्रधान आरक्षक गांव

बता दें कि शहीद प्रधान आरक्षक पुन्नीराम अपने चचेरे भाई की शादी में घर गया हुआ था । जवान पुलिस लाइन कारली में पदस्थ था और कल ही चार दिनों की छुट्टी लेकर अपने गाँव गया हुआ था। शादी समारोह में नाच गाने के दौरान सादी वेशभूषा में कुछ नक्सली आ धमके और जवान की पहचान कर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़े : Bejod Bastar: ढोकरा शिल्प कला ने कोंडागांव को दिलाया शिल्प नगरी का दर्जा, झितकु मिटकी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बघेल को IBC24 ने किया सम्मानित

घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है

head constable killed by slitting his throat: इस घटना के बाद से ही इलाक़े में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। घटना में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। ।