CM भूपेश ने किया भारत बंद का समर्थन, नेता प्रतिपक्ष बोले- किसानों को भड़काने किए जा रहे आंदोलन, माहौल खराब हुआ तो जवाबदार सरकार | CM Bhupesh supported Bharat Bandh, Leader of Opposition said – agitations are being done to incite farmers,

CM भूपेश ने किया भारत बंद का समर्थन, नेता प्रतिपक्ष बोले- किसानों को भड़काने किए जा रहे आंदोलन, माहौल खराब हुआ तो जवाबदार सरकार

CM भूपेश ने किया भारत बंद का समर्थन, नेता प्रतिपक्ष बोले- किसानों को भड़काने किए जा रहे आंदोलन, माहौल खराब हुआ तो जवाबदार सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 27, 2021/4:22 pm IST

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किसान आंदोलन और महापंचायत को लेकर कहा है कि छत्तीसगढ़ के किसान तीनों कृषि बिल के विरोध में नहीं हैं, किसानों को भड़काने के लिए ऐसे आंदोलन किए जा रहे हैं, ये प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है, ऐसे में यदि माहौल खराब हुआ तो इसकी जवाबदार सरकार होगी।

ये भी पढ़ें: ‘काश मैं जितिन प्रसाद और सिंधिया का दिमाग पढ़ लेता…’,कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आखिर ऐसे क्यों कहा?

इधर CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भारत बंद का समर्थन किया है, उन्होंने कहा है कि मैं शांतिपूर्ण भारत बंद का समर्थन करता हूं। सीएम ने कहा कि किसान भूपेश बघेल, किसान भाइयों के साथ है।

साथ ही सीएम ने कहा कहा कि —
ना जाने चली गई कितनों की जान, काले कानून की आफत में,
कभी तो होगा हिसाब इसका काल की अदालत में,

ये भी पढ़ें:इंदौर में जहरीली शराब से लोगों की मौत, दो महीने बाद ढहाया गया अवैध बार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसान महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। यह किसान महापंचायत गरियाबंद जिले के राजिम में कल यानि 28 सितंबर को होगा। केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ यह महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें दिल्ली से प्रमुख वक्ता के रूप में राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, दर्शन पाल सिंह, मेधा पाटकर और डॉ. सुनील सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

 
Flowers