Home » Breaking News » Today News Live Update 01 January
महादेव ऐप मामले में बड़ा खुलासा...विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो के बाद शुभम सोनी ने ईडी को भेजा था ईमेल... ऐंबेसी से सत्यापित मिला था ईमेल...शुभम सोनी ने वायरल वीडियो में खुद को महादेव ऐप का संचालक बताते हुए कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए देने की कही थी बात... आधिकारिक पुष्टि नहीं...विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पुख्ता खबर...
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री साय का निर्देश छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी ,
नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ को संवारने का काम करेगी मंत्रालय में सचिवों की टीम,
मुख्यमंत्री ने सचिवों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए साल भर की प्लानिंग कर कार्य करने को कहा,
मोदी की गारंटी पूरा करना सबसे अहम,
न्यूनतम समय में पूरी गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन के लिए करें काम,
भोपाल
रानी कमलापति आर्च ब्रीच से नीचे पानी में गिरा एक युवक
छोटे तालाब पर बने आर्च ब्रिज पर पतंग लूटते वक़्त हुआ हादसा
नगर निगम गोताखोरों द्वारा ढूंढा जा रहा युवक को...
रेस्क्यू जारी...
नगर निगम और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
भोपाल नगर निगम के गोताखोरों द्वारा लगभग 3 घंटे से रेस्क्यू जारी
जबलपुर- ड्राइवर्स हड़ताल से पेट्रोल डीज़ल की किल्लत पर संभागायुक्त ने लिया संज्ञान
संभागायुक्त अभय वर्मा ने तेल कंपनियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
पेट्रोल-डीज़ल का वितरण तत्काल बहाल करने के निर्देश
वितरण व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर वैधानिक कार्यवाही के दिए निर्देश
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके मद्देनजर तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/7UeLrmDI1b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
नर्मदापुरम-
पीएचई मंत्री संपतिया उईके पहुंची नर्मदापुरम
सेठानी घाट स्थित काले महादेव मंदिर में किया अभिषेक
काले महादेव मंदिर में ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया अभिषेक
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया भी मौजूद
जल जीवन मिशन पर तेजी से काम करेंगे
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करेंगे
बीजापुर - पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़
मुतवण्डी के जंगलों में हुई दोनो के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में 2 DRG के जवान हुए घायल
कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की खबर
नक्सलियों के क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची की मौत
मां के हाथ में गोली लगने से चोट आई
घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती
आसपास क्षेत्र मेंDRG और CRPF टीम की सर्चिंग जारी
थाना गंगालूर अंतर्गत का मामला
हरदा-
पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल हुआ खत्म
ड्राइवरो की हड़ताल के चलते वितरण व्यवस्था प्रभावित
हिट एंड रन के मामले में ड्राइवर कर रहे है हड़ताल पर
तीन दिन की हड़ताल का आह्वान किया
पेट्रोल पंप पर लोगों की लगी लंबी लाइन
पेट्रोल पंप संचालकों ने बुलाई पुलिस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भतखलकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है ताकि लोग अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देख सकें।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज नए साल के मौके पर आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) का दौरा किया। उन्होंने सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों सहित मरीजों से बातचीत की और उनमें आत्मविश्वास जगाते हुए उपहार वितरित किए। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और रक्षा अधिकारियों द्वारा रोगी देखभाल में अथक प्रयासों की भी सराहना की
Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan today visited Army Hospital (R&R) on the occasion of New Year. He interacted with patients including serving soldiers and veterans & distributed gifts to them, instilling confidence. He also appreciated the untiring efforts in patient care… pic.twitter.com/OHXFKdF4iL
— ANI (@ANI) January 1, 2024
गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "... एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं... इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं... भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें... राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।"
#WATCH गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "... एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं... इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं... भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें... राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है… https://t.co/PvNlvUdSlH pic.twitter.com/IjYEyAeWdB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
ग्वालियर
महापौर शोभा सिकरवार ने अपनी MIC का किया विस्तार,
पांच पार्षद सदस्यों को ओर जोड़ा,
पार्षद लक्ष्मी सुरेश गुर्जर,गायत्री सुधीर मण्डेलिया,विनोद माठू यादव,डॉ. संध्या सोनू कुशवाह ओर उपासना संजय यादव को जोड़ा,
अब महापौर की MIC में हुए 10 सदस्य।
गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "... एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं... इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं... भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें... राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।"
पटना: बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "... जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले लेकिन 22 जनवरी को इस देश की भावनाओं के अनुरूप भारत के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है तो होना है..."
जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "इसको चुनाव की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। प्रभु श्रीराम लला दुनिया के करोड़ों लोगों की श्रद्धा का प्रतीक हैं। कई दशकों बाद ये सपना पूरा होते दिख रहा है... रामलला वर्षों से तिरपाल में विराजमान थे। उनके अंगवस्त्र बदलने के लिए भी न्यायालय वर्ष में दो बार छूट देता था लेकिन अब दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र अयोध्या में बनने जा रहा है।"
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "वंशवादी भ्रष्टाचारी लोग दीपावली तब मनाएंगे जब उन्हें फिर से देश का खजाना लूटने का मौका मिलेगा... बिहार में भी रामराज्य आएगा। ये लोग अब बाहर नहीं अंदर रहेंगे।"
सांबा, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "... पहली बार रेल के माध्यम से कश्मीर घाटी शेष भारत से जुड़ पाएगी। ये एक शोध का विषय है कि यहां रेल गाड़ी 1972 में आई थी लेकिन रेल क्षेत्र में 40 साल तक कोई बदलाव नहीं आया। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद एक के बाद एक योजनाएं आईं..."
पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ''बीजेपी INDI गठबंधन को हराने के लिए है और 2024 में वे एक भी सीट नहीं जीतेंगे। 2024 बीजेपी के लिए स्वर्णिम काल रहेगा, आज तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।"
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): नए साल के पहले दिन भगवान भूतनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): नए साल के पहले दिन भगवान भूतनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/iNRNX6P7vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जिस जीव का साध्य राधा हैं, और उनको पाने का साधन भी राधा जी ही हैं। मन्त्र भी 'राधा' हैं, और मन्त्र देने वाली गुरु भी स्वयं राधा ही हैं। जिसका सब कुछ ही राधा हैं, और जीवन प्राण भी राधा ही हैं। ऐसे जीवों को, पाने के लिए शेष कुछ बचता ही नहीं है..."
#WATCH मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जिस जीव का साध्य राधा हैं, और उनको पाने का साधन भी राधा जी ही हैं। मन्त्र भी 'राधा' हैं, और मन्त्र देने वाली गुरु भी स्वयं राधा ही हैं। जिसका सब कुछ ही राधा हैं, और जीवन… pic.twitter.com/pHNNhCNwxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
ग्वालियर
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बेटे पर FIR
हत्या के प्रयास का मामला हुआ दर्ज
विधायक के कहने पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध
कल देर रात विधायक के बेटे दिनेश लोधी ने मासूम बच्चें पर कार चढ़ाने की थी कोशिश
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दर्ज की FIR
मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पहले अयोध्या की जो संरचना थी, वहां की सड़के। एक सिंगल रेल लाइन जाती थी और उस पर भी कभी-कभी ही ट्रेन जाती थी... आज अयोध्या के अंदर भी आपको 4 और 6 लेन की सड़के मिलेंगी। 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर देखिए, आपको त्रेतायुग याद आ जाएगा।"
#WATCH मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पहले अयोध्या की जो संरचना थी, वहां की सड़के। एक सिंगल रेल लाइन जाती थी और उस पर भी कभी-कभी ही ट्रेन जाती थी... आज अयोध्या के अंदर भी आपको 4 और 6 लेन की सड़के… pic.twitter.com/m3cKe9rUfj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
जांजगीर-
पामगढ़ जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
17 जनपद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया मतदान
3 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में किया मतदान
कल जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ होगा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान
भोपाल
नए साल में नए मंत्रियों ने मंत्रालय में संभाला मोर्चा
साल के पहले दिन कई मंत्रियों ने लिया चार्ज
राव उदय प्रताप ने संभाला स्कूल शिक्षा और यातायात विभाग का चार्ज
तुलसी सिलावट ने जल संसाधन विभाग का दायित्व संभाला
चेतन कश्यप ने MSME विभाग की जिम्मेदारी संभाली
प्रतिमा बागरी ने नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया
मंत्रालय के चेंबर में पूजा पाठ कर संभाला दायित्व
शाम तक कई और मंत्री मंत्रालय में देंगे दस्तक
भोपाल
साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक
MP सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाईटों ,पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर बुलाई गई बैठक
साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर होगा मंथन
कल 2 जनवरी को गृह विभाग ने बुलाई बैठक
हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर हुआ था मालवेयर का अटैक
सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की होगी नियुक्ति
सभी सरकारी वेबसाइट का होगा साइबर सिक्योरिटी ऑडिट
मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी
बैठक में इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा-
-नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks
-राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी
-राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी
-Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम
-विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट / पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति तथा विशलेषण
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "मैं पंक्ति दोहराउंगी, 'बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरऊ कलेश विकार।' तो सबके मन के कलेश और विकार ईश्वर दूर करे इसी की प्रार्थना है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "मैं पंक्ति दोहराउंगी, 'बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरऊ कलेश विकार।' तो सबके मन के कलेश और विकार ईश्वर दूर करे इसी की प्रार्थना है।" https://t.co/we60GvIR8v pic.twitter.com/oQG836vcUb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
जबलपुर- मोहन सरकार जबलपुर में करेगी कैबिनेट बैठक
3 जनवरी को जबलपुर में कैबिनेट बैठक प्रस्तावित
3 जनवरी को जबलपुर आएंगे CM डॉ मोहन यादव
गैरिसन ग्राउंड में विशाल सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे CM
बिजली कंपनियों के मुख्यालय में हो सकती है मोहन कैबिनेट की बैठक
सीएम के दौरे और कैबनेट बैठक की तैयारियों में जुटा प्रशासन
फिलहाल CM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं हुआ जारी।
दिल्ली: राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "... किसी को कुंठा दिखाने की जरूरत नहीं है। सभी को(विपक्ष) निमंत्रण गया है। सभी को आना चाहिए... जो नहीं जा रहे हैं उन्हें हनुमान भगवान ले आएंगे।"
#WATCH दिल्ली: राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "... किसी को कुंठा दिखाने की जरूरत नहीं है। सभी को(विपक्ष) निमंत्रण गया है। सभी को आना चाहिए... जो नहीं जा रहे हैं उन्हें हनुमान भगवान ले आएंगे।" pic.twitter.com/jurSfcEO7Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
पटना, बिहार: भगवान रामलला की मूर्ति के मुद्दे पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा, "रामलला की तीनों मूर्ति बनकर तैयार है, मंदिर में तीनों मूर्ति का प्रयोग होगा। इसमें किसी प्रकार की कोई प्रतियोगिता नहीं थी। तीनों मूर्ति जरूरी थी, तीन जगहों पर मूर्ति की स्थापना होगी। इसी को ध्यान में रखकर तीनों मूर्तियों को बनाया गया है।"
#WATCH पटना, बिहार: भगवान रामलला की मूर्ति के मुद्दे पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा, "रामलला की तीनों मूर्ति बनकर तैयार है, मंदिर में तीनों मूर्ति का प्रयोग होगा। इसमें किसी प्रकार की कोई प्रतियोगिता नहीं थी। तीनों मूर्ति जरूरी थी, तीन जगहों पर मूर्ति की… pic.twitter.com/HMXSVlql4g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
रांची: जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो का कहना है, "उन्होंने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है। मैंने विधानसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है और संबंधित विभागों को भी सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।" "
#WATCH | Ranchi: On the resignation of JMM MLA Sarfaraz Ahmad, Jharkhand Assembly Speaker Rabindra Nath Mahato says, "He has submitted his resignation to me. I have informed the Assembly Secretariat and the concerned departments will also be informed. He has resigned citing… pic.twitter.com/FG57kesbQe
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Today News Live Update 01 January: गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “… एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं… इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं… भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें… राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।”
#WATCH गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "… एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं… इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं… भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें… राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है… https://t.co/PvNlvUdSlH pic.twitter.com/IjYEyAeWdB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
भोपाल। Today News Live Update 01 January: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नए साल के पहले दिन खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन यादव यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 182 करोड़ से अधिक के अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही इंदौर संभाग के 167 करोड़ की लागत के 41 विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 7.54 करोड़ के लागत का नान कौड़ी बैराज, झिरन्या एवं करही बैराज और भगवानपुरा भी शामिल हैं।
Happy New Year 2024 LIVE Update: आज से नए साल 2024 का आगाज हो चुका हैं। आज साल का पहला दिन है। इस मौके पर पूरे देश में पटाखे फोड़कर लोग नए साल का स्वागत किया। इसी के साथ, 2023 की विदाई हो गई। नए साल को लेकर पूरे देशभर में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। महाकाल, वैष्णो देवी, गंगा घाट, स्वर्ण मंदिर सहित सभी देवस्थानों में साल की पहली आरती और पूजा-पाठ किया गया।
महादेव ऐप मामले में बड़ा खुलासा...विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो के बाद शुभम सोनी ने ईडी को भेजा था ईमेल... ऐंबेसी से सत्यापित मिला था ईमेल...शुभम सोनी ने वायरल वीडियो में खुद को महादेव ऐप का संचालक बताते हुए कांग्रेस पार्टी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए देने की कही थी बात... आधिकारिक पुष्टि नहीं...विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पुख्ता खबर...
रायपुर ब्रेकिंग ,
मुख्यमंत्री साय का निर्देश छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी ,
नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ को संवारने का काम करेगी मंत्रालय में सचिवों की टीम,
मुख्यमंत्री ने सचिवों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए साल भर की प्लानिंग कर कार्य करने को कहा,
मोदी की गारंटी पूरा करना सबसे अहम,
न्यूनतम समय में पूरी गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन के लिए करें काम,
भोपाल
रानी कमलापति आर्च ब्रीच से नीचे पानी में गिरा एक युवक
छोटे तालाब पर बने आर्च ब्रिज पर पतंग लूटते वक़्त हुआ हादसा
नगर निगम गोताखोरों द्वारा ढूंढा जा रहा युवक को...
रेस्क्यू जारी...
नगर निगम और पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
भोपाल नगर निगम के गोताखोरों द्वारा लगभग 3 घंटे से रेस्क्यू जारी
जबलपुर- ड्राइवर्स हड़ताल से पेट्रोल डीज़ल की किल्लत पर संभागायुक्त ने लिया संज्ञान
संभागायुक्त अभय वर्मा ने तेल कंपनियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
पेट्रोल-डीज़ल का वितरण तत्काल बहाल करने के निर्देश
वितरण व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर वैधानिक कार्यवाही के दिए निर्देश
#WATCH तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसके मद्देनजर तैयारियां की गई हैं। pic.twitter.com/7UeLrmDI1b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
नर्मदापुरम-
पीएचई मंत्री संपतिया उईके पहुंची नर्मदापुरम
सेठानी घाट स्थित काले महादेव मंदिर में किया अभिषेक
काले महादेव मंदिर में ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया अभिषेक
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया भी मौजूद
जल जीवन मिशन पर तेजी से काम करेंगे
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम करेंगे
बीजापुर - पुलिस नक्सली के बीच मुठभेड़
मुतवण्डी के जंगलों में हुई दोनो के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में 2 DRG के जवान हुए घायल
कुछ नक्सलियों के भी घायल होने की खबर
नक्सलियों के क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची की मौत
मां के हाथ में गोली लगने से चोट आई
घायल महिला को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती
आसपास क्षेत्र मेंDRG और CRPF टीम की सर्चिंग जारी
थाना गंगालूर अंतर्गत का मामला
हरदा-
पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल हुआ खत्म
ड्राइवरो की हड़ताल के चलते वितरण व्यवस्था प्रभावित
हिट एंड रन के मामले में ड्राइवर कर रहे है हड़ताल पर
तीन दिन की हड़ताल का आह्वान किया
पेट्रोल पंप पर लोगों की लगी लंबी लाइन
पेट्रोल पंप संचालकों ने बुलाई पुलिस
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भतखलकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है ताकि लोग अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देख सकें।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने आज नए साल के मौके पर आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) का दौरा किया। उन्होंने सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों सहित मरीजों से बातचीत की और उनमें आत्मविश्वास जगाते हुए उपहार वितरित किए। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों और रक्षा अधिकारियों द्वारा रोगी देखभाल में अथक प्रयासों की भी सराहना की
Chief of Defence Staff Gen Anil Chauhan today visited Army Hospital (R&R) on the occasion of New Year. He interacted with patients including serving soldiers and veterans & distributed gifts to them, instilling confidence. He also appreciated the untiring efforts in patient care… pic.twitter.com/OHXFKdF4iL
— ANI (@ANI) January 1, 2024
गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "... एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं... इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं... भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें... राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।"
#WATCH गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "... एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं... इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं... भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें... राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है… https://t.co/PvNlvUdSlH pic.twitter.com/IjYEyAeWdB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
ग्वालियर
महापौर शोभा सिकरवार ने अपनी MIC का किया विस्तार,
पांच पार्षद सदस्यों को ओर जोड़ा,
पार्षद लक्ष्मी सुरेश गुर्जर,गायत्री सुधीर मण्डेलिया,विनोद माठू यादव,डॉ. संध्या सोनू कुशवाह ओर उपासना संजय यादव को जोड़ा,
अब महापौर की MIC में हुए 10 सदस्य।
गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "... एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं... इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं... भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें... राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।"
पटना: बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "... जिसे जितनी ताकत लगानी है लगा ले लेकिन 22 जनवरी को इस देश की भावनाओं के अनुरूप भारत के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन होना है तो होना है..."
जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "इसको चुनाव की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए। प्रभु श्रीराम लला दुनिया के करोड़ों लोगों की श्रद्धा का प्रतीक हैं। कई दशकों बाद ये सपना पूरा होते दिख रहा है... रामलला वर्षों से तिरपाल में विराजमान थे। उनके अंगवस्त्र बदलने के लिए भी न्यायालय वर्ष में दो बार छूट देता था लेकिन अब दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक केंद्र अयोध्या में बनने जा रहा है।"
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "वंशवादी भ्रष्टाचारी लोग दीपावली तब मनाएंगे जब उन्हें फिर से देश का खजाना लूटने का मौका मिलेगा... बिहार में भी रामराज्य आएगा। ये लोग अब बाहर नहीं अंदर रहेंगे।"
सांबा, जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "... पहली बार रेल के माध्यम से कश्मीर घाटी शेष भारत से जुड़ पाएगी। ये एक शोध का विषय है कि यहां रेल गाड़ी 1972 में आई थी लेकिन रेल क्षेत्र में 40 साल तक कोई बदलाव नहीं आया। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद एक के बाद एक योजनाएं आईं..."
पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ''बीजेपी INDI गठबंधन को हराने के लिए है और 2024 में वे एक भी सीट नहीं जीतेंगे। 2024 बीजेपी के लिए स्वर्णिम काल रहेगा, आज तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।"
कोलकाता (पश्चिम बंगाल): नए साल के पहले दिन भगवान भूतनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): नए साल के पहले दिन भगवान भूतनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/iNRNX6P7vk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जिस जीव का साध्य राधा हैं, और उनको पाने का साधन भी राधा जी ही हैं। मन्त्र भी 'राधा' हैं, और मन्त्र देने वाली गुरु भी स्वयं राधा ही हैं। जिसका सब कुछ ही राधा हैं, और जीवन प्राण भी राधा ही हैं। ऐसे जीवों को, पाने के लिए शेष कुछ बचता ही नहीं है..."
#WATCH मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "जिस जीव का साध्य राधा हैं, और उनको पाने का साधन भी राधा जी ही हैं। मन्त्र भी 'राधा' हैं, और मन्त्र देने वाली गुरु भी स्वयं राधा ही हैं। जिसका सब कुछ ही राधा हैं, और जीवन… pic.twitter.com/pHNNhCNwxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
ग्वालियर
बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बेटे पर FIR
हत्या के प्रयास का मामला हुआ दर्ज
विधायक के कहने पर पुलिस ने दर्ज किया अपराध
कल देर रात विधायक के बेटे दिनेश लोधी ने मासूम बच्चें पर कार चढ़ाने की थी कोशिश
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दर्ज की FIR
मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पहले अयोध्या की जो संरचना थी, वहां की सड़के। एक सिंगल रेल लाइन जाती थी और उस पर भी कभी-कभी ही ट्रेन जाती थी... आज अयोध्या के अंदर भी आपको 4 और 6 लेन की सड़के मिलेंगी। 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर देखिए, आपको त्रेतायुग याद आ जाएगा।"
#WATCH मथुरा: तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पहले अयोध्या की जो संरचना थी, वहां की सड़के। एक सिंगल रेल लाइन जाती थी और उस पर भी कभी-कभी ही ट्रेन जाती थी... आज अयोध्या के अंदर भी आपको 4 और 6 लेन की सड़के… pic.twitter.com/m3cKe9rUfj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
जांजगीर-
पामगढ़ जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
17 जनपद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया मतदान
3 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में किया मतदान
कल जनपद उपाध्यक्ष के खिलाफ होगा अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान
भोपाल
नए साल में नए मंत्रियों ने मंत्रालय में संभाला मोर्चा
साल के पहले दिन कई मंत्रियों ने लिया चार्ज
राव उदय प्रताप ने संभाला स्कूल शिक्षा और यातायात विभाग का चार्ज
तुलसी सिलावट ने जल संसाधन विभाग का दायित्व संभाला
चेतन कश्यप ने MSME विभाग की जिम्मेदारी संभाली
प्रतिमा बागरी ने नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया
मंत्रालय के चेंबर में पूजा पाठ कर संभाला दायित्व
शाम तक कई और मंत्री मंत्रालय में देंगे दस्तक
भोपाल
साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक
MP सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाईटों ,पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर बुलाई गई बैठक
साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर होगा मंथन
कल 2 जनवरी को गृह विभाग ने बुलाई बैठक
हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर हुआ था मालवेयर का अटैक
सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की होगी नियुक्ति
सभी सरकारी वेबसाइट का होगा साइबर सिक्योरिटी ऑडिट
मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी
बैठक में इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा-
-नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks
-राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी
-राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी
-Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम
-विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट / पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति तथा विशलेषण
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "मैं पंक्ति दोहराउंगी, 'बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरऊ कलेश विकार।' तो सबके मन के कलेश और विकार ईश्वर दूर करे इसी की प्रार्थना है।"
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "मैं पंक्ति दोहराउंगी, 'बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरऊ कलेश विकार।' तो सबके मन के कलेश और विकार ईश्वर दूर करे इसी की प्रार्थना है।" https://t.co/we60GvIR8v pic.twitter.com/oQG836vcUb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
जबलपुर- मोहन सरकार जबलपुर में करेगी कैबिनेट बैठक
3 जनवरी को जबलपुर में कैबिनेट बैठक प्रस्तावित
3 जनवरी को जबलपुर आएंगे CM डॉ मोहन यादव
गैरिसन ग्राउंड में विशाल सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे CM
बिजली कंपनियों के मुख्यालय में हो सकती है मोहन कैबिनेट की बैठक
सीएम के दौरे और कैबनेट बैठक की तैयारियों में जुटा प्रशासन
फिलहाल CM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं हुआ जारी।
दिल्ली: राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "... किसी को कुंठा दिखाने की जरूरत नहीं है। सभी को(विपक्ष) निमंत्रण गया है। सभी को आना चाहिए... जो नहीं जा रहे हैं उन्हें हनुमान भगवान ले आएंगे।"
#WATCH दिल्ली: राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "... किसी को कुंठा दिखाने की जरूरत नहीं है। सभी को(विपक्ष) निमंत्रण गया है। सभी को आना चाहिए... जो नहीं जा रहे हैं उन्हें हनुमान भगवान ले आएंगे।" pic.twitter.com/jurSfcEO7Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
पटना, बिहार: भगवान रामलला की मूर्ति के मुद्दे पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा, "रामलला की तीनों मूर्ति बनकर तैयार है, मंदिर में तीनों मूर्ति का प्रयोग होगा। इसमें किसी प्रकार की कोई प्रतियोगिता नहीं थी। तीनों मूर्ति जरूरी थी, तीन जगहों पर मूर्ति की स्थापना होगी। इसी को ध्यान में रखकर तीनों मूर्तियों को बनाया गया है।"
#WATCH पटना, बिहार: भगवान रामलला की मूर्ति के मुद्दे पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा, "रामलला की तीनों मूर्ति बनकर तैयार है, मंदिर में तीनों मूर्ति का प्रयोग होगा। इसमें किसी प्रकार की कोई प्रतियोगिता नहीं थी। तीनों मूर्ति जरूरी थी, तीन जगहों पर मूर्ति की… pic.twitter.com/HMXSVlql4g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
रांची: जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो का कहना है, "उन्होंने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है। मैंने विधानसभा सचिवालय को सूचित कर दिया है और संबंधित विभागों को भी सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।" "
#WATCH | Ranchi: On the resignation of JMM MLA Sarfaraz Ahmad, Jharkhand Assembly Speaker Rabindra Nath Mahato says, "He has submitted his resignation to me. I have informed the Assembly Secretariat and the concerned departments will also be informed. He has resigned citing… pic.twitter.com/FG57kesbQe
— ANI (@ANI) January 1, 2024