पंजाब में कांग्रेस दो फाड़! पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, सिद्धू के खिलाफ चुनाव में उतारेंगे अपना उम्मीदवार | Congress split in Punjab! Former CM Amarinder Singh's big announcement, will field his candidate against Sidhu

पंजाब में कांग्रेस दो फाड़! पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, सिद्धू के खिलाफ चुनाव में उतारेंगे अपना उम्मीदवार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार अपना बगावती सुर दिखा दिए है, कैप्टन ने ऐलान किया कि आगामी विधान सभा चुनाव में वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे,

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 22, 2021/9:01 pm IST

नई दिल्ली। Congress split in Punjab : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार अपना बगावती सुर दिखा दिए है, कैप्टन ने ऐलान किया कि आगामी विधान सभा चुनाव में वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेंगे, उन्होंने कहा कि सिद्धू को किसी भी हाल में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे क्योंकि वह देश के लिए बड़ा खतरा हैं

ये भी पढ़ें: देश में 2 साल से ऊपर के बच्‍चों को इस महीने से लगेगी कोरोना वैक्‍सीन, जानें सब कुछ

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू न सिर्फ पंजाब समेत पूरे देश के लिए खतरा है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि तीन हफ्ते पहले ही वह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तब उन्हें ऐसा करने से मना करा दिया था, कैप्टन ने चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली सरकार में सिद्धू की दखल पर तंज करते हुए कहा कि वह सुपर सीएम बन गए हैं, साथ ही उन्होंने केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और सुरजेवाला पर भी निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना जरूरी है, जरूरत पड़ने पर 50 फीसदी की सीमा को तोड़ा जाए : लालू

अमरिंदर सिंह ने न सिर्फ सिद्धू बल्कि पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को भी निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि चन्नी को गृह विभाग संभालने का कोई अनुभव नहीं है यह काफी चिंताजनक है क्योंकि पंजाब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ 600 किमी की सीमा तय करता है, साथ ही पिछले कुछ साल से हालात गंभीर होते जा रहे हैं।