Pathariya Assembly Election 2023: पथरिया से बिजेंद्र सिंह-लखन पटेल के बीच मुकाबला, रामबाई लगाएंगी सेंध!
Pathariya Assembly Election 2023 पथरिया विधानसभा सीट से राव कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह, बीजेपी से लखन पटेल और बसपा से राम बाई मैदान में
Pathariya Assembly Election 2023
Pathariya Assembly Election 2023: भोपाल। आज नवरात्री के पहले दिन सुबह-सुबह कांग्रेस में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्होंने पिछली बार हार का सामना किया था लेकिन पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताकर उनको इस बार के चुनाव में फिर से टिकट दिया है।
Pathariya Assembly Election 2023: इस बार पथरिया में कांग्रेस ने बिजेंद्र सिंह पर दाव खेला है तो उधर बीजेपी से लखन पटेल को टिकट मिला है। लेकिन इस विधानसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच तो है ही इसके अलावा बीएसपी से रामबाई चुनावी मैदान में है। फिलहाल पथरिया में बीएसपी से रामबाई वर्तमान विधायक है। इस विधानसभा चुनाव इस सीट पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Alirajpur Assembly Election 2023: एक ही परिवार का हुआ गढ़, कांग्रेस ने इस जिले से देवर भाभी को दिया टिकट

Facebook



