LIVE : पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में मतगणना जारी, रूझानों में देखें कौन आगे कौन पीछे ?

LIVE : पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में मतगणना जारी, रूझानों में देखें कौन आगे कौन पीछे ?

  •  
  • Publish Date - May 2, 2021 / 03:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग की गिनती शुरू होते ही रूझान भी सामने आने शुरू हो गए हैं।

Read More News: बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 42 सीटों पर लीड करते हुए दिखाई दे रही है तो बीजेपी 40 सीटों के रूझान पर बनी हुई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से आगे चल रही है।

Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना

LIVE

 

रूझानों में देखें कौन आगे कौन पीछे?

केरल विधानसभा
LDF  – 5
YDF – 1
बीजेपी – 0
अन्य – 0

तमिलनाडु विधानसभा

AIDMK – 6
DMK – 23
MNM – 0
अन्य – 0

असम विधानसभा

बीजेपी – 5
कांग्रेस – 3
अन्य –

पुडुचेरी विधानसभा

कांग्रेस – 4
बीजेपी – 5
AMMK – 0
अन्य – 0