Korba Crime News: 9 वर्षीय मासूम बच्ची को घर से उठा ले गए बदमाश, अपहरण के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
Korba Crime News: कोरबा जिले के रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र से 9 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
Korba Crime News/Image Credit: IBC24
- कोरबा जिले में 9 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण हुआ है।
- आरोपी बच्ची को घर से उठाकर ले गए हैं।
- पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
कोरबा: Korba Crime News: छत्तीसगढ़ की उर्जाधानी कोरबा जिले के रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र से 9 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना रात के समय की बताई जा रही है, जब बच्ची अपने घर में सो रही थी। अपहरणकर्ता उसे नींद में ही उठाकर ले गए। परिजनों द्वारा घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस
Korba Crime News: कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है। मामला पौड़ीबहार क्षेत्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Facebook



