Delhi Blast Accused Umar: दिल्ली धमाके के आरोपी उमर के घर भी धमाका.. सेना ने IED ब्लास्ट कर उड़ाया मकान, आप खुद देखें Live Video..

Delhi Blast Accused Umar: देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 13 लोगों जान जा चुकी है। जिसके बाद जांच एजेंसियों देशभर में छापेमारी कर रही हैं। केंद्र सरकार ने इसको आतंकी हमला करार दिया है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 08:09 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 09:02 AM IST

Delhi Blast Accused Umar || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • उमर के घर IED से ब्लास्ट
  • सोपोर में दो आतंकी गिरफ्तार
  • 10 नवंबर धमाके में 13 मौतें

Delhi Blast Accused Umar House Demolished: पुलवामा: दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट करने वाली कार के चालक डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को की गई। सोमवार रात लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

उमर विस्फोटकों से लदी हुंदै आई20 कार चला रहा था। विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए डीएनए नमूनों के डॉ. उमर की मां के नमूनों से मिलान के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई। जांचकर्ताओं ने बताया कि उमर को अपने क्षेत्र के अकादमिक रूप से कुशल पेशेवर के रूप में जाना जाता था। वह पिछले दो साल में कथित तौर पर कट्टरपंथी बन गया था। उन्होंने बताया कि वह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी संदेश भेजने वाले कई समूहों में शामिल हो गया था।

Delhi Blast Live Updates News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मोमिनाबाद सोपोर से 2 हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह नाका लगाया गया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों का नाम शब्बीर नजर और शब्बीर मीर के रूप में हुई है।

Delhi Car Blast Breaking News: कैसे पकड़े गए आतंकी?

Delhi Blast Accused Umar House Demolished: बताया जा रहा है कि जांच के दौरान, फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी देखकर भागने का प्रयास किया। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सोपोर पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर संख्या 253/2025 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

Delhi Blast Today News in Hindi: दिल्ली में 10 नवंबर को हुआ था धमाका

Delhi Blast Accused Umar House Demolished: आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 13 लोगों जान जा चुकी है। जिसके बाद जांच एजेंसियों देशभर में छापेमारी कर रही हैं। केंद्र सरकार ने इसको आतंकी हमला करार दिया है।

इन्हें ही पढ़ें:

1. उमर के घर को IED से क्यों उड़ाया गया?

उमर के छिपे नेटवर्क और अवैध सामग्री को नष्ट करने के लिए सेना ने कार्रवाई की।

2. सोपोर में गिरफ्तार आतंकियों के पास क्या मिला?

दोनों के पास हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

3. दिल्ली धमाके में कितनी मौतें हुई थीं?

लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हुई।