dani
Dhanwantari Award 2023: रायपुर: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दिया गया। धनवंतरी सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 30 जून 2023 को शाम 4 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईबीसी24 न्यूज चैनल पर किया जा रहा है।
बिहान योजना से लखपति बन रही महिलाएं, अब छत्तीसगढ़ में आजीविका संबंधी रोजगार की नहीं रही कमी
देश दुनिया ने बीते कुछ वर्षो में सबसे भीषण महमारी के दौरा को देखा। ऐसे दौरा में जब सभी को अपनी सेहत और सुरक्षा की चिंता सत्ता रही थी तो ऐसे कठिन वक़्त में भी स्वास्थ्य संस्थानों ने अपने कर्तव्यों को समझा और मरीजों के साथ सर्वसमाज की सेवा के लिए आगे आये।
इसी तरह चिकित्सा क्षेत्र में जिन अस्पतालों ने कम समय में बड़ा काम कमाया है। उनमें रायपुर का श्री दानी केयर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल भी शामिल है। 18 नवंबर 2018 को रायपुर के आउटर एरिया सेजबहार में इसकी शुरुआत हुई। जहां लोगों को बहुत कम दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाली सुविधाएं मिलीं। (Dhanwantari Award 2023) संस्थान के डॉ राज मनहरे ने कई जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक कर एक बेहतर प्रोफेशनल टीम का उदाहरण पेश किया है। कोविड-19 के कठिन दौर में भी सैंकड़ों कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज करने वाले श्री दानी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को IBC 24 धनवंतरी सम्मान 2023 प्रदान करते हुए हम गौरव का अनुभव कर रहे हैं।