Dhar Crime News: सड़क किनारे इस हाल में मिला रहस्यमयी शव, भयानक मंजर देख कांप उठे लोग, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रोड किनारे एक युवक का सिर कुचला शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी।

Dhar Crime News: सड़क किनारे इस हाल में मिला रहस्यमयी शव, भयानक मंजर देख कांप उठे लोग, जांच में जुटी पुलिस

Dhar Crime News


Reported By: AMIT VARMA,
Modified Date: November 9, 2025 / 11:03 pm IST
Published Date: November 9, 2025 11:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीथमपुर में सड़क किनारे मिला सिर कुचला अज्ञात युवक का शव।
  • शव पर पत्थर से वार के निशान, हत्या की आशंका ।
  • मृतक की पहचान के प्रयास और फॉरेंसिक जांच जारी।

धार: धार ज़िले के औद्योगिक नगर पीथमपुर में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब गुलाबा-धारावरा रोड पर एक युवक का सिर कुचला शव मिला। राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखते ही तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

Dhar Crime News  जानकारी के अनुसार पूरा मामला सागौर थाना क्षेत्र की दिग्ठान चौकी अंतर्गत गुलाबा-धारावरा रोड का है। सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का सिर कुचला शव पड़ा था। शव देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दिग्ठान चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक की उम्र लगभग पैंतीस वर्ष है।

बेरहमी से कुचला गया शव

Dhar Crime News शव के सिर और चेहरे पर पत्थर से किए गए वार के गहरे निशान हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के दाएं हाथ पर एस बी नाम का टैटू बना हुआ है। सिर बुरी तरह कुचले जाने के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर भेज दिया है। मौत का कारण विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। साथ ही, मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर चुकी है। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुटी हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।