Home » Breaking News » Fierce collision between truck and auto in Bhanupratappur, 7 children died
Bhanupratappur Road Accident
नेहरू और गांधी की आज़ादी की लड़ाई में भूमिका रही। मोदी जी, भाजपा,RSS की कोई भूमिका नहीं रही तो उनके नाम से योजना कैसे होगी? आज़ादी की लड़ाई में जिनकी भूमिका रही उन पर परियोजनाओं का नाम रखा गया। इसमें संस्कृत और गैर संस्कृत का विवाद कहां उठता है:बिहार केबिनेट में मंत्री अशोक चौधरी
ग्वालियर- NHM की संविदा परीक्षा का पेपर लीक मामला
पहली पाली की परीक्षा का भी पेपर हुआ था लीक
गैंग ने पेपर सॉल्व कराने के नाम पर परीक्षार्थीयों को फंसाया
क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ खुलासा
गैंग के दो मुख्य आरोपी अभी है फरार
सोनीपत, प्रयागराज, बिहार में आरोपियों की लोकेशन ट्रैस
एक आरोपी ने पहले UP की परीक्षा का किया था पेपर लीक
MP का एक आरोपी सॉल्वर के रूप में रह चुका है आरोपी
अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर 5 आरोपी
कल 3 आरोपियों का फिर पुलिस मांगेगी रिमांड
गैंग के सरगना पुष्कर पांडे की तलाश में जुटी है पुलिस
अब तक मामले में हिरासत में 8 आरोपी और 26 परीक्षार्थी
एक योगी की सरकार में सूदखोर किसी की जान लेता है ये कैसे हुआ। हम मांग करते हैं कि उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बलिया, उत्तर प्रदेश
जो कर्ज़ देने वाले हैं वे भाजपा से मिले हुए हैं। वे लगातार लोगों पर अन्याय कर रहे हैं। सूदखोरों ने जितना पैसा दिया है उससे कहीं ज्यादा वसूलना चाहते हैं। भाजपा की सरकार में माफियाओं को बोलबाला है। यहां पर बुलडोजर इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि भाजपा के लोग हैं:सपा प्रमुख अखिलेश यादव
रायपुर-
मिलावटी आयुर्वेदिक दवा मामले में बड़ा खुलासा
गोलियों में चार गुना ज्यादा पेन किलर मिला कर बेच रहे थे मिलावटखोर
1 गोली में मिल रहा लगभग साढ़े 4 सौ mg डाइक्लोफिनेक और एसीक्लोफिनेक केमिकल
डॉक्टरों का कहना कुछ महीनों में ही इससे अंगों का खराब होना तय
ऐलोपैथिक केमिकल को वातनाशक दवा बता कर बेचने का मामला
बजरंग फर्मेसी, यशिका ट्रेडिंग और सिमगा की शारदा मेडिकल से पकड़ी गई थी
12 करोड़ की मिलावटी आयुर्वेदिक दवा
वाताहरी वटी और चन्दा गोली पाउडर के नाम से बेची जा रही है मिलावटी दवा
ये सूचना गलत है, इंदिरा गांधी ने जितने भी नामांकन भरे हैं सब में वे इंदिरा नेहरू गांधी लिखती थीं। ये आरोप गलत है।...हमने नारे इसलिए लगाए क्योंकि मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के तमाम अंश काट दिए गए थे, हम उस पर सवाल उठाना चाहते थे पर हमें अनुमति नहीं मिली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला
हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का ड्रामा देखा। असल मुद्दा विपक्ष का JPC की मांग है जिसके लिए विपक्ष वेल में आ गया था। वह(PM) सभी मुद्दों पर बात कर रहे लेकिन इसी (अडानी) मुद्दे पर नहीं कर रहे। उन्होंने इतने नाम बदले और कई तो अपने नेताओं पर रखे: कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल
रायपुर-
आरक्षण पर HC के नोटिस पर राजभवन सचिवालय की चुनौती
मामले में पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
'छत्तीसगढ़ में संवैधानिक ब्रेकडाउन हो गया है'
'आरक्षण देने का काम सरकार का, राज्यपाल का नही'
बृजमोहन ने राज्य सरकार से की श्वेतपत्र जारी करने की मांग
'सरकार बताए कि आरक्षण बचाने के लिए HC में क्या प्रयास किए?
रायपुर- RDA कमल विहार में फिर से चोरों का आतंक
करीब ढाई करोड़ के बिजली उपकरण की हुई चोरी
11 हजार वोल्ट के बिजली उपकरण की चोरी
7 ट्रांसफार्म और LT पैनल से चोरी हुआ सामान
ट्रांसफार्मर वाइंडिंग, केबल, ब्रेकर, ऑयल, पैनल चोरी
सेक्टर-11 के ट्रांसफार्मर यार्ड से चोरी किया सामान
IBC24 लगातार उठाता रहा कमल विहार में सुरक्षा का मुद्दा
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक तेल फैक्ट्री में दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में गुरुवार को ऑयल फैक्ट्री में एक टैंकर की सफाई के दौरान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि महिलाएं चाहें तो मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ सकती हैं। इस्लाम में महिलाओं के मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर कोई मनाही नहीं है, बशर्ते वे पुरुष नमाजियों के बीच या उनके साथ न बैठें। अगर किसी मस्जिद कमेटी ने इसके लिए अलग जगह निर्धारित की है तो महिलाएं वहां जा सकती हैं।
अडाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की अगुवाई में जमकर नारेबाजी की।
5 साल पहले हमने जो कहा था उसको करके दिया है। हमने 2018 में कहा था कि कुछ बातें त्रिपुरा से खत्म हो जाएंगी, आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि हमने त्रिपुरा से लाल आतंकवाद को समाप्त कर दिया: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
मैंने भविष्य के उन कार्यक्रमों के बारे में बात की है जो भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद त्रिपुरा में किए जाएंगे। मैंने समृद्ध त्रिपुरा उन्नत त्रिपुरा के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया है: खैरपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना द्वारा ज़िला किश्तवाड़ के नवापची क्षेत्र से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया गया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना द्वारा ज़िला किश्तवाड़ के नवापची क्षेत्र से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया गया।
(वीडियो सौजन्य: भारतीय सेना) pic.twitter.com/spiR7axOBU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
मैंने नेत्रावती एक्सप्रेस और मंगलुरु एक्सप्रेस से यात्रा की। रेलवे मंत्री को मैं इनमें वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में लिखने वाला हूं। मंगलुरु से गोवा एयर कनेक्टिविटी भी शुरू होना जरूरी है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स मंगलुरु के साथ भी मेरी बात हुई है: गोवा CM प्रमोद सावंत, पणजी
बिहार में जघन्य अपराध हो रहे हैं,बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है। आज चेन स्नेचिंग को लेकर 4 लोगों को गोली मारी गई। कोई दिन ऐसा नहीं जब बिहार में हत्या न हो रही हो। ऐसे में CM से किसी घटना के बारे में पूछिए तो जवाब आता है कि अच्छ, हमको तो मालूम ही नहीं: चिराग पासवान, LJP(रामविलास)
G20 की एक बैठक रांची में मार्च में प्रस्तावित है। उसको लेकर आज एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। बैठक में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर मार्गदर्शन दिए गए। शहर में अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है, सौंदर्यीकरण का काम भी जारी है: किशोर कौशल, SSP, रांची, झारखंड
RT-PCR टेस्ट के लिए हमारे बूथ 24 घंटे चालू हैं। एक RT-PCR बूथ एयरपोर्ट पर लगा है और एक प्रदर्शनी स्थल पर लगा है। जिसको भी समारोह में भाग लेना है, वे अपना RT-PCR करवा सकते हैं: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर बोलते हुए मनोज अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ
औरंगाबाद में बहुत अच्छा अनुभव रहा। मेरा बहुत शानदार दिन गुजरा और मैंने एलोरा की गुफाएं घुमी जो इतिहास के सबसे प्रमुख स्थलों में से एक है। मुझे भारत का यह हिस्सा घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है: संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
अडानी और देश के PM एक सिक्के के दो पहलू हैं, ये लोगों के मन में भावना है। इसको दूर करने की जिम्मेदारी PM की है। राहुल गांधी लोकसभा में कोई सवाल पूछते हैं तो PM की जिम्मेदारी है कि सवालों के जवाब दें: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) MP संजय राउत, मुंबई
बिहार में जघन्य अपराध हो रहे हैं,बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है। आज चेन स्नेचिंग को लेकर 4 लोगों को गोली मारी गई। कोई दिन ऐसा नहीं जब बिहार में हत्या न हो रही हो। ऐसे में CM से किसी घटना के बारे में पूछिए तो जवाब आता है कि अच्छ, हमको तो मालूम ही नहीं: चिराग पासवान, LJP(रामविलास)
एक इंद्रजीत नामक सब इंस्पेक्टर सहारनपुर के थाना कोतवाली में किसी चौकी में तैनात थे। आज परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उन्होंने देर रात में खुद को गोली मार ली। डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी: पीयूष सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
पहले पशुपालन विभाग वाले लोग यह करें। हम गाय माता की सेवा रोज़ कर रहे हैं। यह एक दिन का काम नहीं, बल्कि रोज़ का काम है। उनको इवेंट मैनेजमेंट करना है। बस एक दिन सेवा कर लो: केंद्रीय पशुपालन विभाग द्वारा 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
देश की आर्थिक सेहत के साथ छेड़छाड़ मत कीजिए। ऐसा कोई काम मत कीजिए की बच्चों को भिगतना पड़े। क्या कोई देश ऐसे चलता है क्या। राज्यों की सरकार को जिसीव्लीन का रास्ता चुनाना पड़ेगा जिससे वे भी विकास के रास्ते पर चल सके। हमारा संकल्प है विकसीत देश का।
इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लगभग 600 योजनाएं नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर है। उनका नाम नहीं होने पर लोगों को कान खड़े हो जाते है कि योजना में क्यों नहीं है उनका नाम। उनकी पीढ़ी का एक भी व्यक्ति को क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने से। ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं- पीएम मोदी
5जी और आर्टीफीसियल इंटेलिजेंस और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। आज गांव का किसान ड्रोन की मदद से निगरानी कर सकता है। भारत में ड्रोन की मदद से स्वामित योजना से सुरक्षा का एहसास दिया है। हमने टैक्नालाजी के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमारे देश मेें एकमात्र फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी।
कोरोना समय में दूसरी दुनिया को आश्चर्य किा की भारत ने कैसे वेक्सीन बना ली। भारत द्वारा बनाई गई वैक्सीन से 150 देश के लोगों को सुरक्षा मिली। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये विज्ञान और टेक्नाल़जी के विरोधी है। वे राजनीति के लिए बयानबाजी कर देश में ऐसे वैज्ञानिकों को बदनाम करते है।
110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
माताओं बहनों की भागीदारी बढ़ने के लिए महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी है। महिलाओं के लिए 11 करोड़ शौचालय बना कर उन्हें इज्जतगढ़ दिया है। गर्भाश्था के दौरान शिशु के स्वास्थय के लिए अंबें मातृ योजना चलाई। हमने बेटी बचाओं अभियान चलाया जिसके चलते बेटे से ज्यादा बैटियों की संख्या बढ़ रही है। बेटियां बड़ी होकर स्कूल जाए और शौचालय के आभाव से पढ़ाई न छोड़ो इसलिए उनके लिए स्कूल में अलग से शौचालय बनाए। सात ही उनकी पढ़ाई को लिए भी कई योजनाए चलाी जा रही है। इसके अलावा मुद्र योजना चलाई जिससे महिलाएं किसी भी चीज से बंचित न रहे और खूब बढ़ें।
India news today 9 february live update: भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में हुई एक बड़ी दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर के पास यह भीषण हादसा हुआ है। यहां ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों का गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
नेहरू और गांधी की आज़ादी की लड़ाई में भूमिका रही। मोदी जी, भाजपा,RSS की कोई भूमिका नहीं रही तो उनके नाम से योजना कैसे होगी? आज़ादी की लड़ाई में जिनकी भूमिका रही उन पर परियोजनाओं का नाम रखा गया। इसमें संस्कृत और गैर संस्कृत का विवाद कहां उठता है:बिहार केबिनेट में मंत्री अशोक चौधरी
ग्वालियर- NHM की संविदा परीक्षा का पेपर लीक मामला
पहली पाली की परीक्षा का भी पेपर हुआ था लीक
गैंग ने पेपर सॉल्व कराने के नाम पर परीक्षार्थीयों को फंसाया
क्राइम ब्रांच की जांच में हुआ खुलासा
गैंग के दो मुख्य आरोपी अभी है फरार
सोनीपत, प्रयागराज, बिहार में आरोपियों की लोकेशन ट्रैस
एक आरोपी ने पहले UP की परीक्षा का किया था पेपर लीक
MP का एक आरोपी सॉल्वर के रूप में रह चुका है आरोपी
अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर 5 आरोपी
कल 3 आरोपियों का फिर पुलिस मांगेगी रिमांड
गैंग के सरगना पुष्कर पांडे की तलाश में जुटी है पुलिस
अब तक मामले में हिरासत में 8 आरोपी और 26 परीक्षार्थी
एक योगी की सरकार में सूदखोर किसी की जान लेता है ये कैसे हुआ। हम मांग करते हैं कि उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बलिया, उत्तर प्रदेश
जो कर्ज़ देने वाले हैं वे भाजपा से मिले हुए हैं। वे लगातार लोगों पर अन्याय कर रहे हैं। सूदखोरों ने जितना पैसा दिया है उससे कहीं ज्यादा वसूलना चाहते हैं। भाजपा की सरकार में माफियाओं को बोलबाला है। यहां पर बुलडोजर इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि भाजपा के लोग हैं:सपा प्रमुख अखिलेश यादव
रायपुर-
मिलावटी आयुर्वेदिक दवा मामले में बड़ा खुलासा
गोलियों में चार गुना ज्यादा पेन किलर मिला कर बेच रहे थे मिलावटखोर
1 गोली में मिल रहा लगभग साढ़े 4 सौ mg डाइक्लोफिनेक और एसीक्लोफिनेक केमिकल
डॉक्टरों का कहना कुछ महीनों में ही इससे अंगों का खराब होना तय
ऐलोपैथिक केमिकल को वातनाशक दवा बता कर बेचने का मामला
बजरंग फर्मेसी, यशिका ट्रेडिंग और सिमगा की शारदा मेडिकल से पकड़ी गई थी
12 करोड़ की मिलावटी आयुर्वेदिक दवा
वाताहरी वटी और चन्दा गोली पाउडर के नाम से बेची जा रही है मिलावटी दवा
ये सूचना गलत है, इंदिरा गांधी ने जितने भी नामांकन भरे हैं सब में वे इंदिरा नेहरू गांधी लिखती थीं। ये आरोप गलत है।...हमने नारे इसलिए लगाए क्योंकि मल्लिकार्जुन खरगे के भाषण के तमाम अंश काट दिए गए थे, हम उस पर सवाल उठाना चाहते थे पर हमें अनुमति नहीं मिली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला
हमने आज भी राज्य सभा में प्रधानमंत्री का ड्रामा देखा। असल मुद्दा विपक्ष का JPC की मांग है जिसके लिए विपक्ष वेल में आ गया था। वह(PM) सभी मुद्दों पर बात कर रहे लेकिन इसी (अडानी) मुद्दे पर नहीं कर रहे। उन्होंने इतने नाम बदले और कई तो अपने नेताओं पर रखे: कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल
रायपुर-
आरक्षण पर HC के नोटिस पर राजभवन सचिवालय की चुनौती
मामले में पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान
'छत्तीसगढ़ में संवैधानिक ब्रेकडाउन हो गया है'
'आरक्षण देने का काम सरकार का, राज्यपाल का नही'
बृजमोहन ने राज्य सरकार से की श्वेतपत्र जारी करने की मांग
'सरकार बताए कि आरक्षण बचाने के लिए HC में क्या प्रयास किए?
रायपुर- RDA कमल विहार में फिर से चोरों का आतंक
करीब ढाई करोड़ के बिजली उपकरण की हुई चोरी
11 हजार वोल्ट के बिजली उपकरण की चोरी
7 ट्रांसफार्म और LT पैनल से चोरी हुआ सामान
ट्रांसफार्मर वाइंडिंग, केबल, ब्रेकर, ऑयल, पैनल चोरी
सेक्टर-11 के ट्रांसफार्मर यार्ड से चोरी किया सामान
IBC24 लगातार उठाता रहा कमल विहार में सुरक्षा का मुद्दा
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक तेल फैक्ट्री में दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में गुरुवार को ऑयल फैक्ट्री में एक टैंकर की सफाई के दौरान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि महिलाएं चाहें तो मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ सकती हैं। इस्लाम में महिलाओं के मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर कोई मनाही नहीं है, बशर्ते वे पुरुष नमाजियों के बीच या उनके साथ न बैठें। अगर किसी मस्जिद कमेटी ने इसके लिए अलग जगह निर्धारित की है तो महिलाएं वहां जा सकती हैं।
अडाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यूथ कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की अगुवाई में जमकर नारेबाजी की।
5 साल पहले हमने जो कहा था उसको करके दिया है। हमने 2018 में कहा था कि कुछ बातें त्रिपुरा से खत्म हो जाएंगी, आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि हमने त्रिपुरा से लाल आतंकवाद को समाप्त कर दिया: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
मैंने भविष्य के उन कार्यक्रमों के बारे में बात की है जो भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद त्रिपुरा में किए जाएंगे। मैंने समृद्ध त्रिपुरा उन्नत त्रिपुरा के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया है: खैरपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना द्वारा ज़िला किश्तवाड़ के नवापची क्षेत्र से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया गया।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना द्वारा ज़िला किश्तवाड़ के नवापची क्षेत्र से गंभीर हालत में एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया गया।
(वीडियो सौजन्य: भारतीय सेना) pic.twitter.com/spiR7axOBU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2023
मैंने नेत्रावती एक्सप्रेस और मंगलुरु एक्सप्रेस से यात्रा की। रेलवे मंत्री को मैं इनमें वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में लिखने वाला हूं। मंगलुरु से गोवा एयर कनेक्टिविटी भी शुरू होना जरूरी है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स मंगलुरु के साथ भी मेरी बात हुई है: गोवा CM प्रमोद सावंत, पणजी
बिहार में जघन्य अपराध हो रहे हैं,बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है। आज चेन स्नेचिंग को लेकर 4 लोगों को गोली मारी गई। कोई दिन ऐसा नहीं जब बिहार में हत्या न हो रही हो। ऐसे में CM से किसी घटना के बारे में पूछिए तो जवाब आता है कि अच्छ, हमको तो मालूम ही नहीं: चिराग पासवान, LJP(रामविलास)
G20 की एक बैठक रांची में मार्च में प्रस्तावित है। उसको लेकर आज एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। बैठक में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर मार्गदर्शन दिए गए। शहर में अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है, सौंदर्यीकरण का काम भी जारी है: किशोर कौशल, SSP, रांची, झारखंड
RT-PCR टेस्ट के लिए हमारे बूथ 24 घंटे चालू हैं। एक RT-PCR बूथ एयरपोर्ट पर लगा है और एक प्रदर्शनी स्थल पर लगा है। जिसको भी समारोह में भाग लेना है, वे अपना RT-PCR करवा सकते हैं: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर बोलते हुए मनोज अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ
औरंगाबाद में बहुत अच्छा अनुभव रहा। मेरा बहुत शानदार दिन गुजरा और मैंने एलोरा की गुफाएं घुमी जो इतिहास के सबसे प्रमुख स्थलों में से एक है। मुझे भारत का यह हिस्सा घूमकर बहुत अच्छा लग रहा है: संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
अडानी और देश के PM एक सिक्के के दो पहलू हैं, ये लोगों के मन में भावना है। इसको दूर करने की जिम्मेदारी PM की है। राहुल गांधी लोकसभा में कोई सवाल पूछते हैं तो PM की जिम्मेदारी है कि सवालों के जवाब दें: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) MP संजय राउत, मुंबई
बिहार में जघन्य अपराध हो रहे हैं,बिहार सरकार पूरी तरह से विफल है। आज चेन स्नेचिंग को लेकर 4 लोगों को गोली मारी गई। कोई दिन ऐसा नहीं जब बिहार में हत्या न हो रही हो। ऐसे में CM से किसी घटना के बारे में पूछिए तो जवाब आता है कि अच्छ, हमको तो मालूम ही नहीं: चिराग पासवान, LJP(रामविलास)
एक इंद्रजीत नामक सब इंस्पेक्टर सहारनपुर के थाना कोतवाली में किसी चौकी में तैनात थे। आज परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि उन्होंने देर रात में खुद को गोली मार ली। डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी: पीयूष सिंह, एसपी सिटी, मेरठ
पहले पशुपालन विभाग वाले लोग यह करें। हम गाय माता की सेवा रोज़ कर रहे हैं। यह एक दिन का काम नहीं, बल्कि रोज़ का काम है। उनको इवेंट मैनेजमेंट करना है। बस एक दिन सेवा कर लो: केंद्रीय पशुपालन विभाग द्वारा 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
देश की आर्थिक सेहत के साथ छेड़छाड़ मत कीजिए। ऐसा कोई काम मत कीजिए की बच्चों को भिगतना पड़े। क्या कोई देश ऐसे चलता है क्या। राज्यों की सरकार को जिसीव्लीन का रास्ता चुनाना पड़ेगा जिससे वे भी विकास के रास्ते पर चल सके। हमारा संकल्प है विकसीत देश का।
इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की। PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लगभग 600 योजनाएं नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर है। उनका नाम नहीं होने पर लोगों को कान खड़े हो जाते है कि योजना में क्यों नहीं है उनका नाम। उनकी पीढ़ी का एक भी व्यक्ति को क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने से। ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं- पीएम मोदी
5जी और आर्टीफीसियल इंटेलिजेंस और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। आज गांव का किसान ड्रोन की मदद से निगरानी कर सकता है। भारत में ड्रोन की मदद से स्वामित योजना से सुरक्षा का एहसास दिया है। हमने टैक्नालाजी के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमारे देश मेें एकमात्र फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी।
कोरोना समय में दूसरी दुनिया को आश्चर्य किा की भारत ने कैसे वेक्सीन बना ली। भारत द्वारा बनाई गई वैक्सीन से 150 देश के लोगों को सुरक्षा मिली। विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये विज्ञान और टेक्नाल़जी के विरोधी है। वे राजनीति के लिए बयानबाजी कर देश में ऐसे वैज्ञानिकों को बदनाम करते है।
110 ऐसे आकांक्षी जिले जहां बहुल संख्या आदिवासी की है उन्हें योजनाओं का सीधा लाभ मिला है। यहां के शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया। बजट में शेड्यूल ट्राइब कंपोनेंट फंड के तहत 2014 के पहले की तुलना में 5 गुना अधिक वृद्धि हुई है: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
माताओं बहनों की भागीदारी बढ़ने के लिए महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी है। महिलाओं के लिए 11 करोड़ शौचालय बना कर उन्हें इज्जतगढ़ दिया है। गर्भाश्था के दौरान शिशु के स्वास्थय के लिए अंबें मातृ योजना चलाई। हमने बेटी बचाओं अभियान चलाया जिसके चलते बेटे से ज्यादा बैटियों की संख्या बढ़ रही है। बेटियां बड़ी होकर स्कूल जाए और शौचालय के आभाव से पढ़ाई न छोड़ो इसलिए उनके लिए स्कूल में अलग से शौचालय बनाए। सात ही उनकी पढ़ाई को लिए भी कई योजनाए चलाी जा रही है। इसके अलावा मुद्र योजना चलाई जिससे महिलाएं किसी भी चीज से बंचित न रहे और खूब बढ़ें।