BJP Second List final: बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर लगी अंतिम मुहर! अमित शाह और नड्डा की बैठक में बड़ा फैसला

BJP Second List final: बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। केंद्रीय चुनाव समिति से अप्रूवल के बाद दूसरी सूची जारी हो जायेगी, एक दो दिन में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

BJP Second List final: बीजेपी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर लगी अंतिम मुहर! अमित शाह और नड्डा की बैठक में बड़ा फैसला

BJP Second List final:

Modified Date: September 28, 2023 / 09:53 pm IST
Published Date: September 28, 2023 9:49 pm IST

BJP Second List final:  रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा हाईकमान ने आज रायपुर में हाईलेवल मीटिंग की । इस मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे । बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नितिन नबीन,पूर्व सीएम रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,संगठन महामंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के साथ प्रदेश संगठन के महामंत्री मौजूद रहे । बताया जा रहा है कि बैठक में भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। केंद्रीय चुनाव समिति से अप्रूवल के बाद दूसरी सूची जारी हो जायेगी, एक दो दिन में दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।

read more: BSP Candidate Second list: 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, बीएसपी ने एमपी में उतारे अपने योद्धा

बता दें कि इस बैठक में दूसरी और तीसरी सूची को लेकर मंथन किया गया । मध्यप्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी केंद्रीय मंत्री और सासदों को टिकट दे सकती है,जिसको लेकर आज की बैठक में उन नामों पर चर्चा की गई । बैठक में पीएम मोदी के दौरे, परिवर्तन यात्रा की समीक्षा के साथ बीजेपी के घोषणा पत्र का ड्राफ्ट तैयार करने पर भी मंथन हुआ । बीजेपी इस बार अपने घोषणा पत्र में किसान के मुद्दे पर कुछ बड़ा फैसला ले सकती है।

 ⁠

अमित शाह के आने के बाद दोपहर लगभग 2 बजे यह बैठक शुरू हुई जो देर शाम तक चली। बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता खुल कर बोलने से बचते रहे । पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बैठक में अमित शाह और नड्डा जी आए हैं तो छत्तीसगढ़ के हित में बड़े फैसले लिए जायेंगे, जल्दी भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी।

read more: गणेशोत्सव : मुंबई में शाम छह बजे तक करीब आठ हजार प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया

इधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कंसा है ।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल करना है तो जी जान लगा रहे हैं, अमित शाह छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे पर ही आते हैं, और कोई मसला नही रह गया है..चुनाव आ रहा है तो सब आ रहे हैं, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री सब आ रहे पर मतदाताओं ने ठान लिया है कांग्रेस सरकार बनाएगी ।

भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे पर कांग्रेस तंज कंस रही है मगर अमित शाह कुशल चुनावी रणनीतिकार माने जाते है,उन्होंने कई राज्यों में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा की सरकार बनाई है यही वजह है कि छत्तीसगढ़ को लेकर शाह काफी गंभीर है..और सत्ता वापसी के लिए नई नई रणनीतियों पर काम कर रहे हैं.. हालाकि अब देखने रोचक होगा 2018 में 15 सीटों पर सिमटी बीजेपी को 2023 में वापस सत्ता में दिलाने में अमित शाह कितने कामयाब हो पाते हैं।

read more: ‘हैरी पॉटर की छह फिल्मों में प्रो. डंबलडोर की भूमिका निभाने वाले माइकल गैम्बन का निधन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com