रायपुर। पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लखीमपुर की तरह राजस्थान जाकर वहां के पीड़ितों को भी मुआवजा देने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है। देवजी पटेल ने बाकायदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम स्लीपर कोच का ट्रेन का टिकट भी करवा दिया और इस टिकट को ट्वीट भी किया है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि प्रिय मुख्यमंत्री जी! आपकी दिल्ली से यूपी तक की मेहनत छत्तीसगढ़ की कर्जदार जनता देख रही है और पूछ रही है.. कर्ज हमें भरना है, तो अनुदान दूसरे राज्य में क्यों ? हमारे पीड़ित किसानों को क्यों नहीं ? मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये राजनीतिक हल्कापन है CM ऐसे ही हर जगह जाकर थोड़े न पैसा बांटते रहेंगे ।
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में दो साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद