Goa Election: बीजेपी के कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा, चुनावों से पहले भाजपा को फिर मिला झटका

गोवा में चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के मंत्री माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

goa michel lobo

Goa Election 2022: गोवा में चुनावों से ठीक पहले बीजेपी के मंत्री माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनके इस फैसले का सम्मान करेंगे।

read more: Saraipali में 50 लाख की 15 टन प्रतिबंधित लकड़ी जब्त | भंवरपुर इलाके में वन विभाग की कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अन्य राजनीतिक पार्टियों से बातचीत कर रहा हूं, उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में अपनी और पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी किए जाने से परेशान थे। अब उन्हें पार्टी में दिवंगत नेता और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री की विरासत को कोई आगे ले जाना वाला नहीं दिखता है।

read more: जज ने पूछा कि वीजा के लिये और क्या कर सकते थे जोकोविच
बता दें कि माइकल लोबो से पहले हाल ही में बीजेपी के दो विधायकों कार्लोज अल्मेडिया और एलिना सालदना ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि शनिवार को गोवा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गोवा में कुल 40 विधानसभा सीट हैं, फिलहाल गोवा में बीजेपी की सरकार है। उसके पास अपने 25 विधायक हैं और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है।