Balrampur News: गौवंश की तस्करी, वन विभाग का बैरियर तोड़कर भाग रहे थे तस्कर
Balrampur News: गौवंश की तस्करी, वन विभाग का बैरियर तोड़कर भाग रहे थे तस्कर govans ki taskari
govans ki taskari
बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में वन विभाग का बैरियर तोड़कर भाग रहे पिकअप वाहन को पुलिस की टीम ने जप्त किया है। पिकअप वाहन में गौवंश की तस्करी की जा रही थी और तस्कर बैरियर तोड़कर काफी तेजी से भाग रहे थे।
तत्काल वन विभाग और पुलिस की टीम ने गाड़ी का पीछा किया तो कुछ दूर जाकर तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो पिकअप वाहन में बड़ी ही बेरहमी से गौवंश को बांधा गया था और उनकी मुंह को इस तरह से सील दिया गया था कि वे आवाज भी ना कर सके। पिकअप वाहन में कुल 7 गौवंश थे। तत्काल वन विभाग और पुलिस की टीम में वाहन को जब्त करते हुए गौवंश को आजाद कराया और तस्करों की तलाश में जुट गई है।

Facebook



