Road Accident in Kaushambi: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Road Accident in Kaushambi: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Road Accident in Kaushambi: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Road Accident in Kaushambi | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 27, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: March 27, 2025 10:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • कौशांबी में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • हादसा मनोहरगंज मोड़ के पास हुआ, जब दोनों युवक ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे।
  • पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

कौशांबी: Road Accident in Kaushambi उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे की खबर लगते ही दोनों युवकों के परिवार में मातम छा गया।

Read More: Aaj ka Rashifal : आज से खुलेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल

Road Accident in Kaushambi मिली जानकारी के अनुसार, घटना मनोहरगंज मोड़ के पास का है। दरअसल, ग्राम पंसौर का रहने वाला 20 वर्षीय कल्याण और ग्राम बलिहावा का रहने वाला 26 वर्षीय पवन बुधवार की रात लगभग 9 बजे संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से ड्यूटी करके बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

Read More: चैत्र नवरात्रि से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, मंगल के गोचर से इन लोगों को हर काम में मिलेगी कामयाबी

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जैसे ही हादसे की खबर मृतकों के घर पहुंची, परिवारों में मातम पसर गया। डीएसपी सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि आरोपी वाहन चालक के​ खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।