Hindu Girl Accept Islam Video: घर से भागकर युवती ने मुस्लिम युवक से रचाई शादी, बंद कमरे से पति की बाहों में वीडियो रिकॉर्ड कर बोली- मैंने इस्लाम कबूल कर लिया, देखिए वीडियो
Hindu Girl Accept Islam Video: घर से भागकर युवती ने मुस्लिम युवक से रचाई शादी, बंद कमरे से पति की बाहों में वीडियो रिकॉर्ड कर बोली- मैंने इस्लाम कबूल कर लिया, देखिए वीडियो
Hindu Girl Accept Islam Video: घर से भागकर युवती ने मुस्लिम युवक से रचाई शादी / Image Source: Screengrab
- हिंदू युवती ने प्रेमी नासिम के साथ रहने की बात कही
- परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
- पुलिस मामले की जांच कर रही है
मुरादाबाद: Hindu Girl Accept Islam Video देश के कई राज्यों में इन दिनों लव जिहाद को लेकर बवाल मचा हुआ है। बहला फुसलाकर हिंदू युवतियों के साथ अनाचार करने वाले मुस्लिम लड़के हिंदू संगठनों के साथ-साथ प्रशासन के भी निशाने पर हैं। लेकिन इस बीच एक हिंदू युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने खुद इस्लाम कबूल करने की बात कही है। इस वीडियो में युवती ने खुलेआम अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर रही है और कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है।
Hindu Girl Accept Islam Video सामने आए वीडियो में लड़की कह रही है, ”मेरे परिजन जबरन मेरी शादी ज्यादा उम्र के व्यक्ति से करना चाहते थे, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है।” उसने बताया कि वह अपने गांव के नासिम नाम के युवक से प्यार करती है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। युवती ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि उसके प्रेमी या उसके परिवार वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए, क्योंकि वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है।
इस बीच, युवती के परिवार ने थाना डिलारी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसकी उम्र 22 साल बताई गई है। परिवार वालों का कहना है कि युवती को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। मामले के तूल पकड़ते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और उन्होंने हंगामा करते हुए युवक और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन अब वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारी कह रहे हैं कि युवती से संपर्क कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और बयान दर्ज किए जाएंगे।
मुरादाबाद
⏩ प्रेमी युगल का वीडियो वायरल, युवती बोली – “अपनी मर्जी से आई हूं, इस्लाम धर्म कबूल किया है”
⏩ युवती ने वीडियो में किया मोहब्बत का इज़हार, कहा – “अपने गांव के नासिम से करती हूं प्यार, उसी के साथ रहना चाहती हूं”
⏩ परिजन करा रहे थे अधिक उम्र के व्यक्ति से शादी,… pic.twitter.com/1Zv5c7LrSU
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) July 13, 2025

Facebook



