LIVE NOW
Today Live News & Updates 12th June 2025: हादसे की जगह पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, ले रहे हैं घटना की जानकारी

Today Live News & Updates 12th June 2025: हादसे की जगह पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, ले रहे हैं घटना की जानकारी

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 08:44 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 11:43 PM IST
The liveblog has ended.

अहमदाबाद: Ahmedabad Plane Crash LIVE Update: अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में पूर्व CM रुपाणी सवार थे। इसके पहले उनका बोर्डिंग पास सामने आया था। अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, उसी प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, वो अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।

The liveblog has ended.