‘डायमंड’ को पाने करवाई थी पति की हत्या, प्रेमी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

'डायमंड' को पाने करवाई थी पति की हत्या, प्रेमी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

‘डायमंड’ को पाने करवाई थी पति की हत्या,  प्रेमी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: March 26, 2021 10:26 am IST

डोंगरगढ़। अविनाश रामटेके की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। मृतक की पत्नी सुष्मिता रामटेके ही हत्या की मास्टरमाइंड निकली है।

ये भी पढ़ें- 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लग रहा कोरोना का टीका, CMHO ने निजी अस्पतालों को

सुष्मिता रामटेके ने अपने प्रेमी डायमंड और उसके दो दोस्तों के सहयोग से अपने पति  अविनाश रामटेके की हत्या करवाई थी ।

ये भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ में भारत बंद का असर नहीं, कोरोना संक्रमण के कारण पीछे हटे किसान संगठन

 ⁠

पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। बता दें कि अविनाश रामटेके की हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी। इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने को लेकर पुलिस पर दवाब था। पुलिस ने इस मामले में दर्जनों से लोगों से पूछताछ करके कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है।  

ये भी पढ़ें- किसानों का ‘भारत बंद’, कही रोकी रेल, मेट्रो प्रभावित, बॉर्डर किया जाम,


लेखक के बारे में