IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022 : स्कूल सिर्फ हमें गाइड करती हैं बाकी तैयारी हमारे हाथ में है: 12वीं टॉपर दिशा सोनी
स्कूल सिर्फ हमें गाइड करती हैं बाकी तैयारी हमारे हाथ में है! IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: Success Story of 12th Topper disha soni
रायपुर। अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस साल भी IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। IBC24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल टॉपर बेटियों को ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संभाग के टॉपर बेटों को भी दी जाएगी। कोरिया जिले की दिशा सोनी ने जिले का मान बढ़ाया है। 12वीं परीक्षा में 461 अंक हासिल किया। दिशा सोनी ने शा. कन्या एसवी. उ. मा. वि. मनेंद्रगढ़ में अपना पढ़ाई पूरी की है।
दिशा सोनी ने बताया कि “पढ़ाई के लिए समय देना जरूरी होता है। स्कूल हमें सिर्फ गाइड करते हैं, बाकी की तैयारी हमारे हाथ में होती है। मैंने अपनी रणनीति में इसका ध्यान रखा।“
आने वाले समय के हिसाब से दिशा करती हैं अपनी तैयारी
दिशा सोनी की जुबानी…पढ़ाई मेरी हमेशा प्राथमिकता रही है और रहेगी भी। इसके माध्यम से ही कोई युवा अपना करियर बना सकता है। आने वाले दौर में पढ़ाई का दायरा बहुत अधिक बढ़ने वाला है। ऐसे में हमें पढ़ाई के मामले में बहुत अधिक डायनामिक रहना होगा। इसी सोच के साथ मैंने पढ़ाई की है। रोजाना स्कूल के अलावा 5 से 7 घंटे निकालती थी। एक टाइम टेबल बनाया। इसमें रिवीजन प्लान जोड़ा। कठिन विषय और सरल विषयों को अलग-अलग किया। डाउट्स नोट डाउन किए। उनके जवाब खोजे। जहां से जैसे भी डाउट्स क्लीयर हुए उन्हें किया। दसवीं कक्षा में भी मेरे अंक अच्छे थे। मेरे पापा मेरी प्रेरणा हैं। वे एक निजी हॉटल में सुपरवाइजरी का काम करते हैं। मां सिलाई-कढ़ाई-बुनाई करती है। ऐसे हमारा घर चलता है। साधारण परिवारों में आर्थिक संघर्ष अधिक होता है। इसलिए मेरे हाथ में जिंदगी बदलने का सबसे अहम रास्ता पढ़ाई ही है। मेरे दोनों भाई भी बहुत सहयोगी हैं। हम सब भाई-बहन खूब मस्ती करके पढ़ते हैं। मन पर तनाव नहीं आने देती। घर में अच्छा माहौल है। स्कूल के प्रिंसिपल सर का बड़ा सहयोग रहा। स्कूल के शिक्षकों ने हर समय डाउट्स क्लीयर करने को लेकर तत्परता दिखाई। मैं भी कोई सब्जेक्ट को खींचती नहीं थी। फटाफट डाउट्स क्लीयर करती और आगे पढ़ती जाती थी। मुझे खेलों का भी शौक है और पेंटिंग, ड्राइंग, मेहंदी, कुकिंग, सिलाई आदि भी कर लेती हूं। आईबीसी-24 की स्वर्ण शारदा में चुनी गई यह सुखद है। मैं बैंकिंग सेक्टर या सीए में जाना चाहती हूं। अगर संभावनाएं बनीं तो सिविल सर्विस की तैयारी भी करूंगी।

Facebook



