#IBC24Jansamvad : ‘जनसंवाद’ के मंच पर जबलपुर कैंट विधायक ने किए जनता से ये वादे, जल्द ही पूरे होंगे विकास के कार्य

#IBC24Jansamvad:मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है।

 #IBC24Jansamvad : ‘जनसंवाद’ के मंच पर जबलपुर कैंट विधायक ने किए जनता से ये वादे, जल्द ही पूरे होंगे विकास के कार्य

#IBC24Jansamvad

Modified Date: May 28, 2023 / 04:36 pm IST
Published Date: May 28, 2023 4:36 pm IST

 #IBC24Jansamvad : जबलपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

 

read more : #IBC24Jansamvad : इंदौर-भोपाल के मुकाबले जबलपुर विकास की दृष्टि से पीछे क्यों हैं? जबलपुर महापौर से पूछा सवाल, जानें जवाब देते हुए क्या कहा…

 ⁠

#IBC24Jansamvad : मां नर्मदा की गोद में बसे शहर और मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर संभाग में IBC 24 जनसंवाद का आयोजन किया गया है जहां आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को आप सभी आईबीसी 24 के साथ हमारी सोशल मीडिया चैनल ‘खबर बेबाक’ (khabar bebak) पर भी देख सकते हैं। जहां एक ही नेता को मंच पर बैठाकर क्षेत्र और जनता के जुड़े मुद्दों पर खास बातचीत होगी

 

#IBC24Jansamvad : IBC 24 ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम का आयोजन कई सेशन में किया जा रहा है, हर सेशन में अलग अलग जनप्रतिनिधि शामिल होकर आईबीसी24 के सवालों से रूबरू हो रहे हैं और जनहित के मामलों से संबंधित विभिन्न सवालों का जवाब दे रहे हैं।

read more : Railway Recruitment 2023: रेलवे में स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 35000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

 

#IBC24Jansamvad : जबलपुर केंट बीजपी विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश की जो दशा और दिशा बदली है तो सिर्फ बीजेपी सरकार के राज में संभव हुआ है। आज मध्यप्रदेश की सड़के सभी जगह पक्की हुई, बिजली 24 घंटे, गांव गांव तक पानी पहुंचाया तो सिर्फ बीजेपी सरकार के द्वारा संभव हुआ। वहीं अगर जबलपुर की बात करें तो जबलपुर में मध्यप्रदेश की सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनने जा रहे है। लेकिन कांग्रेस सरकार को बीजेपी के ये अच्छे काम नजर ही नहीं आते है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ बोलने की पार्टी बन चुकी है।

 

#IBC24Jansamvad : वहीं बीजेपी विधायक ने बताया कि उनकी विस सीट केंट में क्या कार्य हुए और क्या कार्य करने वाले है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से ग्वारीघाट में घूमने के लिए गार्डन बनाने जा रहे हैं, शिक्षा के स्तर पर भी कार्य निरंतर जारी है। वहीं सड़कों को काम भी विस क्षेत्र में पूरा हुआ। जलसमस्या को लेकर भी कार्य किए जा रहे है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years