घर के सामने कचरा मिला तो मालिक पर होगा जुर्माना, जोन प्रभारी और कर्मचारी पर होगी कार्रवाई, IBC24 की खबर का असर

नगर निगम में हुई MIC बैठक में आज IBC24 की खबर पर मुहर लग गई, महापौर ने यह बात मानी कि कोरोनाकाल के बाद सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी आई है।

  •  
  • Publish Date - September 22, 2021 / 06:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Owner will be fined if garbage is in front of house

अंबिकापुर। नगर निगम में हुई MIC बैठक में आज IBC24 की खबर पर मुहर लग गई, महापौर ने यह बात मानी कि कोरोनाकाल के बाद सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी आई है। जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में जानें.. आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक.. ऐसे करें चेक

नगर निगम के महापौर ने कहा है कि गंदगी मिलने पर जोन प्रभारी, कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। इसके साथ घर के सामने कचरा पाए जाने पर घर मालिक पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:वकील ने जावेद अख्तर को कानूनी नोटिस भेजा, आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा

बता दें कि स्वच्छता के मुद्द को IBC24 ने प्रमुखता से उठाया था, निगम की एमआईसी बैठक में आज 19 मुद्दों पर रणनीति बनाई गई है, पेंशन समेत अवैध गुमटियों की समस्या के निराकरण पर चर्चा की गई है, बैठक में महापौर, सभापति, आयुक्त समेत तमाम निगम अधिकारी मौजूद रहे।