किसी को व्हाट्सअप में तस्वीरें दिखाकर सेक्स के लिए बुलाया तो किसी को नौकरी के बहाने, राजधानी में हाईप्रोफाइल Sex Racket का भांडाफोड़
sex racket busted in patna: बिहार की राजधानी पटना में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है, शहर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को छापेमारी की।
sex racket busted in patna
sex racket busted in patna: पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया गया है, शहर में सेक्स रैकेट की सूचना पर पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को छापेमारी की। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार में शामिल युवतियों और संचालको के पकड़े जाने के बाद सोमवार को पटना के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई। पकड़ी गई युवतियों को मुक्त कराने के बाद पूछताछ में तीन संचालकों का नाम भी मामले में पाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more: अदालत ने गौतम नवलखा की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा, उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद
सोमवार की देर रात तक पटना पुलिस की विशेष टीम बेउर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग सहित कई दूसरे थाना क्षेत्रो में छोपमारी में लगी रही। रात एक बजे तक कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया, पटना पुलिस के इस अभियान को लेकर जब एसएसपी से जानकारी ली गई तब एसएसपी ने बताया कि रामकृष्णा नगर में सेक्स रैकेट में लिप्त कुछ युवतियों को पकड़ा गया, जिनकी सूचना पर अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई जारी है।
read more: दिग्गज भाजपा विधायक का निधन, कार में आया हार्ट अटैक, जा रहे थे कार्यक्रम में शामिल होने
sex racket busted in patna: पुलिस की मानें तो इसमें आधा दर्जन युवतियों को एक ही ठिकाने से पकड़ा गया, इनके साथ एक संचालक भी गिरफ्त में आया है। पटना में ही बेउर थाना क्षेत्र के हुल्लूपुर से भी कुछ लोगों को पकड़ा गया है, हालांकि पुलिस अभी किसी के नाम को उजागर नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई और पकड़ी गई कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों की हैं जिन्हें भारी-भरकम राशि देने का लालच देकर पटना बुलाया गया था। इसमें कुछ को नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था, जबकि तीन ऐसी भी हैं जिनकी तस्वीर वाट्सएप पर दिखाकर बुलाया गया था।

Facebook



