IPL Mega Auction, Unsold Players: लियम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ में बिके, धोनी के साथ खेलेंगे शिवम, इन्हें नहीं मिला कोई खरीददार…देखें लिस्ट

IPL 2022, Mega Auction, Unsold Players: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन जारी है. सभी टीमें अपने लिए बेहतर खिलाड़ी चुनने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इन सब के बीच कुछ ऐसे चौंकाने वाले नाम भी हैं जिन पर अभी तक किसी टीम ने बोली नहीं लगाई है।

IPL Mega Auction, Unsold Players: लियम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ में बिके, धोनी के साथ खेलेंगे शिवम, इन्हें नहीं मिला कोई खरीददार…देखें लिस्ट

ipl auction 2022

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: February 13, 2022 1:44 pm IST

बेंगलुरु, 14 फरवरी 2022। IPL 2022, Mega Auction, Unsold Players: मार्च में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए 12 फरवरी को मेगा ऑक्शन जारी है। दूसरे दिन एक करोड़ के बेस प्राइस वाले लियम लिविंगस्टोन के लिए टीमों में जबरदस्त जंग देखने को मिली। पंजाब, हैदराबाद, गुजरात ने लियम के लिए बोली लगाई , इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टोन ने लगातार टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, 1 करोड़ के बेस प्राइस से शुरू हुई ये बोली देखते ही देखते 10 करोड़ तक पहुंच गई। कई टीमों ने सोचने का वक्त लिया और अंत में लियम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया।

इसी प्रकार युवा प्लेयर शिवम दुबे के लिए ऑक्शन के दूसरे दिन जबरदस्त जंग देखने को मिली, 50 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई लड़ाई पहले पंजाब, लखनऊ में थी। लेकिन बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने एंट्री मारी और 4 करोड़ रुपये में शिवम दुबे को उन्होंने खरीद लिया।

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में 21 साल की लड़की से दुष्कर्म! AC कोच से उठाकर पैंट्री कार में ले गया युवक

 ⁠

पहले दिन 97 खिलाड़ी ऑक्शन के मैदान में उतरे, इन 97 खिलाडि़यों में से 74 खिलाड़ियों पर बोली लगी और 23 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इन 23 खिलाड़ियों में से कुछ चौंकाने वाले नाम भी शामिल रहे, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना को कोई खरीददार नहीं मिला है। सुरेश रैना के अलावा डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ, इमरान ताहिर के भी कोई खरीददार नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: कप्तान और खिलाड़ी मैच जीतते और हारते हैं, कोच नहीं: चैपल

हालांकि इन सभी खिलाड़ियों को दोबारा ऑक्शन में उतरने का मौका भी मिलेगा, सभी टीमें इस लिस्ट में से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों का नाम देंगी जिनपर ऑक्शन के अंत में बोली लगाई जाएगी। मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन इस लिस्ट में कुछ और चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं।

IPL 2022, Mega Auction, Unsold Players, अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट यहां देखें

पहले दिन

1. डेविड मिलर (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
2. सुरेश रैना (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
3. स्टीव स्मिथ (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
4. शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
5. मोहम्मद नबी (ऑलराउंडर)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
6. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
7. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
8. सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
9. उमेश यादव (तेज गेंदबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
10. आदिल रशीद (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
11. मुजीब जादरान (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
12. इमरान ताहिर (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
13. एडम जाम्पा- (स्पिनर) अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
14. अमित मिश्रा (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
15. रजत पाटीदार (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
16. अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
17. सी. हरि निशांत (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
18. मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
19. विष्णु विनोद (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
20. विष्णु सोलंकी (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
21. एन. जगदीशन (विकेटकीपर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
22. एम. सिद्धार्थ (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 20 लाख रुपए
23. संदीप लामिच्छाने (स्पिनर) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 40 लाख रुपए

दूसरे दिन

24. डेविड मलान (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
25. मार्नस लाबुशेन (बल्लेबाज) – अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1 करोड़ रुपए
26. इयोन मॉर्गन (बल्लेबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
27. सौरभ तिवारी (बल्लेबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 50 लाख रुपए
28. एरॉन फिंच (बल्लेबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
29. चेतेश्वर पुजारा (बल्लेबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 50 लाख रुपए
30. जिमी नीशम (ऑलराउंडर)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए
31. क्रिस जॉर्डन (ऑलराउंडर)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपए
32. ईशांत शर्मा (तेज गेंदबाज)- अनसोल्ड, बेस प्राइस- 1.5 करोड़ रुपए


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com