IPS रोहित काशवानी को मिला खरगोन एसपी का प्रभार, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
IPS रोहित काशवानी को मिला खरगोन एसपी का प्रभार, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश : IPS Rohit Kashwani got the charge of Khargone SP
खरगोनः खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के अवकाश में जाने के बाद राज्य सरकार ने 34 वाहिनी विशेष सुरक्षा बल धार में पदस्थ आईपीएस अफसर रोहित काशवानी को खरगोन जिले का प्रभार सौंपा है। इस संबंध में गृह विभाग में बुधवार रात आदेश जारी कर दिए हैं।
Read more : प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर…
आईपीएस अफसर रोहित काशवानी अब अपने दायित्व के साथ अस्थाई रूप से खरगोन एसपी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। यह आदेश खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी के अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौटने तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि खरगोन हिंसा में गोली लगने से एसपी सिद्धार्थ चौधरी घायल हो गए थे।

Facebook



