मॉल में ISIS के आतंकी का हमला, 6 लोगों को चाकू से गोदा.. आतंकी ढेर
ISIS terrorist attack in mall, stabbed 6 people. Terrorists killed
न्यूजीलैंड। ऑकलैंड शहर के एक मॉल में एक शख्स ने चाकू मारकर 6 लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर ही हमलावर को ढेर कर दिया।
प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डर्न ने इसे आतंकी हमला करार दिया है और वह खुद स्थिति पर नजर रख रही हैं। उन्होंने बताया है कि आरोपी इस्लामिक स्टेट का हमलावर था और श्रीलंका से 10 साल पहले पलायन करके आया था।
पढ़ें- कश्मीर के मुसलमानों के लिए आवाज उठाना हमारा अधिकार, तालिबान का बयान
ऑकलैंड के न्यू लिन में शुक्रवार को एक मॉल को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कई वीडियोज में दिखाई दिया है कि हमले के दौरान मॉल के अंदर भीड़ बदहवास दौड़ रही थी और लोग खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

Facebook



