Jawan movie Advance Booking: रिलीज से पहले ही जवान ने कमा डाले 14 करोड़ रुपए, एडवांस बुकिंग में बिके पांच लाख से अधिक टिकट्स

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 07:29 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 07:29 PM IST

Jawan movie Advance Booking: शाहरुख खान ( Shahrukh khan) की नई अपकमिंग फिल्म जवान ने एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म के पांच लाख से ज्यादा टिकट्स की बुकिंग भी हो गई है। साथ ही एडवांस बुकिंग के जरिए ही पहले दिन डबल डिजिट में कमाई भी कर ली है।

यह भी पढ़ेंःAsia Cup 2023 LIVE Today IND vs NEP: नेपाल के सातवें विकेट का पतन, हार्दिक की झोली में गया विकेट, देखें Live स्कोर..

Jawan movie Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म को एडवांस बुकिंग में दर्शकों का जबरदस्त रूझान देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म जल्द ही पठान के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हिंदी पट्टी के अलावा साउथ और विदेश खासकर अमेरिका में भी एडवांस बुकिंग में फैंस टिकट बुक कर रहे है।

यह भी पढ़ेंःSamsung Galaxy S23: मोबाइल फोन्स के इतिहास में अब तक का सबसे धांसू फोन, कैमरा देख रह जाएंगे दंग, यहां जाने

Jawan movie Advance Booking: ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक पठान ने भारत में पांच लाख टिकट्स की बिक्री कर ली है। सिंगल स्क्रीन, मल्टीप्लेक्स और नेशनल चेन्स को मिलाकर फिल्म के कुल पांच लाख 17 हजार, टिकट्स बुक हो चुके हैं। इस एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने ग्रॉस 14.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

इन शहरों में बिके इतने टिकट्स

Jawan movie Advance Booking: दिल्ली एनसीआर में 39,700 टिकट्स बिके हैं। मुंबई में 40,600,बेंगलुरु में 39,400, हैदराबाद में 58,998 और कोलकाता में 40,335 टिकट्स बिक चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें