भारत में हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

भारत में हो सकता है आतंकी हमला, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट! JeM planning attacks in India, say reports

  •  
  • Publish Date - August 28, 2021 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Terrorist attack in India

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के कब्जे के बाद से भारत सहित कई पड़ोसी देशों को आतंकी हमले की चिंता सता रही है। वहीं, दूसरी ओर भारत में घाटी क्षेत्र में लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश के सुरक्षा एजेंसियों ने देश में आतंवादी हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Read More: फिल्मी स्टाइल में आदिवासी युवक को वाहन के पीछे बांधकर घसीटा, बेहद दर्दनाक मौत, वीडियो देखकर सहम जाएंगे

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ इनपुट साझा किया गया है, ताकि इन हमलों को नाकाम करने की तैयारी की जा सके। अगस्त के तीसरे सप्ताह में अफगानिस्तान के कांधार में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर और तालिबानी नेताओं के बीच मुलाकात की जानकारी मिलने के बाद सभी खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में जैश ने तालिबानी नेताओं से भारत में हमलों को लेकर मदद मांगी।

Read More: फटे कपड़े में फोटो शेयर कर बोली एक्ट्रेस – पुलिस वालों ने मेरी दुर्दशा कर दी…देखें तस्वीर

अधिकारी ने कहा कि हमने खुफिया एजेंसियों से कहा है कि सोशल मीडिया पर नजर रखें। 24 अगस्त को हमें पाकिस्तान के दो आतंकियों के मूवमेंट की जानकारी मिली जो श्रीनगर में ग्रेनेड अटैक करना चाहते हैं। सभी एजेंसियों को समन्वय के लिए अलर्ट किया गया है।

Read More: 4 विवाह करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, दूसरी पत्नी ने चौथी शादी कर रहे पति को पकड़ा