उपराष्ट्रपति पद से हटाई जाएंगी भारतीय मूल की कमला हैरिस? बाइडेन ने की वाइट हाउस से विदाई की तैयारी?

उपराष्ट्रपति पद से हटाई जाएंगी भारतीय मूल की कमला हैरिस? हैरिस की लोकप्रियता से डरे बाइडेन?

  •  
  • Publish Date - November 18, 2021 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन और हैरिस के बीच कमाल के तालमेल की हर ओर चर्चा हो रही थी। ऐसा भी वक्त आया जब हैरिस को अपने बॉस बाइडेन के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय माना जाने लगा। शायद यही वजह रही होगी कि बाइडेन ने हैरिस को अलग-थलग करने की ठान ली है।

अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन ने रणनीति के तहत अपने अधिनस्थ हैरिस को वैसे टास्क दिए जो काफी संवेदनशील थे और जिनसे निपटना तलवार की धार पर चलने जैसा था। शरणार्थियों और मताधिकार के मुद्दे भी ऐसे ही थे जिन्होंने बाइडेन की चाल सफल कर दी और हैरिस की लोकप्रियता का ग्राफ गिरने लगा। पिछले हफ्ते ही एक पोल में हैरिस की अप्रूवल रेटिंग घटकर सिर्फ 28 प्रतिशत जबकि बाइडेन की 38 प्रतिशत पर आ गई। अब खबरें आने लगी हैं कि हैरिस को वाइट हाउस के बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी हो रही है।

ये भी पढ़ें: क्रिप्टोकरंसी को लेकर PM मोदी ने चेताया, बोले ‘गलत हाथों में न पड़े..वरना हमारे युवाओं को तबाह कर देगी’

बाइडेन प्रशासन में कमला हैरिस काफी चर्चा में रहीं क्योंकि वो न केवल पहली महिला बल्कि पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भी हैं। तब कहा जाता था कि हैरिस आज न कल अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी। लेकिन, आज जब बाइडेन ने उन्हें अपनी टीम से विदा करने का मन बना लिया है तो वो इस बात को लेकर भी सतर्क हैं कि दुनिया में यह संदेश नहीं जाए कि उनकी हैरिस से कोई अनबन हुई है।

ये भी पढ़ें: पुलिस फोरेंसिक वैज्ञानिक जांच कैसे करते हैं? कब्रों से साक्ष्य निकालने वाले विशेषज्ञ की जुबानी

दरअसल, वाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने ट्विटर पर उपराष्ट्रपति का गुनगान किया। उन्होंने कहा कि हैरिस न केवल राष्ट्रपति बाइडेन की प्रमुख सहयोगी हैं बल्कि एक मजबूत लीडर हैं जिन्होंने देश की बड़ी चुनौतियों से निपटने का जिम्मा उठाया, वो चाहे वोटिंग राइट्स का मुद्दा हो या फिर पलायन के कारणों की तह में जाने की बात। लेकिन, मीडिया की खबरें कुछ और कहानी बयां कर रही हैं।

फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी संसद कांग्रेस में कुछ ऐसी तैयारियां चल रही हैं जो कई वर्षों से नहीं हुआ था। यह नए उपराष्ट्रपति के चयन की बात है। बाद में एक पोडकास्ट में कहा गया कि उन्हें एक पत्र मिला जिसमें साफ हो गया था कि उपराष्ट्रपति बदलने वाली हैं।