National Education Policy 2022 in Karnataka
बेंगलुरु: DK Kumaraswamy is The Next CM कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक हुई मतगणना के बाद सामने आए आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस ने 9 सीट और भाजपा ने 4 सीट और जेडीएस 1 सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं, कांग्रेस 126 सीटों पर, भाजपा 60, जेडीएस 21 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर है कि कांग्रेस डीके शिवकुमार को सीएम की कुर्सी पर बैठा सकती है।
DK Kumaraswamy is The Next CM मिली जानकारी के अनुसार सामने आए रूझान के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कल विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और बैठक में बहुमत दल के नेता के तौर पर डीके शिवकुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कि डीके शिवकुमार की बात करें तो उन्हें कांग्रेस में पार्टी का मुख्य रणनीतिकार माना जाता है। प्रदेश में पार्टी की रणनीति बनाने और जमीन पर आक्रामक चुनाव प्रचार का श्रेय डीके शिवकुमार को जाता है।
डीके शिवकुमार का जन्म बेंगलुरू में हुआ था, वह वोकल्लिंगा समुदाय से आते हैं। डीके शिवकुमार 1989 से लगातार विधायक हैं। उन्होंने लगातार 8 बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। ऐसे में वह पार्टी के काफी वरिष्ठ और कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति की बात करें तो वह कुल 1413 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनके पास कुल 14,13,80,02,404 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं उनके ऊफर तकरीबन 503 करोड़ रुपए का कर्ज भी है।
डीके शिवकुमार एचडी कुमारस्वामी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। वह सिद्धारमैया सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे, उस वक्त वह ऊर्जा मंत्री थे। वह मौजूदा समय में कनकपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो डीके शिवकुमार का जन्म कनकपुरा, बेंगलुरू में ही हुआ था। उनके छोटे भाई डीके सुरेश भी राजनीति में हैं। डीके शिवकुमार की दो बेटियां ऐश्वर्या और अभरणा है। जबकि एक बेटा आकाश है। बड़ी बेटी का विवाह सीसीडी के संस्थापक वीके सिद्धार्थ के बेटे अमर्त्य से हुआ था।