Home » Breaking News » Today News LIVE Update 23 January: Karpuri Thakur will get Bharat Ratna
Karpuri Thakur will get Bharat Ratna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस की बहुत-बहुत बधाई।....कल ही पूरा विश्व भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक ऐतिहासिक पड़ाव का साक्षी बना है। भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की ऊर्जा को पूरे विश्व ने अनुभव किया है।..."
नाइजीरिया: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "आज भारत और नाइजीरिया के बीच सालाना लगभग 13-15 अरब डॉलर के व्यापार का रिश्ता है, जहां भारत ने 27-30 अरब डॉलर के बीच निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जहां नाइजीरिया अफ्रीका में हमारा प्रमुख आर्थिक भागीदार है...''
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: DGP विजय कुमार ने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यूपी पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने बहुत मेहनत की और इसको सफल बनाया...अब ज्यादा दर्शनार्थियों के आने की संभावना है, उसके लिए हम नई व्यवस्था बना रहे हैं...पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराई गई हैं..."
दिल्ली: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को देखकर असम के मुख्यमंत्री घबरा गए हैं..गुवाहाटी में हजारों की भीड़ को आगे जाने से रोका गया और मार्ग बदलने के लिए दबाव डाला गया। आप आखिरी क्षण में मार्ग कैसे बदल सकते हैं? जहां राहुल गांधी को छात्रों से बातचीत करनी थी आपने वो भी कैंसिल करवा दी।...इससे एक बात साफ हो रही है कि न्याय यात्रा सफल हो रही है और लोगों में इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साह है। जिससे असम सीएम और बीजेपी घबराए हुए हैं। ये कुछ भी कर ले ये यात्रा आगे बढ़ेगी.. कांग्रेस इससे नहीं डरेगी।.."
अयोध्या: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "मैं अयोध्या में आए सभी राम भक्तों से अपील करता हूं कि उत्तेजित ना हों, सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा...दर्शन लगातार कराए जा रहे हैं..."
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/KN5o7MNvyd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कुल 21 चीता हो गए हैं। इसके लिए मैं सबको बधाई दूंगा..."
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कुल 21 चीता हो गए हैं। इसके लिए मैं सबको बधाई दूंगा..." pic.twitter.com/2CGrU1tAGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
जबलपुर - 35 वर्षीय मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म
शिव मंदिर में पूजन पाठ के बाद सनातन धर्म में की वापसी
शादी के 15 साल बाद राजिया बी से नंदिनी बनी युवती
पति भी अपना सकता है हिन्दू धर्म
धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने करवाई सनातन में वापसी
युवती का कहना उसे बचपन से पसंद था सनातन धर्म
सनातन में महिलाओं को मिलता है पूरा सम्मान
कामरूप, असम: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा माहौल बना रहे हैं कि पदयात्रा में राहुल गांधी को चोट पहुंचे... असम के मुख्यमंत्री द्वारा साजिश की जा रही है...असम की जनता हमारा स्वागत कर रही है...बीजेपी जो कर रही है, उससे वो हमें और ताकत दे रहे हैं और उन्हें इसका एहसास नहीं है...."
#WATCH कामरूप, असम: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा माहौल बना रहे हैं कि पदयात्रा में राहुल गांधी को चोट पहुंचे... असम के मुख्यमंत्री द्वारा साजिश की जा रही है...असम की जनता हमारा स्वागत कर रही… pic.twitter.com/wP0C15Xm55
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं। भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर मौजूद हैं।
रायपुर- बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का बयान
छग में कांग्रेस ने रोहिंग्या को बसाया
मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान
टी राजा का ये बयान बहुत ही हास्यास्पद है
छत्तीसगढ़ में कही एक भी रोहिंग्या नहीं बसे है
बीजेपी सरकार जांच करके बताएं कहां बसे है
छग देश के बीच में है रोहिंग्या मुस्लमान बांग्लादेश से आते है
अगर रोहिंग्या छग में बसे है तो ये गृहमंत्री अमित शाह की नाकामी है
उन्हे तत्काल इस्तीफा देना चाहिए
टी राजा के धर्मांतरण वाले बयान पर कहा
धर्मांतरण को लेकर बीजेपी केवल बयानबाजी करती है
हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ
बीजेपी के लिए धर्मांतरण केवल हिंदू वोटर को लुभाने का मुद्दा है
अयोध्या (यूपी): रामलला की मूर्ति के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया, "मैंने भगवान के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है। ये वस्त्र 'पीतांबर' का है - पीले रंग का वस्त्र है। हमने इसे विशेष रूप से वाराणसी में तैयार करवाया था। इसमें सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है और सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की गई है...हमारी टीम दिल्ली से अयोध्या आई थी और हमने यहीं रहकर इसे तैयार किया। करीब 12-15 लोगों की टीम यहां पर लगी हुई थी...मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं..."
#WATCH अयोध्या (यूपी): रामलला की मूर्ति के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया, "मैंने भगवान के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है। ये वस्त्र 'पीतांबर' का है - पीले रंग का वस्त्र है। हमने इसे विशेष रूप से वाराणसी में तैयार करवाया था। इसमें सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल… pic.twitter.com/FCCMJzp3rb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
भोपाल
मोहन कैबिनेट की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला
चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज करने की तैयारी
आज की कैबिनेट की बैठक में आएगा प्रस्ताव
कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज़ होगा सिर्फ़ एक विभाग होगा स्वास्थ्य
सिंचाई परियोजनाओं को मिल सकती है कैबिनेट की हरी झंडी
विभागीय जांच का विषय भी कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है
आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में होनी है कैबिनेट की बैठक
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "'जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया उन्हें राम लला का नाम लेने का अधिकार नहीं है। पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे और करोड़ों राम भक्तों के सपने को पूरा किया है...कल एक ऐतिहासिक दिन था..."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "'जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया उन्हें राम लला का नाम लेने का अधिकार नहीं है। पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे और करोड़ों राम भक्तों के सपने को पूरा किया है...कल एक ऐतिहासिक दिन… pic.twitter.com/FKGiScaW2z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
रायपुर
बागेश्वर धाम महाराज पं धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
भारत विश्व गुरु के लिए अग्रसर है - धीरेंद्र शास्त्री
कल अयोध्या में भारत का सूर्योदय हुआ
कल सभी संतानियों ने त्रेता युग प्रारंभ किया
भारत अखंडता और एकता की तरफ बढ़ रहा है
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा इसपर रोक लगाएंगे
राजिम महाकुंभ में छत्तीसगढ़ इस बात की संकल्प लेगा
छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेकर कहा
विष्णुदेव साय को हमारा साधुवाद वो बहुत सज्जन है
भोपाल
कांग्रेस के मौन धरने के बाद बोले दिग्विजय सिंह
यह कैसा राम राज्य
एक और राम मंदिर को लेकर कहा जाता है जो जहां है वहां उसे मंदिर में पूजा करें
राहुल गांधी असम में पूजन करने मंदिर जाते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है
देश में चल रहे इसी अन्याय के खिलाफ निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा
अखंड भारत और पाकिस्तान मामले पर बोले दिग्विजय
मुख्यमंत्री पहले अखंड भारत का नक्शा तो बनवाएं
रायपुर
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि पार्टी से जुड़ने वालों का हृदय से प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त किया
हमने राजनीति करने के लिए पार्टी नहीं बनाई थी
हम पहले दो निशान दो प्रधान, दो विधान नहीं होने की बात करते तो लोग आश्चर्य व्यक्त करते थे
हम मंदिर वहीं बनाएंगे की बात करते थे हमारे विरोधी तंज कसते थे कल हमने उसे कर दिखाया
देश में पहली बार ऐसा मर्द प्रधानमंत्री मिला है
अब देश आगे बढ़ रहा युग बदल रहा है
हमने देश में बदलाव लाया है
23 में इतिहास बदला है 24 में भी बदलेगा
जिन्होंने राम का अपमान किया उनका हश्र देखना हम लोकसभा में 400 से उपर जाएंगे
मोदी ने कहा कि हमें हिदुस्तान को आदर्श हिंदुस्तान बनाना है
11 कमल फूल मोदी को भेजना है
भोपाल
निगम का स्ट्रीट डॉग पकड़ने का अभियान सुस्त पड़ा
भोपाल में महापौर हेल्पलाइन में सबसे ज्यादा शिकायत स्ट्रीट डॉग की
महापौर हेल्पलाइन में आई डॉग स्ट्रीट की 667 शिकायत
अभी भी खुले घूम रहे खुखार कुत्ते
15 दिन पहले डॉग बाइट के शिकार बने बच्चे की मौत
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार ,
छत्तीसगढ़ को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड,
भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने दिया अवार्ड,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खनिज विभाग के अधिकारियों को दी बधाई और शुभकामनाएं,
तेलंगाना गोशामहल विधायक टी राजा पहुंचे रायपुर.....
श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे रायपुर....
मंच से टी राजा ने हिंदू राष्ट्र बनाने का किया आव्हान.....
छत्तीसगढ़ में जमकर धर्मांतरण हुआ - टी राजा
छत्तीसगढ़ की BJP सरकार से आवाहन....
सरकार एक एंटी कनवर्जन विंग बनाए..…
कनवर्जन नहीं रोका तो।अगली पीढ़ी भगवान को राम पहचान नहीं पाएगी...
आज से हिंदू राष्ट्र बनाने तक परिवार का त्याग करता हूं....
रायपुर ब्रेकिंग ,
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नगर पालिकाओं की समीक्षा बैठक ली,
निर्देश दिया - विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाएं ,
गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें,
भवन निर्माण और सीसी रोड में निर्माण और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करें,
निर्माण और सफाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण करें,
नालियों और सड़कों की साफ-सफाई अच्छे से हो, इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें ,
सभी वार्डों में अच्छी स्वच्छता सुनिश्चित करें,
काम में विलंब और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाएं
नियमानुसार ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पाकिस्तान सरकार की टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस...
कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का बयान...
पाकिस्तान इस तरह की ऊलजलूल बात कर हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों को भड़काना चाह रहा है...
हिंदुस्तान अमन का टापू है,पाकिस्तान कम से कम हमारे आंतरिक मामलों में हस्तकक्षेप न करे...
पाकिस्तान सरकार ने अयोध्या के राम मंदिर पर ली है आपत्ति...
हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों को बताया है असुरक्षित...
हड़ताल पर बैठे एम्स के 6 सौ से ज्यादा संविदाकर्मी....
नौकरी से निकाले जाने की नोटिस पर विरोध में हड़ताल पर बैठे....
प्रबंधन ने अगले माह से मना किया काम पर आने..
रेगुलर कर्मचारियों की भर्ती का निकाला गया है विज्ञापन...
रेगुलर कर्मचारी भर्ती होने पर निकाला जाएगा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को
अस्पताल की व्यवस्था चरमराई
चंदखुरी मंदिर में राम की मूर्ति बदली जाएगी
भाजपा सरकार के फैसले पर दीपक बैज का बयान
कभी मूर्ति बदलना, कभी नाम बदलना: दीपक बैज
बीजेपी के पास इसके सिवाय कोई काम नहीं हैं : दीपक बैज
कांग्रेस को कोसना छोड़ सरकार को अपना काम करना चाहिए : दीपक बैज
उमरिया-
बांधवगढ़ SDM अमित सिंह की गुंडागर्दी
गाड़ी ओवरटेक करने से गुस्साए SDM
SDM ने की दो युवकों को पिटवाया
एक युवक की हालत गंभीर एक के सिर में आई चोट
SDM ने युवकों की गाड़ी भी तोड़ी
घायल युवकों ने SDM पर लगाया आरोप
SDM ने भी की युवकों की पिटाई
कलेक्टर ने SDM उमरिया को हटाया
भिलाई-
चाइनीज मांझे से गला कटा
बाइक चालक युवक की मौत
अस्पताल में हुई मौत
4 साल के बच्चें को स्कूल छोडने जा रहा था युवक
बाइक से गिरकर बच्चा हुआ गंभीर
चरोदा- देवबलौदा रोड पर कल हुई घटना
जीआरपी चरोदा कर रही है घटना की जांच
मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी चाइनीज मांझे से मौत
एक सप्ताह पहले धार में भी हुई थी बच्चें की मौत
Today News LIVE Update 23 January: नईदिल्ली। कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न मिलेगा, गणतंत्र दिवस से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आम तौर पर केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों और कभी-कभी भारत रत्न का एलान करती है। इस बार सरकार ने गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ही भारत रत्न के बारे में ऐलान कर दिया है।
भोपाल। एमपी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई हैं। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट की ब्रीफिंग देते हुए कैबिनेट में हुई फैसलों की जानकारी दी।
मल्हारगढ़ लिफ्ट इरिगेशन परियोजना को स्वीकृति
अशोकनगर के मुंगावली में स्थित है परियोजना
जेपी बीना पावर कंपनी बेतवा नदी से लिफ्ट करेगी
26 गांवों के 7500 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
रतलाम के बैराज बांध पर भी मंझुलिया समूह जल परियोजना को मंजूरी
1 हज़ार से ज्यादा आदिवासी गांवों को मिलेगी पीने का पानी
204 करोड़ की लागत से घर घर पीने का पानी पहुंचेगी सरकार
जल प्रदूषण निवारण अधिनियम 1974 में भी संशोधन को मंजूरी
कोर्ट का अधिकार प्रदूषण कंट्रोल के अधिकारियों को दिया जाएगा
भारत सरकार को प्रस्ताव भेजेगी मप्र सरकार
छोटे छोटे मामलों की सुनवाई के अधिकार अधिकारियों को दिये जाएंगे
मप्र के सभी जिलों में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोलने को अनुमति
पुराने कॉलेजों को अपग्रेड किए जाने पर फैसला
अनुदान प्राप्त अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों को मिलेगा छठे वेतनमान का लाभ
जनजातीय विभाग के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
भोपाल। आज शाम मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में होनी है। कहा जा रहा है कि मोहन कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा फैसला हो सकता है। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज करने की तैयारी की जा रही है, जिसके लेकर आज की कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव आने की उम्मीद है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज़ होगा और सिर्फ़ एक विभाग होगा वो है स्वास्थ्य विभाग। वहीं, सिंचाई परियोजनाओं को कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। विभागीय जांच का विषय भी कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है।
नई दिल्लीः Ram Mandir darshan LIVE Update 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के आब आज सुबह से से ही राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह से ही राममंदिर के पठ पर लोग दर्शन के लिए भारी संख्या में लाइन लगाकर खड़े हुए है। दरवाजा जैसे ही खुला भक्तों में दर्शन की छटपटाहट नजर आई। श्रद्धालुओं में सबसे पहले राल लला के दर्शन की होड़ मच गई। हर किसी के मन में गर्भ गृह में सबसे जल्दी पहुंचने की इच्छा उमड़ रही थी।
Ram Mandir darshan LIVE Update मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश की हर छोटी बड़ी खबर का पल पल अपडेट जानने के लिए पढ़िए ibc24 का लाइव ब्लॉग। क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर। पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस की बहुत-बहुत बधाई।....कल ही पूरा विश्व भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक ऐतिहासिक पड़ाव का साक्षी बना है। भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की ऊर्जा को पूरे विश्व ने अनुभव किया है।..."
नाइजीरिया: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "आज भारत और नाइजीरिया के बीच सालाना लगभग 13-15 अरब डॉलर के व्यापार का रिश्ता है, जहां भारत ने 27-30 अरब डॉलर के बीच निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जहां नाइजीरिया अफ्रीका में हमारा प्रमुख आर्थिक भागीदार है...''
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: DGP विजय कुमार ने कहा, "प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यूपी पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने बहुत मेहनत की और इसको सफल बनाया...अब ज्यादा दर्शनार्थियों के आने की संभावना है, उसके लिए हम नई व्यवस्था बना रहे हैं...पर्याप्त मात्रा में फोर्स उपलब्ध कराई गई हैं..."
दिल्ली: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को देखकर असम के मुख्यमंत्री घबरा गए हैं..गुवाहाटी में हजारों की भीड़ को आगे जाने से रोका गया और मार्ग बदलने के लिए दबाव डाला गया। आप आखिरी क्षण में मार्ग कैसे बदल सकते हैं? जहां राहुल गांधी को छात्रों से बातचीत करनी थी आपने वो भी कैंसिल करवा दी।...इससे एक बात साफ हो रही है कि न्याय यात्रा सफल हो रही है और लोगों में इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साह है। जिससे असम सीएम और बीजेपी घबराए हुए हैं। ये कुछ भी कर ले ये यात्रा आगे बढ़ेगी.. कांग्रेस इससे नहीं डरेगी।.."
अयोध्या: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "मैं अयोध्या में आए सभी राम भक्तों से अपील करता हूं कि उत्तेजित ना हों, सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा...दर्शन लगातार कराए जा रहे हैं..."
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/KN5o7MNvyd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कुल 21 चीता हो गए हैं। इसके लिए मैं सबको बधाई दूंगा..."
#WATCH भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अब कुल 21 चीता हो गए हैं। इसके लिए मैं सबको बधाई दूंगा..." pic.twitter.com/2CGrU1tAGg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
जबलपुर - 35 वर्षीय मुस्लिम युवती ने अपनाया हिंदू धर्म
शिव मंदिर में पूजन पाठ के बाद सनातन धर्म में की वापसी
शादी के 15 साल बाद राजिया बी से नंदिनी बनी युवती
पति भी अपना सकता है हिन्दू धर्म
धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने करवाई सनातन में वापसी
युवती का कहना उसे बचपन से पसंद था सनातन धर्म
सनातन में महिलाओं को मिलता है पूरा सम्मान
कामरूप, असम: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा माहौल बना रहे हैं कि पदयात्रा में राहुल गांधी को चोट पहुंचे... असम के मुख्यमंत्री द्वारा साजिश की जा रही है...असम की जनता हमारा स्वागत कर रही है...बीजेपी जो कर रही है, उससे वो हमें और ताकत दे रहे हैं और उन्हें इसका एहसास नहीं है...."
#WATCH कामरूप, असम: 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से एक ऐसा माहौल बना रहे हैं कि पदयात्रा में राहुल गांधी को चोट पहुंचे... असम के मुख्यमंत्री द्वारा साजिश की जा रही है...असम की जनता हमारा स्वागत कर रही… pic.twitter.com/wP0C15Xm55
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं। भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर मौजूद हैं।
रायपुर- बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का बयान
छग में कांग्रेस ने रोहिंग्या को बसाया
मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान
टी राजा का ये बयान बहुत ही हास्यास्पद है
छत्तीसगढ़ में कही एक भी रोहिंग्या नहीं बसे है
बीजेपी सरकार जांच करके बताएं कहां बसे है
छग देश के बीच में है रोहिंग्या मुस्लमान बांग्लादेश से आते है
अगर रोहिंग्या छग में बसे है तो ये गृहमंत्री अमित शाह की नाकामी है
उन्हे तत्काल इस्तीफा देना चाहिए
टी राजा के धर्मांतरण वाले बयान पर कहा
धर्मांतरण को लेकर बीजेपी केवल बयानबाजी करती है
हमारी सरकार के कार्यकाल में एक भी धर्मांतरण नहीं हुआ
बीजेपी के लिए धर्मांतरण केवल हिंदू वोटर को लुभाने का मुद्दा है
अयोध्या (यूपी): रामलला की मूर्ति के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया, "मैंने भगवान के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है। ये वस्त्र 'पीतांबर' का है - पीले रंग का वस्त्र है। हमने इसे विशेष रूप से वाराणसी में तैयार करवाया था। इसमें सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है और सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की गई है...हमारी टीम दिल्ली से अयोध्या आई थी और हमने यहीं रहकर इसे तैयार किया। करीब 12-15 लोगों की टीम यहां पर लगी हुई थी...मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं..."
#WATCH अयोध्या (यूपी): रामलला की मूर्ति के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया, "मैंने भगवान के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है। ये वस्त्र 'पीतांबर' का है - पीले रंग का वस्त्र है। हमने इसे विशेष रूप से वाराणसी में तैयार करवाया था। इसमें सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल… pic.twitter.com/FCCMJzp3rb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
भोपाल
मोहन कैबिनेट की बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला
चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज करने की तैयारी
आज की कैबिनेट की बैठक में आएगा प्रस्ताव
कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग मर्ज़ होगा सिर्फ़ एक विभाग होगा स्वास्थ्य
सिंचाई परियोजनाओं को मिल सकती है कैबिनेट की हरी झंडी
विभागीय जांच का विषय भी कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है
आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में होनी है कैबिनेट की बैठक
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "'जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया उन्हें राम लला का नाम लेने का अधिकार नहीं है। पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे और करोड़ों राम भक्तों के सपने को पूरा किया है...कल एक ऐतिहासिक दिन था..."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "'जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं। जिन लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया उन्हें राम लला का नाम लेने का अधिकार नहीं है। पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे और करोड़ों राम भक्तों के सपने को पूरा किया है...कल एक ऐतिहासिक दिन… pic.twitter.com/FKGiScaW2z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
रायपुर
बागेश्वर धाम महाराज पं धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे एयरपोर्ट
एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
भारत विश्व गुरु के लिए अग्रसर है - धीरेंद्र शास्त्री
कल अयोध्या में भारत का सूर्योदय हुआ
कल सभी संतानियों ने त्रेता युग प्रारंभ किया
भारत अखंडता और एकता की तरफ बढ़ रहा है
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा इसपर रोक लगाएंगे
राजिम महाकुंभ में छत्तीसगढ़ इस बात की संकल्प लेगा
छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को लेकर कहा
विष्णुदेव साय को हमारा साधुवाद वो बहुत सज्जन है
भोपाल
कांग्रेस के मौन धरने के बाद बोले दिग्विजय सिंह
यह कैसा राम राज्य
एक और राम मंदिर को लेकर कहा जाता है जो जहां है वहां उसे मंदिर में पूजा करें
राहुल गांधी असम में पूजन करने मंदिर जाते हैं तो उन्हें रोक दिया जाता है
देश में चल रहे इसी अन्याय के खिलाफ निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा
अखंड भारत और पाकिस्तान मामले पर बोले दिग्विजय
मुख्यमंत्री पहले अखंड भारत का नक्शा तो बनवाएं
रायपुर
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि पार्टी से जुड़ने वालों का हृदय से प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त किया
हमने राजनीति करने के लिए पार्टी नहीं बनाई थी
हम पहले दो निशान दो प्रधान, दो विधान नहीं होने की बात करते तो लोग आश्चर्य व्यक्त करते थे
हम मंदिर वहीं बनाएंगे की बात करते थे हमारे विरोधी तंज कसते थे कल हमने उसे कर दिखाया
देश में पहली बार ऐसा मर्द प्रधानमंत्री मिला है
अब देश आगे बढ़ रहा युग बदल रहा है
हमने देश में बदलाव लाया है
23 में इतिहास बदला है 24 में भी बदलेगा
जिन्होंने राम का अपमान किया उनका हश्र देखना हम लोकसभा में 400 से उपर जाएंगे
मोदी ने कहा कि हमें हिदुस्तान को आदर्श हिंदुस्तान बनाना है
11 कमल फूल मोदी को भेजना है
भोपाल
निगम का स्ट्रीट डॉग पकड़ने का अभियान सुस्त पड़ा
भोपाल में महापौर हेल्पलाइन में सबसे ज्यादा शिकायत स्ट्रीट डॉग की
महापौर हेल्पलाइन में आई डॉग स्ट्रीट की 667 शिकायत
अभी भी खुले घूम रहे खुखार कुत्ते
15 दिन पहले डॉग बाइट के शिकार बने बच्चे की मौत
रायपुर ब्रेकिंग ,
छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार ,
छत्तीसगढ़ को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड,
भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री ने दिया अवार्ड,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खनिज विभाग के अधिकारियों को दी बधाई और शुभकामनाएं,
तेलंगाना गोशामहल विधायक टी राजा पहुंचे रायपुर.....
श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे रायपुर....
मंच से टी राजा ने हिंदू राष्ट्र बनाने का किया आव्हान.....
छत्तीसगढ़ में जमकर धर्मांतरण हुआ - टी राजा
छत्तीसगढ़ की BJP सरकार से आवाहन....
सरकार एक एंटी कनवर्जन विंग बनाए..…
कनवर्जन नहीं रोका तो।अगली पीढ़ी भगवान को राम पहचान नहीं पाएगी...
आज से हिंदू राष्ट्र बनाने तक परिवार का त्याग करता हूं....
रायपुर ब्रेकिंग ,
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नगर पालिकाओं की समीक्षा बैठक ली,
निर्देश दिया - विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाएं ,
गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें,
भवन निर्माण और सीसी रोड में निर्माण और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करें,
निर्माण और सफाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण करें,
नालियों और सड़कों की साफ-सफाई अच्छे से हो, इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें ,
सभी वार्डों में अच्छी स्वच्छता सुनिश्चित करें,
काम में विलंब और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाएं
नियमानुसार ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर पाकिस्तान सरकार की टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस...
कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा का बयान...
पाकिस्तान इस तरह की ऊलजलूल बात कर हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों को भड़काना चाह रहा है...
हिंदुस्तान अमन का टापू है,पाकिस्तान कम से कम हमारे आंतरिक मामलों में हस्तकक्षेप न करे...
पाकिस्तान सरकार ने अयोध्या के राम मंदिर पर ली है आपत्ति...
हिंदुस्तान के अल्पसंख्यकों को बताया है असुरक्षित...
हड़ताल पर बैठे एम्स के 6 सौ से ज्यादा संविदाकर्मी....
नौकरी से निकाले जाने की नोटिस पर विरोध में हड़ताल पर बैठे....
प्रबंधन ने अगले माह से मना किया काम पर आने..
रेगुलर कर्मचारियों की भर्ती का निकाला गया है विज्ञापन...
रेगुलर कर्मचारी भर्ती होने पर निकाला जाएगा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को
अस्पताल की व्यवस्था चरमराई
चंदखुरी मंदिर में राम की मूर्ति बदली जाएगी
भाजपा सरकार के फैसले पर दीपक बैज का बयान
कभी मूर्ति बदलना, कभी नाम बदलना: दीपक बैज
बीजेपी के पास इसके सिवाय कोई काम नहीं हैं : दीपक बैज
कांग्रेस को कोसना छोड़ सरकार को अपना काम करना चाहिए : दीपक बैज
उमरिया-
बांधवगढ़ SDM अमित सिंह की गुंडागर्दी
गाड़ी ओवरटेक करने से गुस्साए SDM
SDM ने की दो युवकों को पिटवाया
एक युवक की हालत गंभीर एक के सिर में आई चोट
SDM ने युवकों की गाड़ी भी तोड़ी
घायल युवकों ने SDM पर लगाया आरोप
SDM ने भी की युवकों की पिटाई
कलेक्टर ने SDM उमरिया को हटाया
भिलाई-
चाइनीज मांझे से गला कटा
बाइक चालक युवक की मौत
अस्पताल में हुई मौत
4 साल के बच्चें को स्कूल छोडने जा रहा था युवक
बाइक से गिरकर बच्चा हुआ गंभीर
चरोदा- देवबलौदा रोड पर कल हुई घटना
जीआरपी चरोदा कर रही है घटना की जांच
मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी चाइनीज मांझे से मौत
एक सप्ताह पहले धार में भी हुई थी बच्चें की मौत