Home » Breaking News » Priyanka Gandhi addressed the public meeting with the praise of Lord Ganesha, said that people of Indore were also involved in the slogan of do or die
भिलाई- CM भूपेश बघेल का बयान
शुभम सोनी के वीडियो के मामले में बोले
CM भूपेश ने भाजपा पर लगाया आरोप
महादेव वालो से भाजपा के संबंध है
ED पहले शुभम सोनी को अधिकारी बताया
अब वो खुद को मालिक बता रहा है
कई वीडियो, स्टोरी और प्रेसनोट जारी होंगे
आप बस मजा लीजिए: CM भूपेश
CM भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच ट्वीटर वॉर
BJP 15 सीट भी अबकी बार नहीं पाएगी: CM
छत्तीसगढ़ियों ने ये ठान लिया है: CM भूपेश
सीएम के ट्वीट पर रमन सिंह का पलटवार
एकदम सही कहा आपने दाऊ भूपेश बघेल जी
पहले चरण की 20 सीटों में हम 15 के आसपास रहेंगे
भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन...
कांग्रेस के लोग बहनों को धमकी दे रहे है-सीएम...
सरकार आने के बाद चूल्हा नही जलने देगे ऐसी धमकी बहनों को दी जा रही है-सीएम...
मुझे गाली दे दो कोई फर्क नही पड़ता-शिवराज...
सीएम ने कांग्रेस नेताओं को दी चेतावनी...
मेरी बहनों को धमकी दी तो न जीने दूँगा न मरने दूँगा-सीएम...
इंडिया गठबंधन पर सीएम ने कसा तंज...
इंडी गठबंधन मे फुट पड़ गई है...
अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू बता रहे है...
पैसा आत्म सम्मान दिलाता है इसलिए बहनों के लिए लाडली बहना शुरू की है...
मुझे चेन से नींद तब आएगी जब बहनों की राशि 3 हजार कर दूँगा...
पाँच साल में हर बहन को लखपति दीदी बनाया जायेगा...
भोपाल
भोपाल पुलिस ने किए 6 हजार वारंटी गिरफ्तार..
चुनाव के चलते पुलिस की लगातार कॉम्बिंग गश्त जारी..
अब तक 12 गश्त में जून से लेकर अब तक 6 हजार स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार...
देर रात बड़ी संख्या में पुलिस बल निकलता है कॉम्बिंग गश्त के दौरान शहर के अलग अलग स्थानों में....
बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का वीडियो वायरल।
बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का वीडियो वायरल।
मोदी जी,
न खाऊँगा न खाने दूँगा ❓ pic.twitter.com/Nl3OVk4GMB— MP Congress (@INCMP) November 6, 2023
महादेव बेटिंग ऐप्प पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में Google को correspondence किया गया था कि playstore से Mahadev Book App को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह App हट गया था।
महादेव बेटिंग ऐप्प पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में Google को correspondence किया गया था कि playstore से Mahadev Book App को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह App हट गया था।
दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर… pic.twitter.com/yAyRl9Bsyd
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 6, 2023
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय सूचना आयोग में हीरालाल सामरिया को नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय सूचना आयोग में हीरालाल सामरिया को नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/5rABz05d4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
मुंबई (महाराष्ट्र): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की।
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। pic.twitter.com/BQwcg19Hdv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
जबलपुर- कैंट विधानसभा की आमसभा में बोले रविकिशन
रोहाणी परिवार के सेवाकार्य पर मैं बना सकता हूँ फ़िल्म
2004 से पहले का भारत भ्रष्टाचार से भरा था
अंग्रेजों की तरह कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की राजनीति
भगवान के अवतार की तरह देश को मिले पीएम मोदी
कांग्रेस ने कर्नाटक में झूठ बोलकर बनाई सरकार
कांग्रेस कभी देश का भला नहीं कर सकती
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से नहीं हुआ दंगा
जितना हिन्दू को उतना मुस्लिम को लाभ दे रही सरकार
भ्रस्टाचार नहीं है इसीलिए केंद्र का भरा हुआ है खज़ाना
इंदौर : प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को खाली गुलदस्ता पकड़ाया
बीजेपी ने वीडियो को किया ट्रोल,
बीजेपी के मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने किया ट्वीट,
प्रियंका गांधी को कांग्रेस नेता ने बिना फूल वाला गुलदस्ता पकड़ कर उन्हें FOOL बना दिया
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हालत भी इसी खाली गुलदस्ते की तरह है ।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "... अगर भाजपा या प्रधानमंत्री को किसी से डर है तो अरविंद केजरीवाल से है, वे चाहते हैं किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए... कुछ भी हो जाए चाहे ज़मीन से चले, आसमान से चली, चाहे पुलिस कस्टडी में चले या जेल से चले, अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे।"
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "... अगर भाजपा या प्रधानमंत्री को किसी से डर है तो अरविंद केजरीवाल से है, वे चाहते हैं किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए... कुछ भी हो जाए चाहे ज़मीन से चले, आसमान से चली, चाहे पुलिस कस्टडी में चले या… pic.twitter.com/CDuL4gB605
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सभी AAP विधायकों के साथ बैठक की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सभी AAP विधायकों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/ZkElkYmXwX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
ल्ली: नेपाल भूकंप पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने कहा, "नेपाल में एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 5.6 है...अब तक 14 झटके आ चुके हैं, ये अब तक की सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था...जब भी बड़ा भूकंप आता है तो कुछ दिनों तक झटके आते रहते हैं... दिल्ली में 10 सेकेंड तक झटके महसूस हुए हैं...."
#WATCH दिल्ली: नेपाल भूकंप पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने कहा, "नेपाल में एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 5.6 है...अब तक 14 झटके आ चुके हैं, ये अब तक की सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था...जब भी बड़ा भूकंप आता है तो कुछ दिनों तक झटके… pic.twitter.com/gFIF9x7Zr4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
उत्तराखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केदारनाथ में भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद रवाना हुए।
#WATCH उत्तराखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केदारनाथ में भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद रवाना हुए। pic.twitter.com/qZkdWAViVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
#WATCH मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।#ChattisgarhElections2023 pic.twitter.com/Ra9x31uKrc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
छत्तीसगढ़: महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, "जब सब कुछ साबित हो गया है...भूपेश बघेल अब सीएम पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”
#WATCH छत्तीसगढ़: महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, "जब सब कुछ साबित हो गया है...भूपेश बघेल अब सीएम पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।” pic.twitter.com/YeDdLyAguQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
कटनी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पहले से बेहतर परिणाम आएगा।...जिस तरीके से बीजेपी ने पिछले कई वर्षों से काम किया है अगर वही जमीनी हकीकत देखे तो चरम सीमा पर महंगाई है बेरोजगारी है....और जो न्याय मिलना चाहिए था वो नहीं मिला।.....मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश को उस ऊंचाई पर नहीं पहुंचाया जहां तक पहुंचना चाहिए था"
#WATCH कटनी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पहले से बेहतर परिणाम आएगा।...जिस तरीके से बीजेपी ने पिछले कई वर्षों से काम किया है अगर वही जमीनी हकीकत देखे तो चरम सीमा पर महंगाई है बेरोजगारी है....और जो न्याय मिलना चाहिए… pic.twitter.com/OpzpaViXJ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
कटनी (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस नहीं चाहती कि हम उनके सहयोगी दल बने।कांग्रेस के पास मौका था कि वो छोटे दलों को साथ लेकर एक गठबंधन का संदेश दिया जाता लेकिन वो सोचते हैं कि उनके साथ जनता खड़ी है तो अब उन्हें PDA इस बार जवाब देगी।."
#WATCH कटनी (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस नहीं चाहती कि हम उनके सहयोगी दल बने।कांग्रेस के पास मौका था कि वो छोटे दलों को साथ लेकर एक गठबंधन का संदेश दिया जाता लेकिन वो सोचते हैं कि उनके साथ जनता खड़ी है तो अब उन्हें PDA इस बार जवाब देगी।." pic.twitter.com/z8xzkVvW7r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "मोदी सरकार जो कहती है वह करती है...तेलंगाना में जिस तरह का भ्रष्टाचार है, वैसा दुनिया में कहीं नहीं है। सत्ता एक परिवार के हाथों में केंद्रित है...इसके साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं। यह तेलंगाना की भावना के खिलाफ है।"
#WATCH भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "मोदी सरकार जो कहती है वह करती है...तेलंगाना में जिस तरह का भ्रष्टाचार है, वैसा दुनिया में कहीं नहीं है। सत्ता एक परिवार के हाथों में केंद्रित है...इसके साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं। यह तेलंगाना की भावना के खिलाफ है।" https://t.co/MY7lFwXTbt pic.twitter.com/0Yc27XQzPD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
बहनों के खातों में 1500 रूपए मिलेंगे
जिन जिन प्रदेशों में गारंटी दी है वहा पुरी हो रही है
500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
100 यूनिट बिजली माफ होगी
पुराना पेंशन लागू होगा
2 लाख सरकारी पद भरे जायेंगे
कक्षा 1 से 12 तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी
जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब कर्ज माफी शुरु हुई थी
उसी तरह कर्ज माफी शुरु किया जाएगा
गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रूपए दिया गया
27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होगा
जातिगत जनगणना करवाई जाएगी
परिक्षा फीस माफ होगी
कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा बड़ा बयान
कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया
कांग्रेस ने आदिवासियों का इस्तेमाल वोटबैंक के लिए किया
आदिवासियों का मान सम्मान बीजेपी राज में संभव
सीएम फेस के सवाल पर कहा कि हर कार्यकर्ता फेस है
मंत्रियों के चुनाव लड़ने पर कहा ये पार्टी की ताकत है या कोई बड़ा छोटा नहीं
खरगोन- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल खरगोन दौरा
महेश्वर और कसरावद विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार
बड़वाह में भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला
कसरावद के प्रत्याशी आत्माराम पटेल के पक्ष में रथ से रोड शो कर लेंगे आम सभा
आपका आशीर्वाद चाहिए, आज तक भर्ष्ट्रचार के आरोप नही लगे है बीजेपी पर,
इंडी एलाइंस बनाया है, विपक्षी लोगों ने,
गठबंधन बना लिया, लेकिन चुनाव अलग अलग लड़ रहे है,
मोदी जी के खिलाफ खड़े होने के लिए,
लेकिन चुनाव नही लड़ पा रहे है,
राहुल अगर पहुंच जहां पहुंच जाएं, तो समझो बीजेपी के प्रत्याशियों पर राहु केतु चल रहा होता है, वो खत्म हो जाता है,
हमारे यहां चंद्रयान, सूर्ययान लैंड कर रहे है, लेकिन राहुल यान लांच नही हो पा रहा है,
- राजनाथ सिंह
धार : बहनों के खातों में 1500 रूपए मिलेंगे
जिन जिन प्रदेशों में गारंटी दी है वहा पुरी हो रही है
500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
100 यूनिट बिजली माफ होगी
पुराना पेंशन लागू होगा
2 लाख सरकारी पद भरे जायेंगे
कक्षा 1 से 12 तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी
जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब कर्ज माफी शुरु हुई थी
उसी तरह कर्ज माफी शुरु किया जाएगा
गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रूपए दिया गया
27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होगा
जातिगत जनगणना करवाई जाएगी
परिक्षा फीस माफ होगी
धार : चुनाव के समय हर कोई कुछ भी घोषणा कर सकता है
कांग्रेस के घोषणा पत्र में हमने कुछ गारंटी बताई थी
बीजेपी और केन्द्र सरकार कहती है हमारे पास पैसा नहीं है
जागरूकता से सवाल पूछना पड़ेगा
संविधान ने आपको शक्ति दी है, आप जागरूक बनो
आज की राजनीती को गहराई से समझना होगा
बहनों को हर महीने पैसे दिए जायेंगे ये बोला गया
चुनाव से पहले ये योजना क्यों शुरु नही की गई
18 साल से सरकार इनकी थी गैस सिलेंडर के दाम अब कम किए गए
महिलाओं के लिए आरक्षण लागू कब होगा 10 साल बाद
ये कैसी घोषणा है, अभी 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करो
जातिगत जनगणना से पता चलेगा की आदिवासी दलित ओबीसी इतने है, और तब इन लोगो की मदद कर पाएंगे
बिहार में गिनती हुई, बिहार में ओबीसी दलित आदीवासी 84 प्रतिशत है
लेकिन देश में बड़े बड़े पदों पर आपका प्रतिनिधित्व नहीं है
आपको समझना है की ये लोग आपका विकास चाहते है की नहि
मेरी समझ में इनकी सरकार बडे़ बड़े उद्योग पति के लिए है ये में समझती है
शर्मनाक वीडियो निकला था, मुख्य मंत्री जी ने लड़के के पैर धोए
लेकिन चुनाव से पहले और उसके बाद क्या,
बच्ची का बलात्कार होता है उज्जैन में कोई उसकी चीख नहि सुनता
18 सालो से आपका प्रदेश कहा पर है आपने देख लिया है
केन्द्र के कृषि मंत्री के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है करोड़ों अरबों की बात हो रही
मोदी जी लाखो के सूट पहनते है
16 हजार करोड़ के हवाई जहाज में मोदी जी घूमते है
20 हज़ार करोड़ का खर्चा किया नया संसद बनाने में
और कहते है किसानों का कर्ज माफ नहि कर सकते
हमारी बातो पर मत जाइए पर अपनी जागरूकता बढ़ाइए
जो आपने देखा है जो किया है उसे गहराई से ख़ुद समझो और अपनी जागरूकता के आधर आर वोट दो
आप इंदिरा जी को याद करते है तो इसलिए याद करते है क्योंकि उन्होने आपको आपका अधिकार दिया
उन्होने कहा ये आपका अधिकार है अपने हाथो में लो
हिंदुस्तान में सरकार चला सकती है, तो वह बीजेपी है,
हम जनता को जनार्दन समझते है, कांग्रेस के लोग गांधी परिवार को मानते है,
भ्रष्ट्राचार पर नियंत्रण करना है, तो भाषण से नही होगा, लेकिन मोदी जी की जीरो डोरलेंस की सरकार ने ये करके दिखाया है, भ्रष्ट्राचार को खत्म कर दिया है,
मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा योजना चल रही है, मैं दावे से कह सकता हूं, देश के किसी राज्य में मध्य प्रदेश जैसी योजना नही होगी - राजनाथ सिंह
इस सरकार ने छोटे छोटे व्यापार खत्म किए
सबसे अधिक नोट बंदी का नुकसान छोटे व्यापारी को हुआ
जीएसटी से छोटे दुकानदार और व्यापारी की नाक में दम कर दीया
दिवाली आ रही है कुछ खरीदने जायेंगे उस पर जीएसटी है
महंगाई इतनी बड़ थी थी सामान खरीदने में डर लगता है
पहले टमाटर का दाम बड़ गया अब प्याज का बड़ गया
में पूछती हु विराट ने सेंचुरी मार ली और प्याज ने भी मार ली
चुनाव आने लगा तो सिलेंडर का दाम कम कर दीया
जो 2 महीने पहले किया वो जल्दी भी कर सकते है
देश का किसान दुकानदार मजदूर परेशान है
इस सरकार ने 22 हज़ार घोषणा की है
धार : प्रियंका गांधी का संबोधन शुरु
इतनी धूप में आप खड़े उसके लिए धन्यवाद
जय टंट्या मामा और जय जोहार, हर हर नर्मदे से हुई संबोधन की शुरुवात
आपके पूर्वजों ने महापुरुष के साथ लड़ाई लड़ी
में इंदिरा जी की पोती हु, आप उनको बहुत मानते थे
जितनी श्रद्धा उनके लिए थी उतनी श्रद्धा इंदिरा जी के दिल में थी
आप जानते है उनके दिल में आपके लिए एक श्रद्धा थी
वो समझती थी आपकी संकृति क्या है
प्रकृति की रक्षा, आदर, जल जंगल जमीन का आदर करते हुऐ आपने जीवन जिए
उन्होने कभी आपकी संस्कृति नही बदली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस अभिव्यक्ति जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए...बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस अभिव्यक्ति जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए...बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है।" pic.twitter.com/xWhzITtgeL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "ऑड-ईवन की तैयारी के लिए कल 12 बजे बैठक बुलाई गई है...पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला हुआ है और भाजपा केंद्र में बैठकर बस सवाल उठा रही है...दिल्ली में 7000 से ज्यादा बसें हैं जिनमें से 1000 इलेक्ट्रिक बसें हैं...वाहन प्रदूषण सबसे ज्यादा देखा गया है तो इसे कंट्रोल करने के लिए 13 नवंबर से ऑड-ईवन का निर्णय लिया गया है..."
जयपुर, राजस्थान: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जो पकड़ा गया है उसने कहा है कि 5 करोड़ रुपए उसने मुख्यमंत्री(भूपेश बघेल) को दिए हैं। इसमें आरोप 500 करोड़ का है। ईडी ने कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं। ये चुनाव आयोग के पास क्या लेकर जा रहे हैं, कि भ्रष्टाचार की जांच ना हो?"
दमोह, मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादियों ने पहले ही दिन कह दिया था कि INDIA गठबंधन की ताकत PDA बनेगा...PDA की ही ताकत है जो भाजपा को दिल्ली से हटाने का काम करेगी...पिछड़े, दलित, आदिवासी ही इस देश को भाजपा से बचा सकते हैं..."
एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर करोड़ों के लेन-देन की बात करते नजर आने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर घूस की मांग करते हुए प्रतीत होते हैं। सबसे पहले EC को इस मामले का संज्ञान लेकर वीडियो देखना चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। मैं पूछना चाहती हूं कि 100 करोड़, 39 करोड़ की डील हो रही हैं, किसी त्यागी नाम के खनन के लोगों की बात हो रही है। ये भी बात हो रही है कि कृष्ण मेनन के घर का पता चाहिए। नरेंद्र सिंह तोमर खनन के मंत्री भी रह चुके हैं। इन मामलों में ED, CBI और IT को सांप क्यों सूंघ गया? जब तक उनका तयाग पत्र नहीं होगा मामले की कार्रवाई और जांच कैसे होगी... भ्रष्टाचार का झुनझुना प्रधानमंत्री बजाते रहते हैं और उनके नाक के नीचे ये सब हो रहा है।"
अशोकनगर, मध्य प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि अति पिछड़े वर्ग को पूरा लाभ दिलाने के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए। इन्हें ये मालूम होना चाहिए कि जब अंग्रेजों के जाने के बाद लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब कांग्रेस के सत्ता के दौरान सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था उसे कांग्रेस पार्टी की सरकार ने लागू नहीं किया। उसके बाद मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया। जिस कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया आज चुनाव के दौरान पिछड़ों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं। लोगों को इनकी हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।"
हैदराबाद: YSRTP प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे रही हूं क्योंकि कांग्रेस के पास तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीतने की संभावना है। केसीआर ने तेलंगाना की जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया..."
पटना: जाति आधारित सर्वे पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गयी है और यादवों की संख्या बढ़ गयी है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं?... वे किस आधार पर कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने का आधार होना चाहिए। वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं? अगर बढ़ाना होता तो नीतीश कुमार कुर्मी समाज से हैं, तो कुर्मी समाज का बढ़ा दिया गया होता।"
रायपुर: महादेव ऐप मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इसकी जांच 2 साल से चल रही है...जब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक नहीं लगेगी, कुछ नहीं रुकेगा...ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वालों के लाखों फर्जी अकाउंट हैं...केंद्र सरकार को इनकी पहचान कर इन्हें बंद करना चाहिए..."
ग्वालियर। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर में कांग्रेस की कांफ्रेंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, विंग कमांडर अनुमा आचार्य की प्रेस कांफ्रेंस, छग, उड़ीसा और झारखंड में खदानें है... क्या ये उसी का लेनदेन है, क्या बड़े पदों पर नरेंद्र सिंह तोमर है, इसलिए उसकी जांच नही होगी, ईडी अब कहां कही ? तत्काल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस्तीफा दें, या मोदी सरकार बर्खास्त करें, इसमें खालिस्तान और आतंकवादी भी एंगल हो सकता है, मोनेडो फाइनशैंल कंपनी का मामला है, कनाडा से इस तरह के तार जुड़ रहे है, ये देश के लिए खतरनाक है, चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले, सुप्रीम कोर्ट के जज जांच करें।
भोपाल। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर का बयान- महादेव ऐप और CG के CM भूपेश बघेल को लेकर बयान। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। हमे जिसको अरेस्ट करना है हम ज़रूर करेंगे। महादेव एप पर बैन लगाने को लेकर दो महीने से ये किसको कह रहे है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कह रहे है तो हमे कहा से पता चलेगा। राज्य सरकार के पास पूरा पॉवर है केंद्र को इन्फॉर्म करने का। ये डेढ़ साल से इन्वेस्टीगेट कर रहे है, क्या कर रहे है। ये क्या कर रहे थे,ये झूठ बोल रहे है। हमे कोई चिट्ठी या नोटिफिकेशन नहीं मिला। ये डेढ़ साल से इन्वेस्टीगेशन के नाम पर पैसे ले रहे है। 500 करोड़ कहां से आए। ये ऐसे पैसे वाली दोस्ती है क्या। हमें ED की तरफ़ से कल ही चिट्ठी मिली और ऐप हमने ब्लॉक किया। वो ख़ुद दुबई में बैठकर बोल रहे है की सीएम ने भेजा है। आरोपियों को हम छोड़ेंगे नहीं।
Today News Live Update 6 November: भूटान किंग जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाका किया।
भूटान और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर चल रही वार्ता के बीच नामग्याल वांगचुक की यह यात्रा बेहद खास मानी जा रही है।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। pic.twitter.com/8Uy4tkiE7A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता मंत्री दौरे पर हैं इसी बीच आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश इंदौर पहुंची जहां उन्होंने खजराना गणेश भगवान के जयकारे से अपना भाषण शुरु किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब पूरे देश के लिए आपका शहर मिशाल रहा तब पूरे देश ने देखा देश की संस्कृति संकट के समय एकजुट होती है। यहां के खान पान और यहां के लोग बिंदास है आपका शहर देश मे सुप्रसिद्ध है। यहां आज़ादी के समय गांधी जी करो या मरो का नारा दिया तो उसमें इन्दौर के लोग भी शामिल थे।
Today News Live Update 6 November: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टियों के शीर्ष नेता इन दिनों इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi की इंदौर में जनसभा है। वह सीधे धार के कुक्षी में हैलिकाप्टर से पहुंची।
धार के कुक्षी से प्रियंका गांधी LIVE…आगे देखिए दूसरी बड़ी खबरें… #MPNews | #MadhyaPradesh @priyankagandhi @INCMP
https://t.co/7MTMU3GC6L— IBC24 News (@IBC24News) November 6, 2023
भिलाई- CM भूपेश बघेल का बयान
शुभम सोनी के वीडियो के मामले में बोले
CM भूपेश ने भाजपा पर लगाया आरोप
महादेव वालो से भाजपा के संबंध है
ED पहले शुभम सोनी को अधिकारी बताया
अब वो खुद को मालिक बता रहा है
कई वीडियो, स्टोरी और प्रेसनोट जारी होंगे
आप बस मजा लीजिए: CM भूपेश
CM भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच ट्वीटर वॉर
BJP 15 सीट भी अबकी बार नहीं पाएगी: CM
छत्तीसगढ़ियों ने ये ठान लिया है: CM भूपेश
सीएम के ट्वीट पर रमन सिंह का पलटवार
एकदम सही कहा आपने दाऊ भूपेश बघेल जी
पहले चरण की 20 सीटों में हम 15 के आसपास रहेंगे
भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन...
कांग्रेस के लोग बहनों को धमकी दे रहे है-सीएम...
सरकार आने के बाद चूल्हा नही जलने देगे ऐसी धमकी बहनों को दी जा रही है-सीएम...
मुझे गाली दे दो कोई फर्क नही पड़ता-शिवराज...
सीएम ने कांग्रेस नेताओं को दी चेतावनी...
मेरी बहनों को धमकी दी तो न जीने दूँगा न मरने दूँगा-सीएम...
इंडिया गठबंधन पर सीएम ने कसा तंज...
इंडी गठबंधन मे फुट पड़ गई है...
अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू बता रहे है...
पैसा आत्म सम्मान दिलाता है इसलिए बहनों के लिए लाडली बहना शुरू की है...
मुझे चेन से नींद तब आएगी जब बहनों की राशि 3 हजार कर दूँगा...
पाँच साल में हर बहन को लखपति दीदी बनाया जायेगा...
भोपाल
भोपाल पुलिस ने किए 6 हजार वारंटी गिरफ्तार..
चुनाव के चलते पुलिस की लगातार कॉम्बिंग गश्त जारी..
अब तक 12 गश्त में जून से लेकर अब तक 6 हजार स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार...
देर रात बड़ी संख्या में पुलिस बल निकलता है कॉम्बिंग गश्त के दौरान शहर के अलग अलग स्थानों में....
बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का वीडियो वायरल।
बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का करोड़ों की रिश्वत के लेनदेन का वीडियो वायरल।
मोदी जी,
न खाऊँगा न खाने दूँगा ❓ pic.twitter.com/Nl3OVk4GMB— MP Congress (@INCMP) November 6, 2023
महादेव बेटिंग ऐप्प पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में Google को correspondence किया गया था कि playstore से Mahadev Book App को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह App हट गया था।
महादेव बेटिंग ऐप्प पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 में Google को correspondence किया गया था कि playstore से Mahadev Book App को हटाया जाये, जिसके पश्चात् playstore से यह App हट गया था।
दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर… pic.twitter.com/yAyRl9Bsyd
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 6, 2023
दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय सूचना आयोग में हीरालाल सामरिया को नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय सूचना आयोग में हीरालाल सामरिया को नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/5rABz05d4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
मुंबई (महाराष्ट्र): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की।
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की। pic.twitter.com/BQwcg19Hdv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
जबलपुर- कैंट विधानसभा की आमसभा में बोले रविकिशन
रोहाणी परिवार के सेवाकार्य पर मैं बना सकता हूँ फ़िल्म
2004 से पहले का भारत भ्रष्टाचार से भरा था
अंग्रेजों की तरह कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की राजनीति
भगवान के अवतार की तरह देश को मिले पीएम मोदी
कांग्रेस ने कर्नाटक में झूठ बोलकर बनाई सरकार
कांग्रेस कभी देश का भला नहीं कर सकती
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से नहीं हुआ दंगा
जितना हिन्दू को उतना मुस्लिम को लाभ दे रही सरकार
भ्रस्टाचार नहीं है इसीलिए केंद्र का भरा हुआ है खज़ाना
इंदौर : प्रियंका गांधी की सभा में कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को खाली गुलदस्ता पकड़ाया
बीजेपी ने वीडियो को किया ट्रोल,
बीजेपी के मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने किया ट्वीट,
प्रियंका गांधी को कांग्रेस नेता ने बिना फूल वाला गुलदस्ता पकड़ कर उन्हें FOOL बना दिया
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हालत भी इसी खाली गुलदस्ते की तरह है ।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "... अगर भाजपा या प्रधानमंत्री को किसी से डर है तो अरविंद केजरीवाल से है, वे चाहते हैं किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए... कुछ भी हो जाए चाहे ज़मीन से चले, आसमान से चली, चाहे पुलिस कस्टडी में चले या जेल से चले, अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे।"
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "... अगर भाजपा या प्रधानमंत्री को किसी से डर है तो अरविंद केजरीवाल से है, वे चाहते हैं किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए... कुछ भी हो जाए चाहे ज़मीन से चले, आसमान से चली, चाहे पुलिस कस्टडी में चले या… pic.twitter.com/CDuL4gB605
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सभी AAP विधायकों के साथ बैठक की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सभी AAP विधायकों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/ZkElkYmXwX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
ल्ली: नेपाल भूकंप पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने कहा, "नेपाल में एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 5.6 है...अब तक 14 झटके आ चुके हैं, ये अब तक की सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था...जब भी बड़ा भूकंप आता है तो कुछ दिनों तक झटके आते रहते हैं... दिल्ली में 10 सेकेंड तक झटके महसूस हुए हैं...."
#WATCH दिल्ली: नेपाल भूकंप पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के वैज्ञानिक संजय कुमार प्रजापति ने कहा, "नेपाल में एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता 5.6 है...अब तक 14 झटके आ चुके हैं, ये अब तक की सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था...जब भी बड़ा भूकंप आता है तो कुछ दिनों तक झटके… pic.twitter.com/gFIF9x7Zr4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
उत्तराखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केदारनाथ में भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद रवाना हुए।
#WATCH उत्तराखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केदारनाथ में भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद रवाना हुए। pic.twitter.com/qZkdWAViVM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
#WATCH मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।#ChattisgarhElections2023 pic.twitter.com/Ra9x31uKrc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
छत्तीसगढ़: महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, "जब सब कुछ साबित हो गया है...भूपेश बघेल अब सीएम पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।”
#WATCH छत्तीसगढ़: महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल के खिलाफ ईडी की जांच पर बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा, "जब सब कुछ साबित हो गया है...भूपेश बघेल अब सीएम पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।” pic.twitter.com/YeDdLyAguQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
कटनी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पहले से बेहतर परिणाम आएगा।...जिस तरीके से बीजेपी ने पिछले कई वर्षों से काम किया है अगर वही जमीनी हकीकत देखे तो चरम सीमा पर महंगाई है बेरोजगारी है....और जो न्याय मिलना चाहिए था वो नहीं मिला।.....मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रदेश को उस ऊंचाई पर नहीं पहुंचाया जहां तक पहुंचना चाहिए था"
#WATCH कटनी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "पहले से बेहतर परिणाम आएगा।...जिस तरीके से बीजेपी ने पिछले कई वर्षों से काम किया है अगर वही जमीनी हकीकत देखे तो चरम सीमा पर महंगाई है बेरोजगारी है....और जो न्याय मिलना चाहिए… pic.twitter.com/OpzpaViXJ2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
कटनी (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस नहीं चाहती कि हम उनके सहयोगी दल बने।कांग्रेस के पास मौका था कि वो छोटे दलों को साथ लेकर एक गठबंधन का संदेश दिया जाता लेकिन वो सोचते हैं कि उनके साथ जनता खड़ी है तो अब उन्हें PDA इस बार जवाब देगी।."
#WATCH कटनी (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस नहीं चाहती कि हम उनके सहयोगी दल बने।कांग्रेस के पास मौका था कि वो छोटे दलों को साथ लेकर एक गठबंधन का संदेश दिया जाता लेकिन वो सोचते हैं कि उनके साथ जनता खड़ी है तो अब उन्हें PDA इस बार जवाब देगी।." pic.twitter.com/z8xzkVvW7r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "मोदी सरकार जो कहती है वह करती है...तेलंगाना में जिस तरह का भ्रष्टाचार है, वैसा दुनिया में कहीं नहीं है। सत्ता एक परिवार के हाथों में केंद्रित है...इसके साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं। यह तेलंगाना की भावना के खिलाफ है।"
#WATCH भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "मोदी सरकार जो कहती है वह करती है...तेलंगाना में जिस तरह का भ्रष्टाचार है, वैसा दुनिया में कहीं नहीं है। सत्ता एक परिवार के हाथों में केंद्रित है...इसके साथ ही झूठे वादे किए जाते हैं। यह तेलंगाना की भावना के खिलाफ है।" https://t.co/MY7lFwXTbt pic.twitter.com/0Yc27XQzPD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
बहनों के खातों में 1500 रूपए मिलेंगे
जिन जिन प्रदेशों में गारंटी दी है वहा पुरी हो रही है
500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
100 यूनिट बिजली माफ होगी
पुराना पेंशन लागू होगा
2 लाख सरकारी पद भरे जायेंगे
कक्षा 1 से 12 तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी
जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब कर्ज माफी शुरु हुई थी
उसी तरह कर्ज माफी शुरु किया जाएगा
गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रूपए दिया गया
27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होगा
जातिगत जनगणना करवाई जाएगी
परिक्षा फीस माफ होगी
कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा बड़ा बयान
कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया
कांग्रेस ने आदिवासियों का इस्तेमाल वोटबैंक के लिए किया
आदिवासियों का मान सम्मान बीजेपी राज में संभव
सीएम फेस के सवाल पर कहा कि हर कार्यकर्ता फेस है
मंत्रियों के चुनाव लड़ने पर कहा ये पार्टी की ताकत है या कोई बड़ा छोटा नहीं
खरगोन- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल खरगोन दौरा
महेश्वर और कसरावद विधानसभा में करेंगे चुनाव प्रचार
बड़वाह में भाजपा प्रत्याशी सचिन बिरला
कसरावद के प्रत्याशी आत्माराम पटेल के पक्ष में रथ से रोड शो कर लेंगे आम सभा
आपका आशीर्वाद चाहिए, आज तक भर्ष्ट्रचार के आरोप नही लगे है बीजेपी पर,
इंडी एलाइंस बनाया है, विपक्षी लोगों ने,
गठबंधन बना लिया, लेकिन चुनाव अलग अलग लड़ रहे है,
मोदी जी के खिलाफ खड़े होने के लिए,
लेकिन चुनाव नही लड़ पा रहे है,
राहुल अगर पहुंच जहां पहुंच जाएं, तो समझो बीजेपी के प्रत्याशियों पर राहु केतु चल रहा होता है, वो खत्म हो जाता है,
हमारे यहां चंद्रयान, सूर्ययान लैंड कर रहे है, लेकिन राहुल यान लांच नही हो पा रहा है,
- राजनाथ सिंह
धार : बहनों के खातों में 1500 रूपए मिलेंगे
जिन जिन प्रदेशों में गारंटी दी है वहा पुरी हो रही है
500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा
100 यूनिट बिजली माफ होगी
पुराना पेंशन लागू होगा
2 लाख सरकारी पद भरे जायेंगे
कक्षा 1 से 12 तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी
जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब कर्ज माफी शुरु हुई थी
उसी तरह कर्ज माफी शुरु किया जाएगा
गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रूपए दिया गया
27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होगा
जातिगत जनगणना करवाई जाएगी
परिक्षा फीस माफ होगी
धार : चुनाव के समय हर कोई कुछ भी घोषणा कर सकता है
कांग्रेस के घोषणा पत्र में हमने कुछ गारंटी बताई थी
बीजेपी और केन्द्र सरकार कहती है हमारे पास पैसा नहीं है
जागरूकता से सवाल पूछना पड़ेगा
संविधान ने आपको शक्ति दी है, आप जागरूक बनो
आज की राजनीती को गहराई से समझना होगा
बहनों को हर महीने पैसे दिए जायेंगे ये बोला गया
चुनाव से पहले ये योजना क्यों शुरु नही की गई
18 साल से सरकार इनकी थी गैस सिलेंडर के दाम अब कम किए गए
महिलाओं के लिए आरक्षण लागू कब होगा 10 साल बाद
ये कैसी घोषणा है, अभी 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करो
जातिगत जनगणना से पता चलेगा की आदिवासी दलित ओबीसी इतने है, और तब इन लोगो की मदद कर पाएंगे
बिहार में गिनती हुई, बिहार में ओबीसी दलित आदीवासी 84 प्रतिशत है
लेकिन देश में बड़े बड़े पदों पर आपका प्रतिनिधित्व नहीं है
आपको समझना है की ये लोग आपका विकास चाहते है की नहि
मेरी समझ में इनकी सरकार बडे़ बड़े उद्योग पति के लिए है ये में समझती है
शर्मनाक वीडियो निकला था, मुख्य मंत्री जी ने लड़के के पैर धोए
लेकिन चुनाव से पहले और उसके बाद क्या,
बच्ची का बलात्कार होता है उज्जैन में कोई उसकी चीख नहि सुनता
18 सालो से आपका प्रदेश कहा पर है आपने देख लिया है
केन्द्र के कृषि मंत्री के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है करोड़ों अरबों की बात हो रही
मोदी जी लाखो के सूट पहनते है
16 हजार करोड़ के हवाई जहाज में मोदी जी घूमते है
20 हज़ार करोड़ का खर्चा किया नया संसद बनाने में
और कहते है किसानों का कर्ज माफ नहि कर सकते
हमारी बातो पर मत जाइए पर अपनी जागरूकता बढ़ाइए
जो आपने देखा है जो किया है उसे गहराई से ख़ुद समझो और अपनी जागरूकता के आधर आर वोट दो
आप इंदिरा जी को याद करते है तो इसलिए याद करते है क्योंकि उन्होने आपको आपका अधिकार दिया
उन्होने कहा ये आपका अधिकार है अपने हाथो में लो
हिंदुस्तान में सरकार चला सकती है, तो वह बीजेपी है,
हम जनता को जनार्दन समझते है, कांग्रेस के लोग गांधी परिवार को मानते है,
भ्रष्ट्राचार पर नियंत्रण करना है, तो भाषण से नही होगा, लेकिन मोदी जी की जीरो डोरलेंस की सरकार ने ये करके दिखाया है, भ्रष्ट्राचार को खत्म कर दिया है,
मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा योजना चल रही है, मैं दावे से कह सकता हूं, देश के किसी राज्य में मध्य प्रदेश जैसी योजना नही होगी - राजनाथ सिंह
इस सरकार ने छोटे छोटे व्यापार खत्म किए
सबसे अधिक नोट बंदी का नुकसान छोटे व्यापारी को हुआ
जीएसटी से छोटे दुकानदार और व्यापारी की नाक में दम कर दीया
दिवाली आ रही है कुछ खरीदने जायेंगे उस पर जीएसटी है
महंगाई इतनी बड़ थी थी सामान खरीदने में डर लगता है
पहले टमाटर का दाम बड़ गया अब प्याज का बड़ गया
में पूछती हु विराट ने सेंचुरी मार ली और प्याज ने भी मार ली
चुनाव आने लगा तो सिलेंडर का दाम कम कर दीया
जो 2 महीने पहले किया वो जल्दी भी कर सकते है
देश का किसान दुकानदार मजदूर परेशान है
इस सरकार ने 22 हज़ार घोषणा की है
धार : प्रियंका गांधी का संबोधन शुरु
इतनी धूप में आप खड़े उसके लिए धन्यवाद
जय टंट्या मामा और जय जोहार, हर हर नर्मदे से हुई संबोधन की शुरुवात
आपके पूर्वजों ने महापुरुष के साथ लड़ाई लड़ी
में इंदिरा जी की पोती हु, आप उनको बहुत मानते थे
जितनी श्रद्धा उनके लिए थी उतनी श्रद्धा इंदिरा जी के दिल में थी
आप जानते है उनके दिल में आपके लिए एक श्रद्धा थी
वो समझती थी आपकी संकृति क्या है
प्रकृति की रक्षा, आदर, जल जंगल जमीन का आदर करते हुऐ आपने जीवन जिए
उन्होने कभी आपकी संस्कृति नही बदली
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस अभिव्यक्ति जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए...बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है।"
#WATCH छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "किसी को बदनाम करने के लिए जिस तरह से ईडी ने प्रेस अभिव्यक्ति जारी की है तो इसमें निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए...बीजेपी ही ईडी है और ईडी ही बीजेपी है।" pic.twitter.com/xWhzITtgeL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "ऑड-ईवन की तैयारी के लिए कल 12 बजे बैठक बुलाई गई है...पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैला हुआ है और भाजपा केंद्र में बैठकर बस सवाल उठा रही है...दिल्ली में 7000 से ज्यादा बसें हैं जिनमें से 1000 इलेक्ट्रिक बसें हैं...वाहन प्रदूषण सबसे ज्यादा देखा गया है तो इसे कंट्रोल करने के लिए 13 नवंबर से ऑड-ईवन का निर्णय लिया गया है..."
जयपुर, राजस्थान: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जो पकड़ा गया है उसने कहा है कि 5 करोड़ रुपए उसने मुख्यमंत्री(भूपेश बघेल) को दिए हैं। इसमें आरोप 500 करोड़ का है। ईडी ने कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं। ये चुनाव आयोग के पास क्या लेकर जा रहे हैं, कि भ्रष्टाचार की जांच ना हो?"
दमोह, मध्य प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादियों ने पहले ही दिन कह दिया था कि INDIA गठबंधन की ताकत PDA बनेगा...PDA की ही ताकत है जो भाजपा को दिल्ली से हटाने का काम करेगी...पिछड़े, दलित, आदिवासी ही इस देश को भाजपा से बचा सकते हैं..."
एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर करोड़ों के लेन-देन की बात करते नजर आने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर घूस की मांग करते हुए प्रतीत होते हैं। सबसे पहले EC को इस मामले का संज्ञान लेकर वीडियो देखना चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। मैं पूछना चाहती हूं कि 100 करोड़, 39 करोड़ की डील हो रही हैं, किसी त्यागी नाम के खनन के लोगों की बात हो रही है। ये भी बात हो रही है कि कृष्ण मेनन के घर का पता चाहिए। नरेंद्र सिंह तोमर खनन के मंत्री भी रह चुके हैं। इन मामलों में ED, CBI और IT को सांप क्यों सूंघ गया? जब तक उनका तयाग पत्र नहीं होगा मामले की कार्रवाई और जांच कैसे होगी... भ्रष्टाचार का झुनझुना प्रधानमंत्री बजाते रहते हैं और उनके नाक के नीचे ये सब हो रहा है।"
अशोकनगर, मध्य प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि अति पिछड़े वर्ग को पूरा लाभ दिलाने के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए। इन्हें ये मालूम होना चाहिए कि जब अंग्रेजों के जाने के बाद लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब कांग्रेस के सत्ता के दौरान सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था उसे कांग्रेस पार्टी की सरकार ने लागू नहीं किया। उसके बाद मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया। जिस कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया आज चुनाव के दौरान पिछड़ों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं। लोगों को इनकी हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।"
हैदराबाद: YSRTP प्रमुख वाई.एस. शर्मिला ने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे रही हूं क्योंकि कांग्रेस के पास तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीतने की संभावना है। केसीआर ने तेलंगाना की जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया..."
पटना: जाति आधारित सर्वे पर बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम हो गयी है और यादवों की संख्या बढ़ गयी है। क्या यादव पिछड़े नहीं हैं?... वे किस आधार पर कह रहे हैं कि क्या बढ़ाया या घटाया गया है? हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है। उनके पास इसका समर्थन करने का आधार होना चाहिए। वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं? अगर बढ़ाना होता तो नीतीश कुमार कुर्मी समाज से हैं, तो कुर्मी समाज का बढ़ा दिया गया होता।"
रायपुर: महादेव ऐप मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "इसकी जांच 2 साल से चल रही है...जब तक ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक नहीं लगेगी, कुछ नहीं रुकेगा...ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वालों के लाखों फर्जी अकाउंट हैं...केंद्र सरकार को इनकी पहचान कर इन्हें बंद करना चाहिए..."
ग्वालियर। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर में कांग्रेस की कांफ्रेंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, विंग कमांडर अनुमा आचार्य की प्रेस कांफ्रेंस, छग, उड़ीसा और झारखंड में खदानें है... क्या ये उसी का लेनदेन है, क्या बड़े पदों पर नरेंद्र सिंह तोमर है, इसलिए उसकी जांच नही होगी, ईडी अब कहां कही ? तत्काल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस्तीफा दें, या मोदी सरकार बर्खास्त करें, इसमें खालिस्तान और आतंकवादी भी एंगल हो सकता है, मोनेडो फाइनशैंल कंपनी का मामला है, कनाडा से इस तरह के तार जुड़ रहे है, ये देश के लिए खतरनाक है, चुनाव आयोग तुरंत संज्ञान ले, सुप्रीम कोर्ट के जज जांच करें।
भोपाल। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्र शेखर का बयान- महादेव ऐप और CG के CM भूपेश बघेल को लेकर बयान। हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। हमे जिसको अरेस्ट करना है हम ज़रूर करेंगे। महादेव एप पर बैन लगाने को लेकर दो महीने से ये किसको कह रहे है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कह रहे है तो हमे कहा से पता चलेगा। राज्य सरकार के पास पूरा पॉवर है केंद्र को इन्फॉर्म करने का। ये डेढ़ साल से इन्वेस्टीगेट कर रहे है, क्या कर रहे है। ये क्या कर रहे थे,ये झूठ बोल रहे है। हमे कोई चिट्ठी या नोटिफिकेशन नहीं मिला। ये डेढ़ साल से इन्वेस्टीगेशन के नाम पर पैसे ले रहे है। 500 करोड़ कहां से आए। ये ऐसे पैसे वाली दोस्ती है क्या। हमें ED की तरफ़ से कल ही चिट्ठी मिली और ऐप हमने ब्लॉक किया। वो ख़ुद दुबई में बैठकर बोल रहे है की सीएम ने भेजा है। आरोपियों को हम छोड़ेंगे नहीं।