अमेरिकी सैनिकों की आखिरी उड़ान और काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा, जश्न में आतिशबाजी और जमकर फायरिंग
Last flight of US troops and Taliban capture Kabul airport, fireworks and fierce firing in celebration
काबुल। अमेरिकी सैनिकों की काबुल एयरपोर्ट से आखिरी उड़ान के बाद एयरपोर्ट पर तालिबान का कब्जा हो गया है। अगर किसी को देश से बाहर जाना है, तो तालिबान की इजाजत के बाद ही जाना होगा। अफगानिस्तान पर अब तालिबान का पूरी तरह कंट्रोल है।
Celebratory gunfire #Kabulairport #Afghanistan pic.twitter.com/behl9ZRPU0
— lyse doucet (@bbclysedoucet) August 30, 2021
पढ़ें- अब ऐप से नियंत्रित होगी बारिश, कम-ज्यादा या आगे-पीछे भी कर सकेंगे
करीब 20 साल की इस लड़ाई का जश्न मनाने में तालिबान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अमेरिका के वापस लौटते ही नॉनस्टॉप हवाई फायरिंग की गई और जश्न मनाया गया।
पढ़ें- राजस्थान, मध्यप्रदेश सीमा पर 180 किलो अवैध गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार
सिर्फ फायरिंग ही नहीं तालिबान की ओर से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पटाखे भी जलाए गए और आसमान को रोशन कर दिया गया।
पढ़ें- तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, 7 की मौत
तालिबान ने अमेरिका के वापस लौटने पर बयान भी दिया है। कहा गया है कि 20 साल तक हमारे लोगों को मारने, हजारों लोगों को घायल करने और आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बाद आखिरकार अमेरिका यहां से वापस लौट गया है।
पढ़ें- टीकाकरण में आई तेजी, प्रदेश में आज 20 लाख लोगों को टीका लगाने का टारगेट
तालिबान ने ऐलान किया कि अब अफगानिस्तान पूरी तरह से आज़ाद है।

Facebook



