राजस्थान, मध्यप्रदेश सीमा पर 180 किलो अवैध गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार
राजस्थान मध्य प्रदेश सीमा पर 180 किलो अवैध गांजा बरामद, चार गिरफ्तार Rajasthan madhya pradesh border recovers 180 kg illegal ganja, four arrested
जयपुर, 30 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश सीमा पर एक वाहन से 180 किलो अवैध गांजा बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें- अब ऐप से नियंत्रित होगी बारिश, कम-ज्यादा या आगे-पीछे भी कर सकेंगे
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने चित्तौड़गढ़ पुलिस के सहयोग से निम्बाहेड़ा में यह कार्रवाई की।
पढ़ें- अफगानिस्तान में खत्म हुआ दो दशक से चल रहे अमेरिकी सैन्य अभियान, लंबे युद्ध पर भी लगा पूर्ण विराम
पुलिस ने अवैध गांजा जब्त कर ट्रक चालक लाल सिंह एवं उसके साथी रतन सिंह तथा साथ चल रही कार में बैठे सतीश उर्फ मामा एवं नीरज जोशी को गिरफ्तार किया।
पढ़ें- टीकाकरण में आई तेजी, प्रदेश में आज 20 लाख लोगों को टीका लगाने का टारगेट
यह अवैध गांजा करीब 1600 किमी. दूरी से आन्ध्र प्रदेश से चित्तौड़गढ़ जिले एवं आस-पास के क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। गांजा ट्रक के केबिन के ऊपर बनी हुई रैक पर प्लास्टिक की तिरपाल से छिपाकर कर लाया जा रहा था।

Facebook



