तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, 7 की मौत
तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकराई, 7 की मौत Speeding car collided with electric pole, 7 killed
7 death from car accident
बेंगलुरू, कर्नाटक। ऑडी कार एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। देर रात कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वे सभी कार में सवार थे।
पढ़ें- अब ऐप से नियंत्रित होगी बारिश, कम-ज्यादा या आगे-पीछे भी कर सकेंगे
हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 6 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष हैं।
पढ़ें- राजस्थान, मध्यप्रदेश सीमा पर 180 किलो अवैध गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वो चकनाचूर हो गई। हादसा बेंगलुरु सिटी के कोरामंगला में हुआ।
पढ़ें- नहीं मिले आरोपी, तो परिजनों को ही दिखाने लगे खाकी का रौब, वायरल हुआ थाना प्रभारी का वीडियो
बताया जा रहा है कि एक ऑडी Q3 बहुत तेज रफ्तार में थी और इसी वजह से अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

Facebook



