PM Modi in Poland: पोलैंड में ‘मोदी-मोदी’.. 45 साल बाद पहुंचा कोई भारतीय प्रधानमंत्री तो उत्साह से भर गए भारतवंशी, PM मोदी ने की तारीफ, सुनें

Live speech of Prime Minister Modi from Poland पोलैंड में 'मोदी-मोदी'.. 45 साल बाद पहुंचा कोई भारतीय प्रधानमंत्री तो उत्साह से भर गए भारतवंशी, PM मोदी ने की तारीफ, सुनें

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 04:10 PM IST

Live speech of Prime Minister Modi from Poland

Live speech of Prime Minister Modi from Poland: वारसा: प्राइम मिनिस्टर मोदी इन दिनों पोलैंड के दौरे पर है। वे यहाँ राजयनिक बैठकों के अलावा भारतीय प्रवासियों से भेंट और उन्हें सम्बोधित कर रहे है। आज के सम्बोधन में उन्होंने भारतवंशियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है।

Jio Best Recharge Plan: जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FREE मिल रहा है 20GB एक्स्ट्रा डाटा, इतने दिनों तक नहीं कराना होगा रिचार्ज

रूस-यूक्रेन वार हम सबकी चिंता

पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में रूस-यूक्रेन संघर्षो का जिक्र करते हुये कहा कि, “जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता संभालेगा। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से भारत और EU के संबंधों को बल मिलेगा। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं”

Live speech of Prime Minister Modi from Poland उन्होंने आगे कहा, “भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं।”

भारत, अफ्रीका के लिए वाहन, कृषि, औषधि में व्यापार और निवेश की काफी संभावनाएं

जताया पोलैंड का आभार

Live speech of Prime Minister Modi from Poland भारत और पोलैंड के रिश्ते को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, “आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। 2022 में यूक्रेन संकट के दौरान फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने के लिए आपने जो उदारता दिखाई, उसे हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते हैं।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो