Home » Breaking News » LWE meeting begins under the chairmanship of Union Home Minister Amit Shah, CRPF officers including CM Sai were also present
Today News and LIVE Update/ Image Credit: IBC24
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रायपुर में हुई बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
रायपुर में बैठक हुई , Lwe के संदर्भ में वृस्तित चर्चा हुई
दिसंबर में बैठक हुई थी उसके क्या का काम हुआ, डेवलपमेंट और रिपोर्ट्स पर चर्चा हुई
गृहमंत्री को लेकर कहा,
उन्हें ईश्वरीय प्रदत शक्ति है
वो जैसे अभियान छेड़ते हैं
उन्होंने और नए अभियान शुरू करने को लेकर निर्देशित किया है
मुझे लगता है आगे और तेजी से काम होगा, प्रदेश को लाल आतंक से मुक्ति मिलेगी
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट
कुछ देर में रायपुर से होंगे रवाना
दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास थे गृहमंत्री अमित शाह
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह पहुंचे गृहमंत्री को विदाई देना
HM अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही LWE की बैठक खत्म
3 घंटे से ज्यादा देर तक चली बैठक
बैठक में नक्सलवाद खात्मे को लेकर बनी रणनीति
बैठक में CM विष्णु देव साय, HM विजय शर्मा रहे मौजूद
CRPF,BSF, ITBP के अधिकारी रहे शामिल
कांकेर-
खूंखार नक्सली लीडर प्रभाकर के 2 सहयोगी गिरफ्तार
रमेश कुमार और चिन्तु ताम्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रभाकर के साथ कई घटनाओं में शामिल रह चुके है दोनों
प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे को आश्रय देने का आरोप
प्रभाकर को इलाज के लिए शहर ले जाने का भी आरोप
रावघाट एरिया कमेटी कमांडर है प्रभाकर की पत्नी
बलौदाबाजार-
IBC की खबर का बड़ा असर
एकता एग्रो राइस मिल में चला प्रशासन का चला बुलडोजर
राइस मिल संचालक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
राइस मिल संचालक ने की थी किसान से मारपीट
किसान को बंधक बनाकर की थी बेरहमी से मारपीट
हथबंद थाना के खिलौरा गांव का मामला
जबलपुर-
VHP के 3 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने ईसाई धर्म गुरु से मारपीट मामले किया दर्ज
विरोध में VHP कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा
रांझी थाने में धरना देते हुए किया सद्बुद्धि यज्ञ
पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
रायपुर
छत्तीसगढ़ आएंगे सी डबल्यू सी मेंबर के राजू
10 और 11 अप्रैल को कांग्रेस की दो बड़ी बैठकों में होंगे शामिल
दस अप्रैल को SCST लीडरशिप संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं 11 अप्रैल को तिल्दा में आदिवासी कांग्रेस की बुनियादी संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल
संभल, उत्तर प्रदेश: रामनवमी के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर संभल SDM वंदना मिश्रा ने कहा, "शहर में हर जगह स्वच्छता सुनिश्चित की गई है...कई मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है...समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं..."
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज दिल्ली के लिए बहुत ऐतिहासिक दन है। यह काम 2018 में हो जाना चाहिए था लेकिन उस समय दिल्ली में जो सरकार थी, उसने दिल्ली के लोगों को इससे वंचित रखा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन में आज दिल्ली के लोगों को बहुप्रतीक्षित आयुष्मान योजना मिलने जा रही है। 10 अप्रैल से इसके कार्ड का वितरण हो जाएगा..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज दिल्ली के लिए बहुत ऐतिहासिक दन है। यह काम 2018 में हो जाना चाहिए था लेकिन उस समय दिल्ली में जो सरकार थी, उसने दिल्ली के लोगों को इससे वंचित रखा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन… pic.twitter.com/h7wlUQ78nw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
ग्वालियर
बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह का अजीबो गरीब बयान
डॉग बाइट के मामले में बोले....
डॉग को पकड़ने का अभियान ननि चला रही है,
लेकिन मॉर्निंग वॉक पर जाएं तो हाथ में कुछ लेकर निकले,
अकेला पाकर कुत्ते हमला कर देते है,
मॉर्निंग वॉक करने वाले छड़ी लेकर साथ जाएं- भारत सिंह कुशवाह
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर अब वो सिटी नहीं है जो कभी अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था, माफियगिरी के लिए जाना जाता था...आज विकास और विरासत के अद्भुत समागम को आगे बढ़ाने वाले, शिक्षा और स्वास्थ्य के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो रहे गोरखपुर के रूप में आज यह शहर अपनी पहचान बना रहा है..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर अब वो सिटी नहीं है जो कभी अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था, माफियगिरी के लिए जाना जाता था...आज विकास और विरासत के अद्भुत समागम को आगे बढ़ाने वाले, शिक्षा और स्वास्थ्य के एक प्रमुख केंद्र के रूप में… pic.twitter.com/eV9cKV7XKW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, जो कुछ लोगों के अहंकार के कारण रुकी हुई थी। अब दिल्ली में वह योजना लागू हुई है... मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।"
#WATCH | दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, जो कुछ लोगों के अहंकार के कारण रुकी हुई थी। अब दिल्ली में वह योजना लागू हुई है... मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को इसका लाभ… pic.twitter.com/NmPYGR3j7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
ग्वालियर
शिवपुरी में 4 साल के मासूम को स्ट्रीट डॉग ने नोंचा,
कान, आंख, गाल और सिर पर हुए गहरे घाव,
गंभीर हालत में किया गया ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रैफर,
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भर्ती मासूम का किया गया ऑपरेशन,
दो घंटे के ऑपरेशन में बमुश्किल लगाए जा सके 95 टांके,
मासूम के चेहरे पर थे लगभग 10 सेंटीमीटर गहरे घाव,
ऑपरेशन के बाद मासूम की आंख की स्थिति नहीं है स्पष्ट,
मासूम की हालत में सुधार के बाद बुलाया जायेगा आंख और कान के विशेषज्ञ डॉक्टर को,
मासूम बंसल चिराड़ के पिता शुभेंद्र और चाचा देशराज हैं पेशे से मजदूर,
मासूम बंसल जब घर के बाहर बाखर (पोर्च) में खेल रहा था,
तभी किया था स्ट्रीट डॉग ने हमला
ग्वालियर
ITM हॉस्पिटल के पीआरओ के अपहरण का खुलासा,
चोर गैंग का सदस्य निकला युवक,
मोबाइल टॉवर की चिप चोरी में झांसी पुलिस ले गई साथ,
भाई ने ग्वालियर की झांसी रोड़ पुलिस को बताई थी अपहरण की कहानी,
आईटीएम अस्पताल में पीआरओ था दिनेश यादव।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में कहा, "यह कोई बीमा योजना नहीं है, यह एक आश्वासन योजना है... जब मैं कहता हूं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है जिसे सितंबर 2018 में लागू किया गया था, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि इसमें लगभग 10 करोड़ परिवार थे... इसके तहत गरीब लोगों को कवर किया गया... प्रधानमंत्री ने इसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज दिया।"
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में कहा, "यह कोई बीमा योजना नहीं है, यह एक आश्वासन योजना है... जब मैं कहता हूं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है जिसे… pic.twitter.com/D0PGKOhDDX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
अंबिकापुर: युवक के आत्महत्या का मामला
प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का को किया निलंबित
नवंबर 2024 में युवक ने की थी खुदकुशी
पुलिस पूछताछ के बाद किया था सुसाइड
प्रधान आरक्षक पर लगा था पैसा मांगने का आरोप
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
लखनपुर थाना में पदस्थ था प्रधान आरक्षक
रायपुर....
पंडरी स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में हुई 30 लाख रुपये की चोरी का हुआ खुलासा....
चार शातिर चोर गिरफ्तार...
तीन आरोपी रायपुर और एक राजनांदगांव का निवासी...
शोरूम के पास ही दुकान में काम करने वाला युवक ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड....
अपने साथियों के साथ महीने भर रेकी करने के बाद एक साथी को बुर्का पहनाकर ग्राहक के रूप में भेजा...
शातिर आरोपी शोरूम के वाशरूम में जाकर छिपा...
शोरूम के बंद होने के बाद 30 लाख रुपए नगदी से भरा बैग लेकर पतली रस्सी से उतरकर हुआ फरार...
पुलिस जल्द करेगी पूरी चोरी की वारदात का खुलासा....
सिविल लाइन थाने में दर्ज है चोरी की FIR....
दंतेवाड़ा-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जवानों से कर रहे हैं मुलाकात
बस्तर संभाग के चयनित 250 सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात
DRG ट्रेनिंग सेंटर में जवानों से मुलाकात कर रहे शाह
40 जवानों के साथ करेंगे भोजन
ब्रेक,
रायपुर- वक्फ संसोधन बिल पर भड़काउ तकरीर का मामला
बिलासपुर के इमाम सैय्यद जहीर को वक्फ बोर्ड ने भेजा नोटिस
तालापारा हुसैनी मस्जिद में भड़काउ तकरीर की मिली थी शिकायत
संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दर्ज हो सके है दंगे भड़काने का मामला
छग वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी
मनाही के बाद भी मस्जिद में भड़काउ तकरीर क्यों की: डॉ. सलीम राज
मस्जिदें धार्मिक स्थल, राजनीति अड्डा नहीं : डॉ. सलीम राज
पहले से ही ऐसी तकरीर नहीं करने के दिए गए थे निर्देश
इमाम ने देश की सरकार, पीएम के खिलाफ भड़काउ बयान दिए
दंतेवाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
बस्तर के लोगों की सुरक्षा बीजेपी की सरकार करेगी
बस्तर के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं
गांव गांव को नक्सली मुक्त बनाने का अभियान चले
1 करोड रुपए मिलेगा हर हर नक़्सल मुक्त गांव
अमित शाह पंडुम बिग ब्रेकिंग
- बस्तर अब भय नहीं भविष्य का पर्याय बनेगा
- मैं पहले आता था कांग्रेस के मुख्यमंत्री रोक देते थे, खतरा है
- अब मैं यहां तक आ रहा हूं, अब गोलियां नहीं मशीने चल रही हैं
दंतेवाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
किसी की हत्या से किसी को खुशी नहीं मिलती
नक्सलियों को हथियार डालने चाहिए
छत्तीसगढ़ सरकार सभी को आत्मसमर्पण योजना का लाभ देगी
हर नक्सली मुक्त गांव को एक करोड रुपए मिलेगा
अमित शाह पंडुम बिग ब्रेकिंग
* विष्णुदेव साय और विजय शर्मा ने किया है ऐलान
- जो गांव नक्सली को सरेंडर कराएगा, उसे एक करोड़ रुपए मिलेंगे
- नक्सलियों से निवेदन है हथियार डाल दो, स्वागत है
- हथियार लेकर विकास का रास्ता मत रोकिए
Today News and LIVE Update 5 April: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद (LWE) पर समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, CRPF, BSF, ITBP के अधिकारी मौजूद हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) और नक्सल मोर्चे के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए।
मंत्री शाह का बस्तर दौरा: देश के गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। इसके बाद वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और माई दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। CM साय और डिप्टी CM ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया। साथ ही ध्रुवा जनजाति के प्रसिद्ध सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि गांव गांव में बस्तर पंडुम शुरू हुआ। ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक चला। अब संभाग स्तरीय कार्यक्रम है। जिसका समापन है। बस्तर में शांति के लिए, विकास के लिए संस्कृति के संवर्धन के लिए काम चल रहा है। अमित शाह की उपस्थिति में समापन है। मैं बस्तर में मां दंतेश्वरी की धरा पर उनका स्वागत करता हूं। शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन कार्ली से लेकर मंदिर और सभा स्थल समेत आस-पास के इलाके में करीब 2 से 3 हजार जवानों को तैनात किया गया है। डॉग स्क्वायड की टीम भी सर्च कर रही है। वहीं बाहर से आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से लेकर, बाहर सड़क तक करीब 150 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। हर एक मूवमेंट की निगरानी रखी जा रही है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोलंबो में स्वतंत्रता चौक पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
(सोर्स – ANI/DD) pic.twitter.com/6BHYMbaCAm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
पीएम मोदी का श्रीलंका दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को कोलंबो पहुंचे। यहां पीएम मोदी श्रीलंका के साथ समग्र द्विपक्षीय विशेषकर ऊर्जा, व्यापार, संपर्क, डिजिटलीकरण और रक्षा के क्षेत्रों में रिश्तों को मजबूती देंगे। कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी के श्रीलंका दौरे पर सात समझौतों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रायपुर में हुई बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान
रायपुर में बैठक हुई , Lwe के संदर्भ में वृस्तित चर्चा हुई
दिसंबर में बैठक हुई थी उसके क्या का काम हुआ, डेवलपमेंट और रिपोर्ट्स पर चर्चा हुई
गृहमंत्री को लेकर कहा,
उन्हें ईश्वरीय प्रदत शक्ति है
वो जैसे अभियान छेड़ते हैं
उन्होंने और नए अभियान शुरू करने को लेकर निर्देशित किया है
मुझे लगता है आगे और तेजी से काम होगा, प्रदेश को लाल आतंक से मुक्ति मिलेगी
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर एयरपोर्ट
कुछ देर में रायपुर से होंगे रवाना
दो दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास थे गृहमंत्री अमित शाह
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह पहुंचे गृहमंत्री को विदाई देना
HM अमित शाह की अध्यक्षता में चल रही LWE की बैठक खत्म
3 घंटे से ज्यादा देर तक चली बैठक
बैठक में नक्सलवाद खात्मे को लेकर बनी रणनीति
बैठक में CM विष्णु देव साय, HM विजय शर्मा रहे मौजूद
CRPF,BSF, ITBP के अधिकारी रहे शामिल
कांकेर-
खूंखार नक्सली लीडर प्रभाकर के 2 सहयोगी गिरफ्तार
रमेश कुमार और चिन्तु ताम्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रभाकर के साथ कई घटनाओं में शामिल रह चुके है दोनों
प्रभाकर की पत्नी राजे कांगे को आश्रय देने का आरोप
प्रभाकर को इलाज के लिए शहर ले जाने का भी आरोप
रावघाट एरिया कमेटी कमांडर है प्रभाकर की पत्नी
बलौदाबाजार-
IBC की खबर का बड़ा असर
एकता एग्रो राइस मिल में चला प्रशासन का चला बुलडोजर
राइस मिल संचालक अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
राइस मिल संचालक ने की थी किसान से मारपीट
किसान को बंधक बनाकर की थी बेरहमी से मारपीट
हथबंद थाना के खिलौरा गांव का मामला
जबलपुर-
VHP के 3 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने ईसाई धर्म गुरु से मारपीट मामले किया दर्ज
विरोध में VHP कार्यकर्ताओं का जोरदार हंगामा
रांझी थाने में धरना देते हुए किया सद्बुद्धि यज्ञ
पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
रायपुर
छत्तीसगढ़ आएंगे सी डबल्यू सी मेंबर के राजू
10 और 11 अप्रैल को कांग्रेस की दो बड़ी बैठकों में होंगे शामिल
दस अप्रैल को SCST लीडरशिप संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं 11 अप्रैल को तिल्दा में आदिवासी कांग्रेस की बुनियादी संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल
संभल, उत्तर प्रदेश: रामनवमी के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर संभल SDM वंदना मिश्रा ने कहा, "शहर में हर जगह स्वच्छता सुनिश्चित की गई है...कई मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है...समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं..."
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज दिल्ली के लिए बहुत ऐतिहासिक दन है। यह काम 2018 में हो जाना चाहिए था लेकिन उस समय दिल्ली में जो सरकार थी, उसने दिल्ली के लोगों को इससे वंचित रखा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन में आज दिल्ली के लोगों को बहुप्रतीक्षित आयुष्मान योजना मिलने जा रही है। 10 अप्रैल से इसके कार्ड का वितरण हो जाएगा..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "आज दिल्ली के लिए बहुत ऐतिहासिक दन है। यह काम 2018 में हो जाना चाहिए था लेकिन उस समय दिल्ली में जो सरकार थी, उसने दिल्ली के लोगों को इससे वंचित रखा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन… pic.twitter.com/h7wlUQ78nw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
ग्वालियर
बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह का अजीबो गरीब बयान
डॉग बाइट के मामले में बोले....
डॉग को पकड़ने का अभियान ननि चला रही है,
लेकिन मॉर्निंग वॉक पर जाएं तो हाथ में कुछ लेकर निकले,
अकेला पाकर कुत्ते हमला कर देते है,
मॉर्निंग वॉक करने वाले छड़ी लेकर साथ जाएं- भारत सिंह कुशवाह
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर अब वो सिटी नहीं है जो कभी अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था, माफियगिरी के लिए जाना जाता था...आज विकास और विरासत के अद्भुत समागम को आगे बढ़ाने वाले, शिक्षा और स्वास्थ्य के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो रहे गोरखपुर के रूप में आज यह शहर अपनी पहचान बना रहा है..."
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "गोरखपुर अब वो सिटी नहीं है जो कभी अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था, माफियगिरी के लिए जाना जाता था...आज विकास और विरासत के अद्भुत समागम को आगे बढ़ाने वाले, शिक्षा और स्वास्थ्य के एक प्रमुख केंद्र के रूप में… pic.twitter.com/eV9cKV7XKW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, जो कुछ लोगों के अहंकार के कारण रुकी हुई थी। अब दिल्ली में वह योजना लागू हुई है... मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।"
#WATCH | दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना, जो कुछ लोगों के अहंकार के कारण रुकी हुई थी। अब दिल्ली में वह योजना लागू हुई है... मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में दिल्ली के लोगों को इसका लाभ… pic.twitter.com/NmPYGR3j7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
ग्वालियर
शिवपुरी में 4 साल के मासूम को स्ट्रीट डॉग ने नोंचा,
कान, आंख, गाल और सिर पर हुए गहरे घाव,
गंभीर हालत में किया गया ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रैफर,
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भर्ती मासूम का किया गया ऑपरेशन,
दो घंटे के ऑपरेशन में बमुश्किल लगाए जा सके 95 टांके,
मासूम के चेहरे पर थे लगभग 10 सेंटीमीटर गहरे घाव,
ऑपरेशन के बाद मासूम की आंख की स्थिति नहीं है स्पष्ट,
मासूम की हालत में सुधार के बाद बुलाया जायेगा आंख और कान के विशेषज्ञ डॉक्टर को,
मासूम बंसल चिराड़ के पिता शुभेंद्र और चाचा देशराज हैं पेशे से मजदूर,
मासूम बंसल जब घर के बाहर बाखर (पोर्च) में खेल रहा था,
तभी किया था स्ट्रीट डॉग ने हमला
ग्वालियर
ITM हॉस्पिटल के पीआरओ के अपहरण का खुलासा,
चोर गैंग का सदस्य निकला युवक,
मोबाइल टॉवर की चिप चोरी में झांसी पुलिस ले गई साथ,
भाई ने ग्वालियर की झांसी रोड़ पुलिस को बताई थी अपहरण की कहानी,
आईटीएम अस्पताल में पीआरओ था दिनेश यादव।
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में कहा, "यह कोई बीमा योजना नहीं है, यह एक आश्वासन योजना है... जब मैं कहता हूं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है जिसे सितंबर 2018 में लागू किया गया था, तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि इसमें लगभग 10 करोड़ परिवार थे... इसके तहत गरीब लोगों को कवर किया गया... प्रधानमंत्री ने इसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज दिया।"
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में कहा, "यह कोई बीमा योजना नहीं है, यह एक आश्वासन योजना है... जब मैं कहता हूं कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम है जिसे… pic.twitter.com/D0PGKOhDDX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025
अंबिकापुर: युवक के आत्महत्या का मामला
प्रधान आरक्षक पन्ना एक्का को किया निलंबित
नवंबर 2024 में युवक ने की थी खुदकुशी
पुलिस पूछताछ के बाद किया था सुसाइड
प्रधान आरक्षक पर लगा था पैसा मांगने का आरोप
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
लखनपुर थाना में पदस्थ था प्रधान आरक्षक
रायपुर....
पंडरी स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में हुई 30 लाख रुपये की चोरी का हुआ खुलासा....
चार शातिर चोर गिरफ्तार...
तीन आरोपी रायपुर और एक राजनांदगांव का निवासी...
शोरूम के पास ही दुकान में काम करने वाला युवक ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड....
अपने साथियों के साथ महीने भर रेकी करने के बाद एक साथी को बुर्का पहनाकर ग्राहक के रूप में भेजा...
शातिर आरोपी शोरूम के वाशरूम में जाकर छिपा...
शोरूम के बंद होने के बाद 30 लाख रुपए नगदी से भरा बैग लेकर पतली रस्सी से उतरकर हुआ फरार...
पुलिस जल्द करेगी पूरी चोरी की वारदात का खुलासा....
सिविल लाइन थाने में दर्ज है चोरी की FIR....
दंतेवाड़ा-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जवानों से कर रहे हैं मुलाकात
बस्तर संभाग के चयनित 250 सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात
DRG ट्रेनिंग सेंटर में जवानों से मुलाकात कर रहे शाह
40 जवानों के साथ करेंगे भोजन
ब्रेक,
रायपुर- वक्फ संसोधन बिल पर भड़काउ तकरीर का मामला
बिलासपुर के इमाम सैय्यद जहीर को वक्फ बोर्ड ने भेजा नोटिस
तालापारा हुसैनी मस्जिद में भड़काउ तकरीर की मिली थी शिकायत
संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दर्ज हो सके है दंगे भड़काने का मामला
छग वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी
मनाही के बाद भी मस्जिद में भड़काउ तकरीर क्यों की: डॉ. सलीम राज
मस्जिदें धार्मिक स्थल, राजनीति अड्डा नहीं : डॉ. सलीम राज
पहले से ही ऐसी तकरीर नहीं करने के दिए गए थे निर्देश
इमाम ने देश की सरकार, पीएम के खिलाफ भड़काउ बयान दिए
दंतेवाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
बस्तर के लोगों की सुरक्षा बीजेपी की सरकार करेगी
बस्तर के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं
गांव गांव को नक्सली मुक्त बनाने का अभियान चले
1 करोड रुपए मिलेगा हर हर नक़्सल मुक्त गांव
अमित शाह पंडुम बिग ब्रेकिंग
- बस्तर अब भय नहीं भविष्य का पर्याय बनेगा
- मैं पहले आता था कांग्रेस के मुख्यमंत्री रोक देते थे, खतरा है
- अब मैं यहां तक आ रहा हूं, अब गोलियां नहीं मशीने चल रही हैं
दंतेवाड़ा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन
किसी की हत्या से किसी को खुशी नहीं मिलती
नक्सलियों को हथियार डालने चाहिए
छत्तीसगढ़ सरकार सभी को आत्मसमर्पण योजना का लाभ देगी
हर नक्सली मुक्त गांव को एक करोड रुपए मिलेगा
अमित शाह पंडुम बिग ब्रेकिंग
* विष्णुदेव साय और विजय शर्मा ने किया है ऐलान
- जो गांव नक्सली को सरेंडर कराएगा, उसे एक करोड़ रुपए मिलेंगे
- नक्सलियों से निवेदन है हथियार डाल दो, स्वागत है
- हथियार लेकर विकास का रास्ता मत रोकिए