Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कोंटा से मंत्री लखमा, धमतरी से गुरूमुख सिंह होरा ने पेश की दावेदारी, रायगढ़ में भी टिकट के लिए दावेदारों की फौज

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव का खुमार भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों पर चढ़ गया है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे दावेदारों की धड़कने भी तेज होने लगी हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दावेदारों से ब्लॉक अध्यक्षों के पास आदेवन फार्म जमा करने की तारीख 22 अगस्त तक तय की है।

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: कोंटा से मंत्री लखमा, धमतरी से गुरूमुख सिंह होरा ने पेश की दावेदारी, रायगढ़ में भी टिकट के लिए दावेदारों की फौज
Modified Date: August 22, 2023 / 05:18 pm IST
Published Date: August 22, 2023 5:16 pm IST

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: धमतरी/रायगढ़/सुकमा। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने भी अपनी दावेदारी पेश की है, उन्होंने कोंटा विधानसभा सीट के लिए दावेदारी पेश की है। वे कोंटा विधानसभा से 6वीं बार कांग्रेस से टिकट के लिए दावा किया है। अभी तक कोंटा विधानसभा से कांग्रेस के लिए कवासी लखमा अकेले दावेदार हैं।

छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव का खुमार भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों पर चढ़ गया है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे दावेदारों की धड़कने भी तेज होने लगी हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दावेदारों से ब्लॉक अध्यक्षों के पास आदेवन फार्म जमा करने की तारीख 22 अगस्त तक तय की है। इसी कड़ी में आज धमतरी विधानसभा में दिग्गज कांग्रेस नेता समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए अब तक दावा पेश करते हुए अपनी दावेदारी फार्म जमा कर चुके हैं।

बता दे कि धमतरी विधानसभा से कांग्रेस के दिग्गज और दो बार के विधायक गुरूमुख सिंह होरा, नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस नेता पंकज महावर, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, दिव्यांगजन सहलकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर और कांग्रेस नेता आनंद पवार ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है।

 ⁠

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 रायगढ़ विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस का विधायक काबिज होने के बाद भी दावेदारों का तांता लगा हुआ है। इस सीट पर अब तक 20 से अधिक दावेदार दावेदारी कर चुके हैं। दावेदारों में सभापति जयंत ठेठवार, अनिल अग्रवाल, जेठूराम मनहर, संतोष राय, शंकरलाल अग्रवाल, डा राजू अग्रवाल, अरुण गुप्ता, हरेराम तिवारी, बलबीर शर्मा, अशरफ खान जैसे नाम शामिल हैं।

read more: GADAR 2 SUCCESS: गदर 2 की सक्सेस से गदगद हुए ये हॉलीवुड स्टार्स, डायरेक्टर को हैंड रिटन नोट भेजकर कह दी बड़ी बात

खास बात ये है कि कुछ दिनों पहले तक कांग्रेस भाजपा में अधिक दावेदार होने पर तंज कस रही थी। अब जबकि कांग्रेस में खुद दावेदार बढने लगे हैं भाजपा चुटकी ले रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस खेमे में टिकट को लेकर जिस तरह से खींचतान मची हुई है उससे पार्टी में जूतमपैजार होना तय है। खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही अपने विधायक से संतुष्ट नहीं है जिसके चलते टिकट के लिए दावेदार लगातार बढ रहे हैं।

इधर खुद दावेदार भी दबी जुबां से ये कह रहे हैं कि कांग्रेस को इस बात का मनन करने की जरुरत है कि स्थानीय विधायक होने के बाद भी कांग्रेस में इतनी अधिक संख्या में दावेदार क्यों आ रहे हैं। जिला भाजपा उपाध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि भाजपा ने रायगढ़ को लेकर पहले ही ये कह दिया था कि रायगढ़ विधायक की निष्कृयता के बदौलत वे चुनाव जीतेंगे, अब खुद कांग्रेस में 20 से अधिक दावेदारों ने दावेदारी कर ये कहा है कि प्रकाश नायक निष्कृय हैं इसलिए उनको टिकट दी जानी चाहिए। कुल मिलाकर स्थिति ये है कि कांग्रेस में अंधरुनी घमासान मचा है और भाजपा उत्साहित है।

read more:  Seema Haider Update : सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी को भेजी राखी, वीडियो जारी कर इन नेताओं को बताया अपना भाई

इधऱ मामले में कांग्रेस संगठन इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है लिहाजा कांग्रेस कार्यकर्ताओँ को लगता है कि उन्हें टिकट मिलेगी तो जीत अवश्य मिलेगी ऐसे में टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ी है। सभी दावेदारों ने ये भी संकल्प लिया है कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलती है तो वे मिलकर कांग्रेस के लिए काम करेंगे। भाजपा को तंज कसने के पहले खुद के गिरेबां में झांकने की जरुरत है कि किस तरह पार्टी टुकडों में बंटी हुई है।

read more: Mia Khalifa Sexy Video: मियां खलीफा ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, देखकर मचल उठेगा आपका भी मन

इधर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भी कांग्रेस से दावेदार सामने आ रहे हैं, जिन्होंने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को अपना आवेदन दिया है। दावेदारों में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक डाक्टर विनय जायसवाल ने भी अपनी दावेदारी की है । उनका कहना है कि अच्छी बात है ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के पास आवेदन आ रहे हैं टिकट किसको मिलेगी यह पार्टी को तय करना है।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से जितने भी दावेदार हैं वे 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों के पास आवेदन जमा करेंगे। जिसके बाद ब्लाक अध्यक्ष दावेदारों से मिले आवेदन को जिलाध्यक्ष को सौपेंगे। जिसे जिलाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास भेजेंगे। जिस पर मंथन के बाद और जिसका पलड़ा ज्यादा भारी होगा उसे ही आलाकमान अपना प्रत्याशी बनायेगी।

read more: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफलता के लिए की जा रही विशेष पूजा-अर्चना, प्राचीन सिद्धनाथ महादेव मंदिर किए गए खास इंतजाम

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com